हमारे समाज में एक रीत चली आ रही है जिसके अनुसार एक लड़की का जीवन शादी से पहले पिता के घर में और शादी के बाद पति के घर मे व्यतीत होता है। ऐसे में शादी के बाद ससुराल वालों या पति से सम्बंध अच्छा नहीं होने के बावजूद भी लड़की को ससुराल में ही जिंदगी गुजारनी पड़ती है।
लेकिन अब समय बदल रहा है, अब लड़कियाँ अपना अच्छा-बुरा समझ रही हैं और उसके लिए समाज से लड़ भी रही हैं। यह कहानी भी एक ऐसी ही महिला की है जिसने पति से अच्छे सम्बंध होने की वजह से पति और ससुराल छोड़ खुद के पैरों पर खड़ी हो रही है और बेटी की परवरिश कर रही है।
कौन है वह महिला?
यह कहानी है बिहार (Bihar) की रहनेवाली प्रीति झा (Preeti Jha) की, जो स्टार्टअप का हब बनते जा रहा पटना (Patna) में खुद का स्टार्टअप शुरु की हैं। उनकी एक 8 साल की बेटी की है जिसकी अच्छी शिक्षा के लिए वह पटना के NIT घाट पर चाय का स्टॉल (Tea Stall) चलाती हैं।
यह भी पढ़ें:- कभी करना पड़ा था काफी संघर्षों का सामना, आज अपनी मेहनत से बन चुके हैं देश के सबसे लोकप्रिय शिक्षक: खान सर
बेटी की परवरिश के लिए खोला चाय का स्टॉल
The Indian Stories के अनुसार, प्रीति झा ने पति की हरकतों से परेशान होकर शादी के सात साल बाद अलग होने का फैसला लिया। हालांकि, हमारे समाज में एक लड़की के ऐसा कदम उठाना काफी चुनौतीपूर्ण होती है और प्रीति के लिए भी थी। लेकिन उन्होंने दूसरों की बातों को अन्सुना करके आगे बढ़ने का फैसला किया।
प्रीति की एक बेटी है जिसे वह अच्छी शिक्षा देकर एक सफल इन्सान बनाना चाहती हैं। बेटी की अच्छी परवरिश और शिक्षा के लिए प्रीति ने लोगों की बातों को नजरअंदाज करके चाय का स्टॉल शुरु किया और उसका नाम रखा “Maa Kali Nursing Chai Wali”। उनके टी-स्टॉल को M. K Nursing Chai Wali भी कहा जाता है।
अलग-अलग फ्लेवर की चाय मौजूद है
The Indian Stories के अनुसार, मां काली नर्सिंग चाय वाली (Maa Kali Nursing Chaiwali) के यहां चाय की शुरूआत 5 रुपए से लेकर 15 रुपए तक है। साथ ही अलग-अलग फ्लेवर के चाय भी मौजूद हैं जिसमें लेमन टी, नॉर्मल टी, कुल्हड़ चाय, लार्ज कुल्हड़ चाय, अदरक की चाय और इलायची की चाय शामिल है।