Saturday, December 9, 2023

पहली बार गोवा जाने वाले लोगों को जान लेनी चाहिए ये 6 बातें नहीं तो हो सकती आपके साथ ठगी

वैसे तो भारत में घूमने के लिए काफी सारी जगहे हैं जो काफी खूबसूरत है। उन सबमें अगर गोवा घूमने की बात है तो मन आह्लादित हो जय है। खासकर युवाओं के लिए यह डेस्टिनेशन बेहद हीं खास है। अब ऐसे में कोई पहली बार गोवा जा रहे हैं तो आपको कुछ जरुरी बातें अवश्य जान लेनी चाहिए।

गोवा भारत की सबसे फेमस जगहों में से एक है। यहां प्रतिदिन काफी मात्रा में सैलानी घूमने को आते रहते हैं। यह एक काफी महंगी जगह मानी जाती है जहां आपको रहने या खाने पीने की चीजें काफी महंगी मिलती है इसलिए हम आपको ऐसी जानकारी देंगे जिस से आप काफी कम खर्च में इस खूबसूरत सी जगह का भरपूर आनंद उठा सकेंगे।

पहली बात का ध्यान यह रखना है कि आप अगर गोवा घूमने की प्लानिंग कर रहे हैं तो उसका सही समय का चयन करें जिससे आप वहां के खूबसूरत पल को भरपूर आनंद ले सके। इसके लिए आपको अक्टूबर से लेकर के मार्च के बीच में घूमने की प्लानिंग बना सकते हैं। इस समय आपको यहां पर ज्यादा भीड़-भाड़ नहीं रहती है। जिससे आप समुद्र का भरपूर आनंद ले सकेंगे इसके साथ-साथ इस अक्टूबर और मार्च के बीच में अगर आप गोवा का ट्रेवल कर रहे हैं तो इसमें आपको खर्च भी काफी कम आएंगे। गोवा क्षेत्रफल के हिसाब से यह भारत का सबसे छोटा राज्य है और अगर यहां की जनसंख्या की बात करें तो जनसंख्या के हिसाब से भारत का चौथा सबसे छोटा राज्य है। गोवा समुद्र के बीचों के लिए काफी फेमस है।

आईए जानते हैं गोवा में वैसी कौन-कौन सी जगह है जिसे आप घूम कर यहां की खूबसूरती का भरपूर आनंद उठा सकते हैं।

यह भी पढ़ें:-छत्तीसगढ़ की वो महिला किसान जो गुलाब की खेती से बिखेर रही हैं सफलता के अनोखे रंग

एडवेंचर स्पोर्ट्स:-

अगर आप गोवा जा रहे हैं तो यहां के एडवेंचर स्पोर्ट्स का आनंद जरुर उठाएं। यहां पर ऐसी काफी चीजें हैं जिसे आप यहां की खूबसूरती का आनंद उठा सकते हैं वैसे कहा जाता है कि अगर आप गोवा गए हैं और यहां के एडवेंचर स्पोर्ट्स आप नहीं घूमे हैं तो आपकी गोवा की यात्रा सफल नहीं मानी जाएगी। गोवा की सबसे फेमस जगह में से एक है। यहां आपको कयाकिंग, विंडसर्फिंग, स्कूबा ड्राइविंग, जेट स्कीइंग, पैरासेलिंग काफी फेमस है। अगर आप गोवा की प्लानिंग कर रहे हैं तो आप एडवेंचर स्पोर्ट्स जय सी जगह को अवश्य घूमे और यहां की खूबसूरती का भरपूर आनंद उठाएं।

मसालों का बाग:-

Famous Places And Information To Visit Goa
मसाला बाग (गोवा)

मसालों का बाग गोवा के फेमस और प्रसिद्ध जगह में से एक है। वैसे तो कहा जाता है कि गोवा में घूमने के साथ-साथ यहां के कसीनो, बीच और ड्रिंकिंग के लिए फेमस है। परंतु ऐसे काफी कम लोग है जो यहां के पारंपरिक चीजों के बारे में जानते हैं। यहां आपको सभी मसालों का बाग और सहकारी मसालों का बागान देखने को मिलेगा। अगर आप गोवा जा रहे हैं तो इन मसालों का बाग को अवश्य घूमे इसके साथ साथ यहां के पारंपरिक चीजों का भरपूर आनंद उठा सकते हैं।

अनपॉपुलर बीचेस:-

गोवा बीच के मामलों में काफी फेमस माना जाता है। यहां आपको हमेशा बीच पर काफी मात्रा में लोग देखने को मिलेंगे जहां पर काफी भीड़ लगी रहती है। लोग दूर-दूर से गोवा की बीच का आनंद उठाने के लिए आते हैं। परंतु गोवा में कुछ ऐसे भी बीच हैं जहां पर आपको भीड़-भाड़ काफी कम मिलेगी और आप काफी अच्छे से यहां की भरपूर आनंद उठा सकेंगे। भीड़ में लोग बीच का भरपूर आनंद नहीं उठा पाते हैं परंतु हम आपको गोवा के कुछ ऐसे बीच के बारे में बताएंगे जहां आपको काफी कम मात्रा में सेलानी मिलेंगे और आप यहां के खूबसूरती का आनंद उठा सकते हैं। गोवा में आप होलेंट बीच, बटरफ्लाई बीच और गलगी बाग का आनंद उठा सकते हैं यहां सैलानियों की मात्रा काफी कम होती है जिससे आप यहां की खूबसूरती का भरपूर आनंद उठा सकते हैं।

यह भी पढ़ें:-12 Result: 10वी के बाद एक बार फिर तीनों बहनों ने लहराया परचम, 12वी में 1st, 2nd और 3rd स्थान प्राप्त की

वर्ल्ड हेरिटेज साइट:-

वर्ल्ड हेरिटेज साइट गोवा को ओल्ड गोवा के नाम से जाना जाता है। यहां पर आपको ऐसी कई सारी पौराणिक चीजें देखने को मिलेंगी जो काफी फेमस है। यह गोवा से लगभग 48 किलोमीटर दूर एक काफी फेमस और खूबसूरत जगह है। यहां पर आपको एशिया का सबसे बड़ा चर्च जिसे बसिलिका बोन जीजस चर्च कहा जाता है जो सेंट फ्रांसिस जेवियर को समर्पित है। इसके साथ-साथ ओल्ड गोवा में आपको माउंट मेरी चेपल चर्च, भगवान शिव का सबसे पुराना मंदिर, 450 साल पुराना महालसा नारायणी मंदिर जैसे ऐसी पौराणिक चीजें देखने को मिलेगा। यहां आपको अनेकों प्रकार के वास्तु शिल्प भी देखने को मिलेगा। अगर आप गोवा घूमने की प्लानिंग कर रहे हैं तो आप इस वर्ल्ड हेरिटेज साइट यानी कि ओल्ड गोवा अवश्य जाएं और यहां के पौराणिक चीजों का भरपूर आनंद उठाएं।

Famous Places And Information To Visit Goa
ओल्ड गोवा

घूमने के लिए टू-व्हीलर का उपयोग करें:-

गोवा घूमने के लिए अगर आप कहीं दूर से आ रहे हैं तो यहां आपको पूरा गोवा घूमने में काफी पैसे खर्च करने पड़ेंगे। क्योंकि यहां आपको घूमने के लिए टैक्सी या फिर ऑटो जैसे सवारियों में सफर करना पड़ेगा। इसके लिए एक सबसे बेहतरीन उपाय यह है कि अगर आप टू-व्हीलर के साथ आते हैं तो आपको यहां काफी कम पैसे में यहां की खूबसूरती का आनंद उठा सकते हैं। इसके साथ-साथ टू व्हीलर में आपको यहां के ट्रैफिक जैसी समस्याओं से छुटकारा मिल सकता है। और आपके घूमने में जो ऑटो या टैक्सी का किराया लगेगा वह बस जाएगा और आप कम पैसों में गोवा की खूबसूरती का भरपूर आनंद उठा सकते हैं।

अगर आप गोवा घूमने की लाइन कर रहे हैं तो आप गोवा के इन सभी जगहों पर अवश्य जाएं और यहां की खूबसूरती का भरपूर आनंद उठाएं।