Home Environment

प्लास्टिक के खिलाफ सिक्किम का सख्त अभियान, बना रहा बांस का बोतल, लोगों की बनी पहली पसंद

प्लास्टिक (Plastic) एक ऐसा पदार्थ है जो बहुत हानिकारक है। हम सभी इससे होनेवाले नुकसान से परिचित हैं। ये हमारे पर्यावरण को हानि पंहुचाता है और अधिक मात्रा में प्रदूषण (Pollution) फैलाता है। बारिश के मौसम में इसमें जमे पानियों से मच्छरों की तादाद भी बढ़ती है। इसलिए ये आवश्यक है कि इसका उपयोग हम जितना कम करें उतना ही बेहतर है।

हम सभी ये जानते हैं कि हमारे रोजमर्रा की जिंदगी में अब प्लास्टिक (Plastic) भी शामिल हो चुका है। लोग अगर कहीं मार्केट जाते हैं तो वो कोई थैला लेकर नहीं जाते क्योंकि उनके अंदर एक सोच बस चुकी है कि समान तो बड़ी पॉलिथीन (Polythin) में मिल ही जायेगा। वैसे ही लोग घरों में ग्लास से पानी पीने के बावजूद बोतलों का उपयोग कर रहें हैं जो प्लास्टिक (Plastic) से बना है।

प्लास्टिक (Plastic) के खिलाफ किया अभियान (Campaign)

हालांकि प्लास्टिक (Plastic) से कुछ नया बनाने और इसका कम उपयोग होने के लिए बहुत सी कम्पनियां, संगठन, संस्थाएं आगे आ रही हैं और पर्यावरण संरक्षण में अपना योगदान दे रही हैं। इसी कड़ी में सिक्किम (Sikkim) भी आगे आया है और वह प्लास्टिक (Plastic) के खिलाफ अभियान के जरिए प्लास्टिक बोतल (Plastic Bottle) का उपयोग ना हो इसके लिए बांस की बोतलों (Bamboo Bottle) का निर्माण कर रहा है। -To reduce pollution, bottles are being made from bamboo

Sikkim controlling polution through Bamboo Bottle

बांस (Bamboo) से हो रहा है बोतल का निर्माण

सिक्किम (Sikkim) हम सभी के लिए उदाहरण बनकर सामने आया है। इसने अपने अभियान द्वारा पानी पीने के लिए बांस की बनी बोतल को लांच किया है। उनका यह मानना है कि हमारे यहां टूरिस्ट घूमने के लिए आते हैं वह प्लास्टिक की बोतलों (Plastic Bottle) का उपयोग कर उसे फेंक देते हैं जिससे प्रदूषण (Pollution) अधिक मात्रा में फैलता है। इसीलिए बांस की बोतलों (Bamboo Bottle) का निर्माण किया जा रहा है जिससे गंदगी न फैले और पर्यावरण का संरक्षण भी हो। -To reduce pollution, bottles are being made from bamboo

यह भी पढ़ें :- Cow Dung Products: रायपुर का शख्स गाय के गोबर से बनता है चप्पल, बैग जैसी अनेकों चीज़ें, सालाना 36 लाख होती है कमाई

राज्यसभा सांसद के निर्देश पर हुआ ये कार्य

यह कार्य उन्होंने टूरिस्ट के आने और कचरा को फैलाने को ध्यान में रखते हुए किया है। जब यहां टूरिस्ट घूमने आते हैं प्लास्टिक को फेंकर कचरा फैलाते हैं जो बेहद खतरनाक होता है। इस कारण यहां प्लास्टिक (Plastic Ban) पर पूरी तरह बैन लगा दिया गया है। बांस का यह बोतल राज्यसभा सांसद के निर्देश पर ही ऑर्डर किया गया है और यहां सभी बांस के बोतल का ही उपयोग कर पानी पी रहे हैं। -To reduce pollution, bottles are being made from bamboo

प्लास्टिक पर लगा है पूरी तरह बैन

जानकारी के अनुसार वर्ष 1998 में सिक्किम (Sikkim) ने प्लास्टिक बैन (Plastic Ban) करने के तरफ अपना पहला कदम बढ़ाया था। वर्ष 2016 में उन्होंने हर सरकारी केंद्र पर पैक्ट ड्रिंकिंग वाटर (Packed Drinking Water) पर पूरी तरह प्रतिबंध लगा दिया। अगर यहां कोई टूरिस्ट आता है तो वह उसकी अच्छी तरह जांच पड़ताल करते हैं बाकी किसी ने कोई प्लास्टिक का बोतल (Plastic Bottle) तो नहीं ले रखा है। यहां लोकल ऑथिरिटी द्वारा 11 हजार से भी अधिक बांस की बोतलों (Bamboo Bottle) को बनाया जा रहा है और आगे इसका दायरा और बढ़ाने का उद्देश्य है। -To reduce pollution, bottles are being made from bamboo

सकारात्मक कहानियों को Youtube पर देखने के लिए हमारे चैनल को यहाँ सब्सक्राइब करें।

Exit mobile version