Monday, December 11, 2023

डूबती बस को देख खुद के जान की बाज़ी लगाकर बचा ली दूसरों की ज़िंदगी: मुख्यमंत्री ने भी इनके साहस को सराहा

बीते दिनों मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) से एक ऐसी तस्वीर सामने आई जिसने सबको झकझोर कर रख दिया। राज्य के सीधी जिले में चलती बस ने अपना संतुलन खो दिया और नहर में जा गिरी। हादसे को देखकर स्थानीय युवा लड़की ने बिना अपनी जान की परवाह किए बिना नहर में छलांग लगा दी और कई लोगों को डूबने से बचा लिया।

Shivarani lonia rescued seven people

इस तरह बस नहर में जा गिरी बस

मंगलवार को करीब एक दर्जन लड़के और लड़कियां रेलवे और नर्सिंग की परीक्षा देने सतना और वहां से रीवा जाने के लिए अपने अभिभावकों के साथ बस में सवार थे। रास्ता संकरा होने के कारण बस का पिछला पहिया नहर की ढलान की ओर जाने लगा और बस बेकाबू होकर बाढ़सगर नहर में जा गिरी।

यह भी पढ़ें :- बच्ची ज़िन्दगी और मौत से जूझ रही थी, 16 करोड़ की दवा में प्रधानमंत्री ने 6 करोड़ माफ कराया

Shivarani lonia

शिवरानी ने बचाई सात जिंदगियां

घटना करीब सुबह सात बजे की है। आसपास ज्यादा लोग भी नहीं थे। सरदा गांव की शिवरानी लोनिया (Shivrani Loniya) इस दौरान अपने घर के बाहर ही थी। इस हादसे को देखकर वह फ़ौरन अपने भाई के साथ मौके पार पहुंची। डूबती बस के पिछले दरवाज़े से कई लोग निकलने की कोशिश कर रहे थे। लेकिन नहर में बहने लगे। शिवरानी ने बिना समय गवाएं नहर में छलांग लगा दी और लोगों को किनारे तक ले आई। इस तरह खुद जान की बाज़ी लगाकर सात जिंदगियां बचाने में सफल हुईं।

Shivarani lonia rescued seven people

बच्चों को न बचा पाने का अफसोस

इस हादसे में कई लोगों की जान भी गई है। शिवरानी ने मीडिया को बताया कि उसकी आंखों के सामने ही कई बच्चें बह गए जिन्हें न बचा पाने का काफी अफसोस है।