आजकल हमारे देश के हर शख्स ने आत्मनिर्भरता को लेकर जागरूकता देखने को मिल रही है। आत्मनिर्भर बनने के लिए लोग छोटा सा छोटा व्यवसाय प्रारंभ कर रहे हैं और इस व्यवसाय को बड़ा स्वरूप भी दे रहे हैं जो उनकी मेहनत की बदौलत ही संभव है।
हमारे देश की महिलाएं भी आत्मनिर्भर बनकर अन्य लोगों को इससे जोड़ने में कामयाब हो रहे हैं। आज हमारे देश की महिलाएं भी खेती से आत्मनिर्भर बनी है और वह अन्य लोगों को इसके लिए प्रशिक्षित कर उन्हें भी आत्मनिर्भरता की तरफ अग्रसर कर रही है।
आज के लेख में हम आपको हमारे देश की एक ऐसी महिला से आपको रूबरू कराएंगे जो मशरूम की (Mushroom Farming) से अच्छा पैसा कमा रही हैं और अन्य लोगों को इसका कौशल सिखाकर उन्हें भी इसके लिए जागरूक कर रही हैं। आइए जानते हैं उस महिला के विषय में विस्तार से….
यह भी पढ़ें:-गुजरात के इस घर को मिला “आदर्श घर” का खिताब, जानिए इसकी खासियत के बारे में
मशरूम फार्मर शिखा
हिमाचल (Himachal) से ताल्लुक रखने वाली शिखा आज खेती से लाखों रुपए कमा रही हैं। जो खेती मशरूम उत्पादन का है। इसके अतिरिक्त वह सब्जियों की खेती से अलग कमाई कर रही हैं। आत्मनिर्भरता की उदाहरण पेश करने वाली शिखा अपने क्षेत्र में सभी महिलाओं का मनोबल बढ़ा रही हैं। -Mushroom Farming by Shikha From Himachal
देती हैं ट्रेनिंग
वह अपने खेतों में सीता शिटाके वाइट बटन मशरूम की बुवाई कर अच्छा खासा कमाई कर रही हैं। वह स्वयं मशरूम का उत्पादन करती है और अन्य महिलाओं को इसका प्रशिक्षण देती हैं ताकि महिलाएं खेती से जुड़ कर स्वयं को आत्मनिर्भर बना सकें और उन्हें अन्य लोगों के पास दो पैसे के लिए हाथ ना फैलानी पड़े। -Mushroom Farming by Shikha From Himachal
हांथो-हांथ बिकते हैं मशरूम
जानकारी के अनुसार उन्होंने मशरुम के मात्र 100 बैग 800 रुपये में खरीदा था वह आज जिससे अच्छा पैसा कलेक्ट कर चुकी हैं। उनके मशरूम घर से ही बिक जाते हैं उन्हें मार्केट का दौरा नहीं करना पड़ता क्योंकि उनके मशरूम का उत्पादन बेस्ट होता है एवं क्वालिटी के प्रति कोई शिकायत नहीं आती। -Mushroom Farming by Shikha From Himachal
ले सकते हैं सरकारी केंद्रों से ट्रेनिंग
शिखा यह बताती है कि अगर कोई युवा बेरोजगार है तो वह मशरूम उत्पादन की अच्छी खासी ट्रेनिंग लेकर इसे एक व्यवसाय के तौर पर शुरू कर सकता है। वह इससे पहले लघु उद्योग के तौर पर शुरू करें और जब सफलता मिलने लगे तो इसे बड़ा उद्योग स्थापित कर ले। युवा अगर कोई मशरूम की खेती के लिए ट्रेनिंग लेना चाहता है तो यह ट्रेनिंग सरकारी केंद्रों पर भी मिलती है। -Mushroom Farming by Shikha From Himachal