Wednesday, December 13, 2023

अलीगढ़ के दरोगा आशीष कुमार ने जान की बाजी लगाकर बचाई शख्स की जान, SSP द्वारा हुए सम्मानित

एक तरफ जहां पुलिस की निंदनीय छवि निकलकर सामने आती है, वहीं उत्तरप्रदेश के अलीगढ़ के सब इंस्पेक्टर ने अपनी अदम्य साहस का परिचय देते हुए एक बार फ़िर से पुलिस महकमे का सीना गर्व से चौड़ा कर दिया है।

अलीगढ़ (Aligarh) के सब इंस्पेक्टर आशीष कुमार ने अपनी जान जोखिम में डालकर एक डूबते हुए शख्स की जान बचाई है। घटना उत्तरप्रदेश के अलीगढ (Aligarh) के थाना दादों क्षेत्र की है, जहां SI आशीष कुमार (Ashish Kumar) दादों इलाके की पुलिस चौकी पर तैनात हैं।

SI Ashish Kumar saved the life of a drowning man.

डूब रहे व्यक्ति को बचाने की हिम्मत नहीं जुटा पा रहे थे मौजूद लोग

जानकारी के अनुसार एक व्यक्ति गंगानहर में डूब रहा था। वह नदी के बीचों-बीच चला गया था और मदद के लिए आवाज दे रहा था। इस मौके पर वहां कई लोग उपस्थित थे, लेकिन किसी की भी हिम्मत नहीं हो रही थी कि उस शख्स की जान बचाने के लिए नहर में छलांग लगाएं। तभी किसी ने इस घटना की सूचना पुलिस को दे दी।

SI Ashish Kumar saved the life of a drowning man.

जान की परवाह किए बिना SI ने लगाई नहर में छलांग

घटना की सूचना मिलते ही दारोगा आशीष कुमार (SI Ashish Kumar) सिपाहियों के साथ मौके पर पहुंचे और बिना समय गवाएं नहर में कूद गए। उन्होंने अपनी जान की परवाह किए बिना डूबते हुए व्यक्ति को सकुशल बचा लिया। उसके बाद उनके वर्दी और शरीर पर लगे मिट्टी को साफ करने के लिए वहीं हैंडपम्प के पानी से उन्हें नहलाया गया। – SI Ashish Kumar saved the life of a drowning man.

सभी लोग कर रहे बहादुरी की तारीफ

सब इंस्पेक्टर (SI) की इस बहादुरी को देखकर वहां मौजूद हर शख्स ने उनकी जमकर तारीफ की। यहां तक कि उनका यह वीडियो सोशल मीडिया पर भी वायरल हो गया, जिसे लोगों का काफी प्यार मिल रहा है और सभी उनकी हिम्मत की सराहना कर रहे हैं। -SI Ashish Kumar saved the life of a drowning man.

SI Ashish Kumar saved the life of a drowning man.

SSP ने दिया प्रोत्साहन राशि

आशीष कुमार (Ashish Kumar) द्वारा डूबते हुए व्यक्ति को बचाने का वीडियो शेयर करते हुए SSP कलानिधी नैथानी ने लिखा, “अलीगढ़ पुलिस के सब इंस्पेक्टर आशीष कुमार ने बचपन में तैराकी सीखी थी। उसके बाद कई सालों तक तैराकी नहीं की, लेकिन डूबते हुए जान को बचाने के लिए खाकी किस कदर समर्पित है, यह दुनिया को दिखा दिया…” वे आगे लिखते हैं, “सब इंस्पेक्टर आशीष कुमार को 25000 रुपये प्रोत्साहन राशि और प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया जाता है।” -Aligarh SI Ashish Kumar saved the life of a drowning man

The Logically दारोगा अशीष कुमार को उनकी इस बहादुरी के लिए प्रशंसा करता है। साथ ही उनके द्वारा किए गए इस नेक कार्य की तारीफ करता है।