बहुत से लोग बचपन में ही यह तय कर लेते हैं कि उन्हें भविष्य में क्या करना है और उस सपने को पूरा करने के लिए वह बचपन से ही तैयारी में जुट जाते हैं। कुछ ऐसी ही कहानी है शिनील (Shineel) की। दरअसल वह बचपन में ही है तय कर चुकी थीं कि वह बड़ी होकर अपना बिजनेस खड़ा करेंगी और उन्होंने बिल्कुल ऐसा ही किया। ग्रेजुएशन करने के दौरान ही शिनील अपना वेंचर शुरु किया, जिसमें वह स्किन केयर और हेयर केयर के प्रोडक्ट बेचने लगी। उस समय शिनील की उम्र केवल 20 साल थी। – Shineel is leaving a good job and starting his own business.
बचपन से चहती थी अपना बिजनेस शुरु करना
मुंबई के नर्सी मूंजी इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट स्टडीज (NMIMS) में पढ़ने के दौरान शिनील अपना कारोबार शुरू कर चुकी थी। हालांकि हर पिता की तरह उनके पिता भी चाहते थे शिनील उनके क्षेत्र में काम करें और उनसे आगे बढ़े, जो कि खुद एमबीए करने के बाद इंजीनियर है। ऐसे में शिनील अपने पिता की इच्छा पूरी करने के लिए मुंबई के वेलिंगर इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट में एमबीए के लिए एडमिशन ले लिया। एमबीए की डिग्री लेने के बाद शिनील साल 2015 में अहमदाबाद के Arvind Ltd नामक टैक्सटाइल मैन्युफैक्चरिंग कंपनी ज्वाइन कर ली।
10 महीने में ही छोड़ दी नौकरी
नौकरी ज्वाइन करने के बावजूद भी शिनील का ध्यान अपने बिजनेस की और ही बना रहा। नौकरी के साथ ही वह अपना प्रॉडक्ट बेचती रहीं। किसी तरह 10 महीने तक नौकरी करने के बाद जब उन्हें प्रमोशन मिलने ही वाला था तब शिनील नौकरी छोड़ने का फैसला कर ली और अपने खुद के बिजनेस को अपना फूल टाइम देना शुरु कर दिया। हालांकि उनका परिवार उनके इस फैसले से सहमत नहीं था। साल 2016 में शिनील Entreprenuership में अपना पूरा टाइम देने लगी। मुसीबत तब आई जब उनके पास मौजूद सेविंग्स चार महीने में ही खत्म हो गई।
यह भी पढ़ें:- बिहार के इस युवक ने नौकरी छोड़ शुरु किया मोती की खेती, एक एकड़ से सालाना 30 लाख रुपये कमा रहे
सेविंग खत्म होने के बाद शिनील तनाव में चली गई
शिनील (Shineel) बताती हैं कि उस दौरान मैं बहुत तरह की भ्रांतियों और तनाव में आ गई थी। ऐसे में वह खुद को मोटिवेट करने के लिए सभी तरह की सेल्फ-हेल्प बुक्स पढ़नी शुरू कर दी थी। कुछ समय के लिए उन्हें ऐसा भी लगने लगा था कि और वह अपने परिवार की बात ना मान कर गलती कर चुकी हैं। ऐसी परिस्थिति में शिनील को एक पर्सनल सपोर्ट की जरूरत थी और यह सपोर्ट दिए उनके बॉयफ्रेंड वरुण (Varun), जो कि अब उनके पति बन चुके हैं। दोनों ने घूमने का प्लान बनाया। इसी दौरान उन्हें एक आइडिया आया, जिससे दुबारा उनका बिजनेस ठीक चलने लगा। – Shineel is leaving a good job and starting his own business.
17 रॉयल परिवारों से मिलने लगा ऑर्डर
दरअसल शिनील और वरुण धर्मशाला के एक होटल में रुके थे। वहां वह होटल के मालिक से मिले, जो कि किसी समय में राजा रह चुके थे। होटल के मालिक ने उनके प्रोडक्ट में दिलचस्पी दिखाई और सैंपल मांगा। कुछ समय बाद उन्होंने अपने भतीजे की शादी को लेकर शिनील के पास कॉल किया, जिससे दुबारा बिजनेस को नया रास्ता मिल गया। शिनील बताती हैं कि उस एक रॉयल वेडिंग के बाद ऐसे 17 रॉयल परिवारों से हमारा रिश्ता बन गाया और सभी से ऑर्डर मिलने लगा। उन्हें सभी प्रोडक्ट और उसकी पैकेजिंग काफी पसंद आती थी, जिससे शिनील का प्रोडक्ट अब Ultra Luxury बन चुका था।
शिनील 100% एडवांस पर काम करती थीं
शिनील कहती हैं कि उनका हर प्रोडक्ट Customised होता है क्योंकि वह यह प्रोडक्ट बैच के रूप में नहीं बल्कि एक क्लाइंट के लिए तैयार करती थी। हालांकि इसके लिए पैसे भी अधिक लेती थी। उस दौरान शिनील 100% एडवांस पर काम करती थी, जिससे उन्हें अच्छी कमाई होती थी। अक्टूबर 2016 में वह ऑनलाइन प्लेटफॉर्म पर अपना बिजनेस शुरु की। शिनील बताती हैं कि इस दौरान भी रॉयल फैमिली ने किसी भी तरह से उनके बारे में कुछ कहने से मना कर दिया।
यह भी पढ़ें:- इस तरह शुरू करें कार्टन बॉक्स बनाने का बिजनेस और कमाएं कम लागत में अच्छा मुनाफा
हाथ से बने प्रोडक्ट से दुबारा शुरु की बिजनेस
नई बिजनेस के आइडिए की तलाश में निकली शिनील को मुंबई के एक WH Smith स्टोर पर हाथ से बना हुआ हाथी का बच्चा बिकता हुआ दिखा, जिसकी कीमत 2 हजार से लेकर 4 हजार के आस–पास होता है। ऐसे काम की जानकारी रखने वाला एक लड़का उनके पास भी काम करता था। उसे कॉल करने पर पता चला कि उसका दाम सिर्फ 22 रुपये है। शिनील उसके पास से ऐसी तीन पीस मंगा ली और उसे अपनी एक दोस्त को भेज दिया।
कर चुकी हैं 2 करोड़ रुपये का बिजनेस
एक प्रोडक्ट से शिनील को एक नए वेंचर का रास्ता मिल गया। उन्होंने 12 हजार रुपये से शुरू किया ‘The House of Artisans (THOA) नाम का बिजनेस, जो इस समय 2 करोड़ रुपये का बिजनेस कर चुकी हैं। एक सफल बिजनेस के तौर पर शिनील 22 कारीगरों की एक टीम के साथ काम कर रही हैं। बनने के अलावा उनके पास डिजाइन करने वाले भी 8 लोग हैं। शिनील अपने कारीगरों को उनके काम के अनुसार 5 हजार से 25 हजार रुपये तक की सैलरी देती हैं। शिनील अपने सपने को पूरा करके आज एक सफल बिजनेस वूमेन बन चुकी हैं। – Shineel is leaving a good job and starting his own business.