Sunday, December 10, 2023

घर पर लगाइए यह सोलर AC, बिजली बिल से मिलेगी छुटकारा: जानिए इसकी कीमत और पूरी जानकारी

हर कंपनी मार्केट के डिमांड के हिसाब से प्रोडक्ट बनाती है। जैसे फ्रीज, टीवी, कूलर, एसी, मोबाइल आज हर किसी की जरूरत बन गई है इसलिए कंपनियां भी ज्यादा से ज्यादा ऐसे प्रोडक्ट बना रही है।

इन प्रोडक्ट को कंपनियां अलग-अलग तरह से डिजाइनिंग करती है और उसे मार्केट में बेचती है। – Solar AC will save 90% electricity

सोलर की मदद से चलता है एसी

आज के समय में एसी (AC) बहुत कॉमन चीज हो गई है। ज्यादातर लोग एसी तथा कूलर का इस्तेमाल करने लगे हैं, जबकि उसके लिए ज्यादा बिजली बिल अदा करने होते है। आज हम सोलर से चलने वाले एसी के बारे में बात करेंगे, जिसमें बिजली की खपत ना मात्रा के बराबर है।

Solar AC to save electricity bill

90 प्रतिशत इलेक्ट्रिसिटी की होगी बचत

मार्केट में 1 टन, 1.5 टन और 2 टन की कैपेसिटी वाले सोलर AC उपलब्ध हैं। स्प्लिट या विंडो एसी के मुकाबले सोलर AC 90 प्रतिशत इलेक्ट्रिसिटी बचा सकता है।

अगर आप नार्मल AC का इस्तेमाल दिनभर में 15 से 16 घंटे करते है, तो महीने भर में ये 600 यूनिट कनज्यूम करता है, जिससे केवल AC का बिल हर महीने 4,000 से 4,200 रुपए तक का आएगा।

सोलर प्लेट और बैटरी अलग से जोड़ी जाती है

सोलर AC के इस्तमाल से हर महीने आप 4,000 से 4,200 रुपए तक की बचत कर सकते हैं क्योंकि सोलर AC का इस्तेमाल आप थोड़ा ध्यान से करे तो इसमें कोई खर्च नहीं है।

भारत में भी बन रहे सोलर प्रोडक्ट्स

अब भारत की कई कंपनियां सोलर AC बना रही है, परंतु सभी की कीमते लगभग एक बराबर है। सोलर एसी भी नार्मल AC जैसी ही है, लेकिन इसमें सोलर प्लेट और बैटरी अलग से जोड़ी जाती है।

Solar AC to save electricity bill

सोलर एसी की कीमत

सोलर एसी की कीमत सामान्य एसी से कई गुणा ज्यादा है लेकिन यह वन टाइम इन्वेस्टमेंट है। आपको बार-बार बिजली बिल भरने की झंझट नहीं रहेगी। 1 टन के सोलर AC (1500 वाट की सोलर प्लेट) की कीमत 97 हजार रुपए है, 1.5 टन के AC का 1.39 लाख रुपए और 2 टन वाले AC के लिए 1.79 लाख रुपये लगेंगे।

इन फीचर्स के साथ उपलब्ध है सोलर AC

बाजार में उपलब्ध सोलर AC में कई तरह के फीचर्स है। यह पूरी तरह ईको फ्रेंडली है। इसके क्वायल कॉपर के बने होते हैं। यह सोलर एसी स्वचालित एयर फलो एडजस्टमेंट और स्लीपर टाइम फीचर्स वाला है।

इसमें फलो एयर थ्रो, ऑटो सट फ्लैपस, ऑटोमेटिक फ्लैपस तथा ऑटो स्टार्ट जैसे नए फीचर्स मौजूद हैं। – Solar AC will save 90% electricity