Wednesday, December 13, 2023

Solar AC: गर्मी में भारी-भरकम बिल से मिलेगा छुटकारा, मार्केट में आ गया है सोलर AC जो हर किसी के काम की चीज़ है

ग्रीष्म ऋतु आते ही हिन्दुस्तान में गर्मी बहुत बढ़ जाती है और ऐसे में हर घर में औसतन एक-दो एयर कंडीशनर AC का प्रयोग जरूर होता है।

आपको बता दें कि एक AC 25-30 पंखे के बराबर होता है। यानी की 25-30 पंखे चलने पर जितना ख़र्च आएगा उतना एक AC पर आता है। इससे लोगों के जेब पर भी इसका असर देखने को मिलता है। ऐसे में लोग भी चाहते हैं कि कम खर्च में AC का आनंद मिले। पर आपको अब चिंता करने की कोई बात नही हैं क्योंकि बाजार में अब Solar AC आ गए है।

बाजार में सोलर AC

जी हां, बाजार में अब ऐसे Solar AC लॉन्च हुए हैं जो अब कम खर्च में ज्यादा आनंद दे सकेंगे। सोलर AC के आ जाने से अब लोग काफी राहत महसूस करेंगे। यह सोलर AC सोलर एनर्जी से काम करेंगे। अब यह बिजली के खपत को सीधा कम कर देगा।

Solar ac to reduce electricity bill
Solar ac system

यह भी पढ़ें :- Whatsapp चलाते हैं तो इस फीचर को जरूर जान लीजिए, सिक्योरिटी के लिए बेहद जरूरी है

बिजली की खपत कम (SOLAR AC)

सौर एयर कंडीशनर का उपयोग करके आप शीतलता के लिए आवश्यक बिजली की आवश्यकता को या तो कम कर सकते हैं या समाप्त कर सकते हैं। एयर कंडीशनर का उपयोग करने वाले एक सामान्य घर में, कूलिंग के लिए आवश्यक बिजली कुल उपयोग की गई बिजली की खपत कम होगी। यानी कि कम खर्च में ज्यादा का फायदा पहुँचने वाला है। इससे लगभग 90 प्रतिशत बिजली की खपत होगी।

कैसे काम करेगा AC (SOLAR AC)

सोलर पैनल सूरज की रोशनी को पकड़ लेते हैं और बाद में इसे डीसी बिजली (डायरेक्ट करंट) में बदल देते हैं। इस उत्पन्न बिजली का उपयोग सोलर एयर कंडीशनिंग इकाई को बिजली देने के लिए किया जाता है। सोलर एयर कंडीशनर को सोलर बैटरी से भी जोड़ा जा सकता है जिससे सोलर पैनलों द्वारा उत्पन्न अतिरिक्त ऊर्जा को रात में या बिजली की कटौती के दौरान उपयोग किया जा सकता है।

सोलर AC का मूल्य (SOlAR AC PRICE)

इसमें दो प्राकर के विकल्प आपको मिलेंगे। 1 टन (1500वाट) की क्षमता वाले सोलर AC का मूल्य 97 हज़ार और 1.5 टन की क्षमता के AC का मूल्य 1.39 लाख रुपए आपको खर्च करने पड़ेंगे। इसके साथ-साथ 2 टन के क्षमता वाले AC के लिए आपको 1.79 लाख रूपये खर्च करने होंगे। इस सोलर AC के साथ में आपको इनवर्टर, सोलर प्लेट, बैटरी आदि मिलेंगे।

Solar ac to reduce electricity bill
Solar Ac system

यह भी पढ़ें :- मिट्टी की AC: न बिजली की जरूरत न पैसे का खर्च, मिट्टी से बने इस AC के सामने सब फेल

वसूल हो जाएंगे रुपये
(Solar AC)

Solar AC अपनी तमाम खासियतों के बावजूद इसकी सबसे बड़ी कमी इसकी कीमत है। यह खरीदने में एक बार आपको महंगा पड़ सकता है। इसकी कीमत AC की क्षमता के आधार पर 1 लाख रुपये से अधिक तक पड़ता तो है हालांकि यह एक बार का खर्च साबित होगा और अगर सामान्य AC से तुलना करें तो उसे चलाने पर आप जितना बिजली बिल जमा कर देंगे, उसकी तुलना में सोलर AC की कीमत 3-4 साल में ही वसूल हो जाएगी।

Disclaimer: इस प्रोडक्ट की गुणवत्ता के बारे में हम किसी भी तरह की पुष्टि नही देते हैं। इस आर्टिकल को The Logically पर लिखने का केवल एक उद्देश्य है कि हम अपने पाठकों के साथ इस जानकारी को साझा कर सकें। खरीदने के पहले आप अपनी तरफ से जरूर जांच लें

सकारात्मक कहानियों को Youtube पर देखने के लिए हमारे चैनल को यहाँ सब्सक्राइब करें।