Tuesday, December 12, 2023

श्री रामजन्मभूमि के दर्शन करने आए भक्तों के विशेष मांग पर प्रसाद के रूप में मिला गर्भ ग्रह की मिट्टी: जानिए क्या है इसका महत्व

अयोध्या राम मंदिर (Ayodhya Ram Mandir) को लेकर लोगों में उत्साह साफ झलक रहा है। भव्य मंदिर को बनाने के लिए राम भक्त हर संभव सहायता कर रहे हैं। देश के कई कोनों से मंदिर ट्रस्ट को करोड़ों का चंदा (Donation to Ayodhya Ram Mandir) भी मिल रहा है। ऐसे में दिनों श्री राम जन्मभूमि (Shri Ram Janam Bhumi) के दर्शन करने आए श्रद्धालुओं को प्रसाद के रूप में मंदिर के गर्भगृह की मिट्टी दी जा रही है।

गर्भ गृह की मिट्टी को प्रसाद के रूप में ले जा रहे श्रद्धालु

ये वो मिट्टी है जो राम मंदिर की बुनियाद फाउंडेशन (Foundation of Shri Ram Janambhumi) तैयार करने के लिए नींव की खुदाई के दौरान निकली है। इस मिट्टी को राम जन्मभूमि परिसर समेत अलग-अलग स्थानों पर भी रखा गया है। हालांकि इस मिट्टी को देने के लिए जो खास डिब्बे बनाए गए हैं वह चुनिंदा और खास लोगों को ही दिए जा रहे हैं। दर्शन करने आए श्रद्धालुओं को मिट्टी ले जाने के लिए बर्तन खुद ही उपलब्ध कराना पड़ता है।

Soil of Shri Ram Janambhumi being

मठ मंदिरों से आए साधु संतों ने कि थी मांग

ट्रस्ट का कहना है कि गर्भ गृह की मिट्टी से सभी को प्यार है। साधु-संत समेत हर किसी के मन में इस मिट्टी के लिए श्रद्धा है। इसीलिए जो बाहर से या अलग-अलग मठ-मंदिरों से साधु-संत या लोग आते हैं उनके कहने पर इस मिट्टी को उपलब्ध कराया जाता है।

यह भी पढ़ें :- श्री राम शोध पीठ में खुल रही है देश की सबसे बड़ी लाइब्रेरी, अयोध्या में यह आकर्षण का केंद्र होगा

सीमित समय तक ही मिलेगी मिट्टी, जमीन की पटाई जारी

बता दें कि राम मंदिर के लिए बुनियाद फाउंडेशन का कार्य पूरा होने के बाद खोदी गई मिट्टी को उसी स्थान पर पटाई के कार्य में लाया जाएगा। इसीलिए इस मिट्टी की मात्रा सीमित है। एक बार पटाई हो गई तो यह मिट्टी किसी श्रद्धालु को नहीं मिल सकेगी। इसीलिए इस मिट्टी को उसी श्रद्धालु को दी जा रही है जो इसके लिए विशेष इच्छा जताते हैं।

संघर्ष की गाथा है श्री रामजन्मभूमि, प्रेम स्वाभाविक है

श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट कार्यालय व्यवस्थापक प्रकाश गुप्ता ने मीडिया को बताया कि राम जन्म भूमि का गर्भ गृह ऐसा स्थान है जहां पर बहुत लोगों ने बलिदान दिया है। काफी संघर्ष के बाद आज यह दिन देखने को मिल रहा है। गर्भ गृह की मिट्टी से लोगों का प्रेम स्वाभाविक है।