किसी भी उपलब्धि के लिए उम्र या तजुर्बे की आवश्यकता नहीं होती बल्कि परिश्रम एवं स्वयं पर विश्वास से हम बड़ी से बड़ी सफलता अपने नाम कर सकते हैं। आज के समय में छोटे छोटे बच्चे भी इस बात को सही साबित कर रहें हैं। हम पहले भी ऐसे टैलेंटेड बच्चों की कहानी से आपको रूबरू करा चुके हैं। आज की हमारी कहानी भी एक ऐसे हीं छोटे बच्चे की है।
आम तौर पर 7 साल के बच्चे को अपनी पढ़ाई और खेल-कूद से मतलब होता है लेकिन 7 वर्षीय वेंकट रमन पटनायक जो तीसरी कक्षा का विद्यार्थी है, उसने Microsoft टेक्नोलॉजी एसोसिएट परीक्षा पास कर ली है।
7 वर्षीय वेंकट रमन
7 वर्षीय वेंकट रमन पटनायक (Venkat Raman Patnayak) उड़िसा (Odisha) के बलांगीर से नाता रखतें हैं। इस छोटे से बच्चे ने Javascript, Python, HTML (Hypertext Markup Language) ,CSS (Cascading Style Sheets) एंड डाटाबेस एडमिनिस्ट्रेशन के लिए MTA (Microsoft Technology Associate) का एग्ज़ाम क्रैक किया है।
हैं कठिन एग्ज़ाम
Microsoft टेक्नोलॉजी एसोसिएट परीक्षा को बहुत कठिन माना जाता है। इसे पास कर लोग टेक्नोलॉजी के क्षेत्र में अपना भविष्य बनाने की ख़्वाहिश रखतें हैं। इनके शिक्षक ने यह जानकारी दी कि वेंकट मार्च 19 में व्हाईटहैट जूनियर क्लास में शामिल हुए। इन्होने लगभग 160 कक्षाओं में हिस्सा लिया है।
वाकई जिस तरह इस 7 वर्षीय बच्चे ने अपने मेहनत के दम पर MTA जैसे परीक्षा में सफलता प्राप्त की है, वह सराहनीय है। वेंकट अपने टैलेंट से इस कठिन परीक्षा को पास कर दूसरे बच्चों के लिए मिसाल बन गए हैं। The Logically वेंकट को ढेरों बधाई देता है तथा उनके उज्जवल भविष्य की कामना करता है।