ऐसा बहुत बार होता है कि हमें अपना घर छोड़कर 5 या 10 दिनों के लिए बाहर जाना पड़ता है। इस बीच अगर हमने अपने होम गार्डन में पौधों को लगाया है, तो वे सिंचाई ना होने के कारण सुख जाते हैं। अगर आप चाहते हैं कि आपके ना होने पर पौधे ना सुखें तो ऐमज़ॉन की फेस्टिव सेल से आप सेल्फ वॉटर किट खरीद सकते हैं।
ऐमज़ॉन के डिस्काउंट सेल में ले सकते हैं समान
आप सेल्फ वॉटरिंग स्पाइक (Self watering) का उपगोग कर पौधों के सिंचाई की व्यवस्था कर सकते हैं। अगर आप वैकेशन पर गयें हैं तो इस सेल्फ वॉटरिंग स्पाइक को लगा दें तो पौधों को हमेशा पानी मिलता रहेगा। इसके अतिरिक्त आप अपने होम गार्डन के लिए आवश्यक सामग्रियों को एमेज़ॉन (Amazon) से ले सकते हैं। ये सारी चीज़ें डिस्काउंट पर मिल रही है।
सेल्फ वॉटरिंग स्पाइक्स की कीमत 357 रुपए
वैसे तो सेल्फ वॉटरिंग स्पाइस का मूल्य 999 रुपए है लेकिन फेस्टिव सीजन में डिस्काउंट पर ये आपको 357 रुपए में मिलेगा। जब आप अपने घर के बाहर जा रहें हैं तो इसे अपने पौधों के ऊपर लगा दें। इसके माध्यम से पौधों को सिंचाई के तौर पर थोड़ा-थोड़ा पानी मिलता रहेगा जिससे वह हर-भरे रहेंगे।
वॉटरिंग कैन की कीमत मात्र 349 रुपए
पौधों की सिंचाई के लिए मग एवं बाल्टी का उपयोग अनिवार्य है। आप अपने गार्डन के लिए वॉटरिंग कैन (Watering Can) मात्र 349 रुपए में ले सकते है।
यह देखने में बहुत ही सुंदर है और इसका कलर ग्रीन है। पौधों की सिंचाई के लिए आप इसे बेझिझक ले सकते हैं और गार्डन की शोभा भी बढ़ा सकते हैं।
ग्लब्स की कीमत मात्र 150 रुपए
ज़ाहिर सी बात है अगर आप गार्डनरिंग कर रहीं हैं तो हांथों में धूल-मिट्टी का लगना अनिवार्य है। इससे बचाव के लिए आवश्यक है ग्लब्स। ऐमज़ॉन (Amazone) पर ये भी उचित मूल्य में उपलब्ध है। Scotch-brite Rubber Heavy Duty Gloves काफी ड्युरेबल है और यह मात्र 150 रुपए में मिल रहा है। ये ग्लब्स हर साइज़ में उपलब्ध है।
है टूल कीट भी उपलब्ध
वही होम गार्डन के लिए बेसिक 5 सामग्रियो की तूल किट भी ऐमज़ॉन (Amazone) पर उपलब्ध है। वैसे तो इसका मूल्य 500 के करीब है लेकिन फेस्टिव डिस्काउंट के तौर पर यह मात्र 284 रुपए में मिल रहा है। इस किट में आपको वीडर, कल्टीवेटर, हैंड फ्रॉक और ट्रॉवेल शामिल है। जिसका उपयोग पौधों को लगाने के दौरान करते हैं।
है 2 रंगों में उपलब्ध
अगर आप इससे थोड़ा और ठीक होम गार्डन टूल किट लेना चाहें तो वो भी यहां उपलब्ध है। इस टूल किट की कीमत 420 रुपए है इस कीट में 7 समान कल्टीवेटर, हैंड फ्रॉक, वीडर, ट्रॉवेल, कटर ओर ग्लव्स शामिल है। ये दो रंगों में उपलब्ध है।
विस्तृत जानकारी के लिए आप ऐमज़ॉन की वेबसाइट पर जा सकते हैं। ये सारी जानकारियां वही से एकत्रित की गईं हैं। अगर आपको कुछ मिस्टेक लगे तो आप वहां कम्प्लेन भी कर सकते हैं। हलांकि ई-कॉमर्स में चीज़ों का मूल्य बढ़ता-घटता रहता है।