Wednesday, December 13, 2023

पानीपुरी बेचने वाले इस युवक ने किया कमाल का काम, आज खुद की कम्पनी खोल लाखों का कारोबार कर रहा है

रामधारी सिंह दिनकर द्वारा लिखी कविता ‘वीर’ की एक पंक्ति है, “मानव जब जोर लगाता है पत्थर पानी बन जाता है।” इसका अर्थ है कि मनुष्य यदि चाहे तो लाख चुनौतियों का सामना करते हुए भी जीवन में कामयाबी को हासिल कर सकता है। क्योंकि हमारी मेहनत ही हमें बुलंदियों तक पहुंचाती है।

इसका ताजा उदाहरण पेश किए हैं शिवम सिसोदिया (Shivam Sisodiya) ने, जिन्होंने कभी सड़कों पर पानीपुरी बेचने से शुरुआत किया था और आज अपने परिश्रम के बदौलत एक कंपनी (EV Rental Company) के मालिक बन गए हैं। फर्श से अर्श तक तक सफर तय करनेवाले शिवम सिसोदिया आज कई लोगों के लिए प्रेरणास्त्रोत बन गए हैं, इसी क्रम में चलिए जानते हैं उनके प्रेरणादायक सफर के बारें में-

आज खुद की कम्पनी चलाते हैं शिवम

शिवम सिसोदिया (Shivam Sisodiya) हैदराबाद (Hyderabad) के रहनेवाले हैं। इनके जीवन में एक समय ऐसा था जब वे सड़कों पर पानीपुरी बेचने का काम करते थे। लेकिन कहते हैं न, समय हमेशा एक जैसा नहीं रहता है वह बदलता जरुर है। शिवम की कहानी भी ऐसी ही है, पानीपुरी बेचने वाला यह शख्स आज इलेक्ट्रिक वाहन रेंटल कंपनी का मालिक बन चुका है। (Shivam Sisodiya Founder & CEO of Bijliride Company)

चाहते थे कुछ अलग करना

NIT राउरकेला से पढ़ाई करनेवाले शिवम ने वर्ष 2017 में हैदराबाद के सड़कों पर पानीपुरी बेचने का काम करते थे। सामान्यतः अधिकांश लोग कुछ कामों को कम आंकते हैं या उसे छोटा समझते हैं, लेकिन शिवम ने कभी किसी काम कम नहीं आंका। वे हमेशा कुछ अलग और नया करना चाहते थे। इसी सोच के साथ उन्होंने पानीपुरी में भी अलग-अलग प्रयोग किया।

यह भी पढ़ें :- शानदार फीचर्स के साथ लॉन्च हो गई ये इलेक्ट्रिक स्कूटर, कीमत मात्र 49,000 रूपये

हैदराबाद की सड़कों पर बेचते थे पानीपुरी

रिपोर्ट के अनुसार वह कहते हैं कि, आमतौर पर लोग पानीपुरी में छोले डालकर बेचते थे, लेकिन उन्होंने भीड़ से अलग चलने का फैसला किया। इसके लिए उन्होंने पानीपुरी में छोले न डालकर आलू डालना शुरु किया, जिससे उसका स्वाद बढ़ने के साथ ही वह लोगों को भी काफी पसंद आया। इसके साथ ही उन्होंने पानीपुरी में डाला जानेवाला पानी के स्वाद पर भी ध्यान दिया और उसे भी स्वादिष्ट बनाने की कोशिश की।

पानीपुरी के अलग और बेहतरीन टेस्ट की वजह से धीरे-धीरे लोगों को उनके हाथ से बने गोलगप्पे पसंद आने लगा और उनका यह काम भी अच्छे से चलने लगा। इसी क्रम में एक बार उन्हें मैरिज हॉल में भी पानीपुरी का स्टॉल लगाने का अवसर मिला।

स्थापित किया खुद की इलेक्ट्रिक रेंटल वाहन कम्पनी

हालांकि, पूर्व NIT छात्र शिवम अपनी शिक्षा का इस्तेमाल बेहतर तरीके से करना चाहते थे। उन्हें कुछ ऐसा करने की चाहत थी, जिससे लोगों को समस्याओं का निपटारा किया जा सके। ऐसे में उन्होंने अमेजन में प्रोडक्ट मैनेजर और व्यापार विश्लेषक के तौर पर काम करने का अनुभव हासिल किया। उसी दौरान उन्होंने परिवहन क्षेत्र का विस्तार होते देखा और उसी में अपनी किस्मत आजमाने का फैसला किया। वर्ष 2020 में उन्होंने हैदराबाद में “बिजलीराइड” (Bijliride) नाम से खुद की इलेक्ट्रिक वाहन रेंटल कम्पनी (Electric Vehicle Rental Company) स्थापित किया।

कम्पनी देती है 24×7 ऑन रोड स्वैपींग की सुविधा

शिवम की यह कम्पनी (Bijliride) लोगों को साप्ताहिक, दैनिक और मासिक किराए पर इलेक्ट्रिक गाड़ियां की सेवाएं प्रदान करती है। इसके अलावा उनकी यह कम्पनी आधे घंटे के अंदर 24×7 ऑन रोड बैटरी स्वैपींग की सेवाएं मुहैया कराती है। धीरे-धीरे कारोबार आगे बढ़ा, और आज उनकी कम्पनी से 60 वाहन जुड़ चुके हैं। एक रिपोर्ट के अनुसार, शिवम की कम्पनी Bijliride का एक दिन का सब्सक्रिप्शन 250 रुपये, प्रति सप्ताह 1,300 रुपये और 4,900 रुपये प्रति माह निर्धारित है।

कमाते हैं लाखों रुपये महीना

वैसे तो बिजनेस (Business) करना हर किसी के बस की नहीं है, लेकिन यदि सही सूझ-बुझ और रणनीति से उसे शुरु किया जाएं तो बेहतर मुनाफा कमाया जा सकता है। शिवम को उनकी कम्पनी के माध्यम से लाखों रुपये की आमदनी हो रही है। हालांकि, किसी भी व्यवसाय को शुरु करना आसान काम नहीं है। शिवम को भी इस बिजनेस को शुरु करने के रास्तें में कई सारी चुनौतियों का सामना करना पड़ा, लेकिन उन्होंने हार न मानकर आगे बढ़ने का फैसला किया।

भविष्य में शिवम (Shivam Sisodiya) चाहते हैं कि 400 से 500 ईवी सड़कों पर उतारे, जिससे उनके ग्राहकों को किराए पर वाहन लेने में किसी भी प्रकार की समस्याओं का सामना ना करना पड़े। वर्तमान में उनकी कम्पनी में 15 लोग कार्यरत हैं।