Wednesday, December 13, 2023

टीसीएस की नौकरी छोड़कर बने किसान, अब खोलना चाहते हैं अपना एक कृषि स्कूल: Rakesh Kumar Mahanti

भारत की राष्ट्रीय आय में कृषि का योगदान 68 प्रतिशत है। यही वजह है कि भारत को एक कृषि प्रधान देश कहा जाता है। आमतौर पर हमारी यही धारणा होती है कि किसान कम पढ़े लिखे होंगे, लेकिन इसे गलत साबित कर दिए जमशेदपुर (Jamshedpur) के पटमदा के रहने वाले एक सॉफ्टवेयर इंजीनियर राकेश कुमार महंती (Rakesh Kumar Mahanti) ने। – Software engineer Rakesh Kumar Mahanti left the job of TCS to do farming.

Software engineer Rakesh Kumar Mahanti left the job of TCS to do farming

खेती करने के लिए छोड़े टीसीएस की नौकरी

आपको बता दे कि जिस टीसीएस (TCS) में नौकरी करना लोगों का सपना होता है। उस टीसीएस (TCS) की नौकरी को राकेश ने खेती करने के लिए छोड़ दिया। राकेश साल 2012 में बीआइटी, बैंगलुरू से बीटेक करने के बाद कॉलेज में टीसीएस ने कैंपस सेलेक्शन किया। चार साल तक नौकरी करने के बाद राकेश को लगने लगा कि ऐसी नौकरी वह ज्यादा दिन तक नहीं कर पाएंगे।

यह भी पढ़ें :- मात्र छठी क्लास पास इस किसान ने जुगाड़ द्वारा बना डाला मिनी ट्रैक्टर, कृषि विभाग ने दिया 25 हजार का इनाम

एक्सएलआरआइ-स्कूल ऑफ मैनेजमेंट से लिए प्रशिक्षण

राकेश नौकरी छोड़ कर अपने गांव लौट गए और वहां जाकर खेती को ही अपना करियर बना लिए। साथ ही आसपास के किसानों की मदद करने का भी फैसला किए। खेती करने के लिए राकेश को प्रशिक्षण जरूरत पड़ी। इसके लिए उन्होंने जमशेदपुर स्थित एक्सएलआरआइ-स्कूल ऑफ मैनेजमेंट में उद्यमिता विकास का कोर्स किया।

Software engineer Rakesh Kumar Mahanti left the job of TCS to do farming

पारंपरिक खेती को उद्योग के रूप में चाहते थे बदलना

प्रशिक्षण के दौरान राकेश किसान और कृषि विभाग के पदाधिकारियों से मिलने के बाद कहते हैं कि मैं पारंपरिक खेती को उद्योग के रूप में बदलना चाहता था। शुरूआत में कठिनाई तो जरूर हुई, लेकिन इस चुनौतियों से निपटने के लिए राकेश देश भर का दौरा करके सफल किसानों से मिले और उनसे बात किए।इसके जरिए उन्हें पता चला की समस्याओं से स्थानीय स्तर पर ही निपटा जा सकता है। – Software engineer Rakesh Kumar Mahanti left the job of TCS to do farming.

Software engineer Rakesh Kumar Mahanti left the job of TCS to do farming

पांच किसानों के साथ मिलकर शुरू किए मॉडल फार्मिंग

राकेश पांच किसानों के साथ मिलकर एक छोटे से जमीन पर मॉडल फार्मिंग की शुरूआत किए, जिसमे वह सब्जी के साथ-साथ मकई-बाजरा साग सब्जी उगाना शुरू किए। राकेश ना केवल अपनी आय बढ़ा रहे है बल्कि और 85 किसानों की आय बढ़ाने में मदद कर रहे हैं। राकेश कुमार महंती (Rakesh Kumar Mahanti) का मनना है कि लोग आपका अनुसरण तब करेंगे, जब आप खुद कुछ बेहतर करके दिखाएंगे।

थोक खरीदार गांव में आकर ले जाते है ताजा सब्जी

राकेश खेती से जूरी सारी जानकारी जैसे आवश्यक बीज, खाद, आधुनिक उपकरण आदि की जानकारी किसानों से साझा करते हैं। खेती के बाद फसल बेचने के लिए राकेश किसान हाट की शुरूआत किए। हालाँकि अब शहर के थोक खरीदार उनके गांव में आकर ताजा सब्जी ले जाते हैं, जिससे उनके आसपास के भी किसानों की अच्छी कमाई होती है।

Software engineer Rakesh Kumar Mahanti left the job of TCS to do farming

राकेश का लक्ष्य अब किसान स्कूल खोलना है

अब राकेश का लक्ष्य किसान स्कूल खोलना है, ताकि वह किसानों को खेती की जैविक और आधुनिक तकनीकों का मुफ्त प्रशिक्षण दे सके। कृषि विभाग के पास आए किसानों को वह राकेश के पास जाने की सलाह देते हैं क्योंकि राकेश हर किसान की मदद कर उसकी आय बढ़ना चाहते है। राकेश कुमार महंती कृषि के क्षेत्र को एक नया मुकाम देना चाहते हैं। – Software engineer Rakesh Kumar Mahanti left the job of TCS to do farming.