हमारे देश में प्रतिभावान व्यक्तियों की कमी नहीं है। अब चाहे ये प्रतिभा विदेशों में जाकर मल्टीनेशनल कंपनी में जॉब करने की हो या इसरो में जॉब करना, बॉर्डर पर देश की सेवा करना, यूनिवर्सिटी में टॉपर होना, या खेती में महारथ हासिल करने का ही क्यों ना हो, उनकी प्रतिभा हर जगह झलकती है। हलांकि ये बात सोलह आने सत्य है कि आधुनिक युग में एक बेहतर और खुशहाल जीवन के लिए ये प्रतिभावान लोग अपना स्वदेश छोड़ विदेश की तरफ रुख मोड़ रहे हैं।
लेकिन वक्त के बदलाव के साथ लोगों के सोंच में भी बदलाव हो रहा है। जहां पहले लोग विदेशों का दौरा करते थे वहीं आज लोग अपने स्वदेश को लौट रहें हैं ताकि अपनों के पास रहकर जीवन का असली आनन्द उठा सकें। ऐसे में आज हम आपको कृषि स्टार्टअप सिंपली फ्रेश के संस्थापक के विषय में बताएंगे जिन्होंने विदेश से अपने देश आकर खेती शुरू की और लोगों को रोजगार भी दिया। Hydroponics farming
श्वेता डबरवार और उनके पति सचिन डबरवार
कृषि स्टार्टअप सिंपली फ्रेश के संस्थापक श्वेता डबरवार और उनके पति सचिन डबरवार की कहानी आपको बहुत कुछ सिखाएगी और समझाएगी भी। वैसे तो सचिन लगभग 18 सालों तक ऑस्ट्रेलिया रहे परंतु वह हमेशा अपने स्वदेश लौटते तो यहां कुछ करने के बारे में सोचते रहते। वह यहां रहने के दौरान हमेशा ही खेती के तकनीकों के बारे में जानकारी लेते। तब उन्हें हाइड्रोपोनिक्स तथा एक्वापोनिक्स खेती के बारे में जानकारी मिली। Hydroponics farming
यह भी पढ़ें:-कम लागत में बकरी पालन कैसे करें, जानें Goat Farming से जुड़ी हर बात
किया व्यवसाय की स्थापना
अब उन्होंने इसे और विकसित करने के लिए कार्य शरू कर दिया लेकिन ये थोड़ा मुश्किल भरा था लेकिन उन्होंने कार्य जारी रखा। वह इसमें सफल हुए परंतु पूरी तरह संतुष्ट नहीं थे क्योंकि वह चाहते थे कि इन तकनीकों को वास्तविक तौर पर अपनाया जाए इसलिए उन्होंने खेती करने का निश्चय किया और अपने व्यवसाय को स्थापित किया। हालांकि उन्होंने यह फैसला ऑस्ट्रेलिया में लिया लेकिन वे चाहते थे कि भारत में अपने इस व्यवसाय की स्थापना करें। Hydroponics farming
होता है 20 टन उत्पादन
उन्होंने वर्ष 2013 में सिंपल फ्रेश की स्थापना की जो 10 एकड़ भूमि के खेत से हुआ। उन्होंने पौधों को उगाने के लिए हाइड्रोपोनिक्स तकनीक को अपनाया। हालांकि ये चुनौतीपूर्ण था लेकिन उन्हें इसमें अपनी मेहनत के बदौलत सफलता मिली। इसमें उन्होंने और लोगों को जोड़ा। आज उनके 20 एकड़ जमीन में लगभग 50 टन का उत्पादन होता है जो ऑनलाइन तथा खुदरा रिटेलर द्वारा हाथों हाथ बिक जाता है। Hydroponics farming
यह भी पढ़ें:-कोकोपीट निर्माण: घर पर कोकोपीट का निर्माण कैसे करें, एक्सपर्ट से जानें पूरी विधि
हैं कई सुविधा उपलब्ध
कंपनी द्वारा औषधियों तथा विदेशी फूलों का उत्पादन होता है। यह ऐसे बहुत सिस्टम मौजूद है जिसके तहत उत्पादन का बेहतर भंडारण होता है एवं उनका संरक्षण भी होता है। सिंपली फ्रेश के यूजर अपने उत्पादों के विषय में जानकारी लेने के लिए क्यूआर कोड को स्कैन कर सकते हैं। यह सुविधा पैकेजिंग के दौरान उपभोक्ताओं को दिया जाता है ताकि वह इसके विषय में पूरी जानकारी ले सकें। Hydroponics farming
मिला है कई पुरस्कार
सिंपली फ्रेश के लिए उन्हें कई आवर्ड मिला है। जिसमें सीएमओ बेस्ट ब्रांड ऑफ तेलंगाना आदि शामिल है। उनके प्रोडक्ट की क्वालिटी बेहतर होने के कारण इसका अच्छा डिमांड रहता है। साथ आज इससे अनेको उपयोगकर्ता जुड़कर अन्य लोगों को इसकी विशेषता बता रहें हैं। Hydroponics farming