पेट्रोल-डीजल से निकलने वाले धुंए हमारे पर्यावरण को दूषित करते हैं और जिससे हमें ढेर सारी हानि पहुंचती है। इसके कीमतों में भी दिन-प्रतिदिन उछाल आता जा रहा है। इन्हीं बातों को ध्यान में रखते हुए मार्केट में ई-स्कूटर और वाहनों का डिमांड अधिक बढ़ रहा है।
अगर आप भी यह सोंच रहे हैं कि पेट्रोल-डीजल के कीमत से छुटकारा पाने के लिए ई-स्कूटर ख़रीदे तो इस लेख को अवश्य पढ़ें। इसमें आपको यह जानकारी मिलेगी की ई-स्कूटर में कौन-सी कम्पनी का स्कूटर बेस्ट है।
आधिकारिक वेबसाइट से करें खरीददारी
आप ई-स्कूटर खरीदना चाहते हैं तो Simple One स्कूटर को अवश्य खरीदें जिसका डिमांड हमारे देश मे अधिक है। क्योंकि इसका माईलेज बेस्ट है और यह सिंगल चार्ज में 236 किलोमीटर की दूरी तय करता है। अगर आप इसे खरीदना चाहते हैं तो कम्पनी के आधिकारिक वेबसाइट से इसे बुक कर सकते हैं। इसकी प्रारंभिक कीमत 1.10 लाख रुपए है।
मिलेगी टोकन मनी रिटर्न
कंपनी ने अपने इस स्कूटर की बुकिंग के लिए लगभग 1,947 रुपए का टोकन मनी का अमाउंट तय किया है। अगर आपका बुकिंग कैंसिल होता है तो कंपनी आपको आपकी टोकन मनी रिटर्न कर देती है।
यह भी पढ़ें :- इलेक्ट्रिक वाहन के शौकीन हैं तो हो जाएं तैयार, सिंगल चार्ज में 121 किमी. के साथ ये इलेक्ट्रिक स्कूटर मचा रही धूम
माईलेज है बेस्ट
अगर हम इसके स्पीड एवं रेंज के विषय में बातें करें तो कंपनी के अनुसार इस स्कूटर को अगर आप एक बार फुल चार्ज कर लेते हैं तो आप इससे इको मोड में 203 किलोमीटर की दूरी तय कर सकते हैं। वही आईडीसी मतलब भारत ड्राई साइकिल स्थितियों में यह लगभग 236 किलोमीटर की रेंज प्रदान करेगी। इस स्कूटर का रफ्तार 105 किलोमीटर प्रति घंटा का टॉप स्पीड है। वही ये स्कूटर 3.6 सेकंड में 0 से 50 किलोमीटर प्रति घंटे की दूरी तय कर सकता है।
लूप चार्जर से कर सकते हैं बैट्री चार्ज
सिंपल वन स्कूर की बैटरी में इसकी कंपनी ने 4.8 kWh पोर्टेबल लिथियम आयन बैटरी पैक दी है। इस बैटरी को लूप चार्जर द्वारा 60 सेकंड में अधिक चार्ज किया जा सकता है। लूप चार्जर के द्वारा चार्ज किए गए इस बैटरी से लगभग 2.5 किलोमीटर की दूरी आसानी से तय हो सकती है।
अन्य कई फीचर्स मौजूद
वहीं इसमें 30 लीटर का बूट स्पेस है एवं 12 इंच का टायर है। इस स्कूटर में 7 इंच का डिजिटल डैशबोर्ड, जिओ फेंसिंग, डॉक्यूमेंट स्टोरेज, टायर प्रेशर, नेवीगेशन, एमओएस मैसेज, ब्लूटूथ कनेक्टिविटी एवं मॉनिटरिंग सिस्टम जैसे फीचर्स मौजूद है।
अगर हम इसके कलर ऑप्शन की बात करें तो इसमें व्हाइट, ब्लैक, ब्लू एवं रेड कलर शामिल है, जो युवाओं का पसंदीदा कलर है।