Wednesday, December 13, 2023

एक डिलीवरी ब्वॉय जिसने लोगों के घरों में खाना पहुंचाते हुए Coding सीखी, और Software Engineer बने

कोरोना काल के दौर में लाखों लोगों को काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ा। कुछ लोगों की जिंदगी में ऐसे मोड़ आए जिससे उन्होंने बहुत कुछ सीखा और आत्मनिर्भर बने। आज की हमारी यह कहानी एक ऐसे शख़्स की है जिन्होंने कभी डिलीवरी बॉय का काम किया। इसके साथ उन्होंने कोडिंग सीखा और आज वही शख़्स सॉफ्टवेयर इंजीनियर बनकर अच्छी कम्पनी में जॉब कर रहे हैं।

शेख अब्दुल सत्तार (Sheikh Abdul Sathar)

वह हैं शेख अब्दुल सत्तार (Sheikh Abdul Sathar)। शेख अब्दुल सत्तार (Sheikh Abdul Sathar) अपनी आजीविका के लिए कभी डिलीवरी एजेंट का कार्य करते थे। ये कार्य उन्होंने लॉकडाउन के दौरान शुरू किया ताकि घर चला सकें। इसके साथ ही वह पढ़ाई भी करते और आज उनकी मेहनत रंग लाई है। -Success Story of Sheikh Abdul Sathar

यह भी पढ़ें:-खीरे की खेती ने बदली इस किसान की तकदीर, सालाना 14 लाख रुपये की आमदनी हो रही है

12 बजे तक करते जॉब

उन्होंने अपनी कहानी लिंकडइन पर शेयर की जो काफी ज्यादा वायरल हुई। उन्होंने पोस्ट में यह लिखा कि उनके पिता कॉन्ट्रैक्ट वर्कर हैं। वह चाहते थे कि वह अपने पिता का सहयोग करें इसके लिए उन्होंने नौकरी ढूंढने शुरू की। उनका स्वभाव शर्मिला था जिस कारण वह डिलीवरी बॉय का काम करने लगे। एक दिन जब उसे उन्हें किसी ने यह कहा कि तुम कोडिंग सीख लो तो उन्होंने इसके विषय में जानकारी एकत्रित की और कोर्स ज्वाइन किया। अब वह शाम 6:00 से 12:00 रात तक दिल्ली का काम करते और घर चलाते। -Success Story of Sheikh Abdul Sathar

Success Story of Sheikh Adbul Sathar

मिला मेहनत का फल

उन्होंने कोडिंग सीखी और वेब एप्लिकेशन बनाया। अब वह कम्पनियों में जॉब करने लगे। उनके पास वार्तालाप का कौशल खूब था क्योंकि डिलीवरी बॉय के जॉब से ये लोगों से बात करना सीख चुके थे। अब वही डिलीवरी बॉय Probe Information Services Pvt Ltd (Probe42) में सॉफ्टवेयर इंजीनियर के पोस्ट पर कार्यरत हैं। -Success Story of Sheikh Abdul Sathar

यह भी पढ़ें:-घर पर गमले में भी उगा सकते हैं काली मिर्च का पौधा, नहीं पड़ेगी बाजार से खरीदने की जरुरत: तरीका जानें

कर्ज से होंगे मुक्त

वह बताते हैं कि उन्होंने जिंदगी में तमाम मुश्किलों का सामना करते हुए सफलता को हासिल किया है। उनके जींवन में एक दौर ऐसा भी था जब वह एक-एक पैसा हिसाब करके रखते थे। परंतु आज वही अपनी कुछ ही महीने की कमाई से सारे ऋण को चुकता कर मुक्त हो जाएंगे। –Success Story of Sheikh Abdul Sathar