डिमॉनेटाइजेशन के बाद भारत में डिजिटल पेमेंट के क्षेत्र में एक बड़ी क्रान्ति आई है। वर्तमान में बड़े पैमाने पर Phone Pay, Google Pay और पेटीएम आदि जैसे प्लेटफॉर्म पर UPI के मदद से लेन-देन किया जा रहा है। या यूं कहें कि UPI डिजिटल पेमेंटिंग सिस्टम में एक बड़ा बदलाव लाया है। हालांकि, यह भी एक सच है कि ऑनलाइन ट्रांजेक्शन तभी सम्भव है जब आपके पास स्मार्ट्फोन हो और उसमें इंटरनेट हो। लेकिन एक कड़वा सच यह है कि 130 करोड़ की आबादी वाले भारत में आज भी अनेकों लोग स्मार्ट्फ़ोन के बजाय फीचर फोन का इस्तेमाल करते हैं। इससे वे ऑनलाइन ट्रांजेक्शन और UPI समेत कई सुविधाओं से वंचित रहते हैं।
इसी बात को ध्यान मे रखते हुए सरकार ने फीचर फोन इस्तेमाल करने वाली आबादी को UPI सुविधा का लाभ उठाने का ऑप्शन देने का निर्णय लिया है, ताकि वे भी ऑनलाइन पेमेंट (Online Payment) के माध्यम से अपनी जीवन को आसान बना सके। इसके लिए RBI ने न्यू सर्विस (Upi123pay) लॉन्च की है, ऐसे में आइए जानते हैं इसके बारे में विस्तृत जानकारी।
RBI ने लॉन्च किया New UPI सर्विस (Reserve Bank of India to lunch new UPI123PAY service)
हमारे देश में अनेकों लोग ऑनलाइन पेमेंट करके UPI सर्विस का लाभ उठाते हैं लेकिन ग्रामीण क्षेत्रों में वैसे लोग जो फीचर फोन का इस्तेमाल करते हैं, यूपीआई सर्विस का लाभ नहीं उठा पाते हैं। ऐसे में RBI ने नई यूपीआई सर्विस लॉन्च की है जिसे “UPI123Pay” नाम दिया गया है। इसका इस्तेमाल बिना इंटनेट के भी किया जा सकता है। साथ ही “डीजीसाथी” (DigiSaathi) नामक 24 घंटे हेल्पलाइन सेवा की सुविधा जारी की गई है, ताकि ग्राहकों को सहुलियत हो सके।
Launch event and inaugural address by RBI Governor-UPI for feature phones & 24*7 helpline https://t.co/lziWBh0BzR
— ReserveBankOfIndia (@RBI) March 8, 2022
लगभग 40 करोड़ लोगों को मिलेगा लाभ
बता दें कि आरबीआई द्वारा लांच की गई इस नई सर्विस से भारत की लगभग 40 करोड़ आबादी को लाभ मिलेगा, जो आधुनिकीकरण के इस युग में भी फीचर फ़ोन का इस्तेमाल करते हैं। UPI सर्विस लॉन्च होने से देश की एक बड़ी आबादी यूपीआई से जुड़ सकेगी और उसका लाभ उठा सकेगी।
यह भी पढ़ें :- इस तरह घर बैठे मिलेगा KCC कार्ड, किसानों के लिए बेहद काम की बात जान लीजिए
फीचर फोन धारक भी अब कर सकेंगे ऑनलाइन पेमेंट
जानकारी के लिए बता दें कि रिजर्व बैंक ऑफ़ इंडिया ने फीचर फोन के लिए इस सर्विस को दिसंबर 2021 में लॉन्च करने का फैसला लिया था, जिसे मार्च 2022 में लॉन्च किया गया है। अभी तक 2016 में शुरु हुई यूपीआई पेमेंट सर्विस का प्रयोग सिर्फ स्मार्ट्फ़ोन्स धारक ही कर सकते थे, लेकिन अब फीचर फोन धारक (Feature Phone Users) को भी नई सर्विस को इस्तेमाल करने का मौका मिलेगा। इससे उन्हें हमेशा अपने साथ कैश लेकर घूमने की जरुरत नहीं पड़ेगी। इस नई यूपीआई सर्विस (Upi123pay) की मदद से स्कैन एंड पे अर्थात कोड स्कैनिंग के विकल्प को छोड़कर बाकी किसी भी प्रकार का ऑनलाइन पेमेंट किया जा सकता है।
Watch out for the launch of UPI for feature phones – UPI123Pay and 24*7 helpline for digital payments – DigiSaathi by RBI Governor @DasShaktikanta at 12 noon on March 08, 2022
— ReserveBankOfIndia (@RBI) March 8, 2022
YouTube: https://t.co/lb5mhivRfd#rbitoday #rbigovernor #DPAW #UPI #digisaathi @UPI_NPCI
ऐसे करें Upi123pay को इस्तेमाल (How to use Upi123pay Service)
इस सर्विस का लाभ उठाने के लिए फीचर फोन धारकों को अपने मोबाइल नम्बर को अपने अकाउंट से लिंक होना चाहिए। यदि किसी का मोबाइल नम्बर खाता से लिंक नहीं है तो इस सर्विस का लाभ उठाने के लिए सबसे पहले अपने नम्बर को अकाउंट से लिंक जरुर कराएं। अब फीचर फोन धारक को 08045163666 नम्बर पर कॉल करना होगा, जहां कम्प्यूटर वॉइस के माध्यम से ग्राहक को इस नई सर्विस (Upi123pay) के बारे में जानकारी दी जाएगी। उसके बाद ग्राहकों को ट्रांजेक्शन मोड को चयन करने का विकल्प दिया जाएगा, जिसके माध्यम से उन्हें अपना UPI पिन जेनरेट करना होगा। इस UPI पिन के जरिये वे यूपीआई पेमेंट कर सकेंगे।
RBI द्वारा लॉन्च की गई इस UPI123PAY सर्विस के जरिए ग्रामीण क्षेत्रों के लोगों को अधिक लाभ पहुन्चेगा, जिन्हें पैसों से सम्बंधित कार्यों के लिए एक जगह से दूसरे जगह या शहरों की ओर जाना पड़ता है।
सकारात्मक कहानियों को Youtube पर देखने के लिए हमारे चैनल को यहाँ सब्सक्राइब करें।