गर्मियों का सीजन शुरु होते ही सभी अपने-अपने घरों में पंखा, कूलर और AC भी चलाने लगते हैं। गर्मी से राहत पाने के लिए लोग दिन भर AC का इस्तेमाल करते हैं जिससे बिजली का भारी-भरकम बिल आता है। ऐसे में बिजली बिल में बढ़ोतरी की वजह से उनके जेब पर काफी असर पड़ता है।
लेकिन आज के इस आर्टिकल में हम आपको एक ऐसे AC के बारें में बताने जा रहे हैं जिससे बिजली बिल में बढ़ोतरी भी नहीं होगी और घर भी अधिक ठंडा रहेगा। चलिए जानते हैं उस एयर कंडीशनर के बारें में-
वजट में खरीद सकेंगे Solar AC
हम जिस AC के बारें में बात कर रहे हैं उसे खरीदने और इन्स्टॉल करने के लिए ग्राहक को अधिक पैसे भी खर्च नहीं करने पड़ेंगे। इस AC को ग्राहक इंडिया मार्ट पर लॉगिन करके खरीद सकते हैं। यह एक सोलर AC (Solar AC) है जिसकी बॉडी को प्लास्टिक फाइबर से बना होता है और इसका वजन 35 किलोग्राम है।
यह भी पढ़ें:- रिक्शाचालक को तेज धूप से बचाने के लिए महिला ने छाता से किया छांव, तस्वीर दिल जीत रही है
एक साल की गारंटी के साथ नहीं होगी बिजली बिल की चिन्ता
1.5 टन की क्षमता के साथ आनेवाली इस प्लास्टिक एयर कंडीशनर को कम्पनी एक साल की गारंटी देती है। इंडिया मार्ट पर इस सोलर एयर कंडीशनर (Solar AC Price) की कीमत 30 हजार रुपये है। चूंकि, यह सोलर AC है इसलिए प्रतिमाह 600 यूनिट बिजली की बचत होगी जिससे आम आदमी को बढ़ती बिजली बिल से राहत मिलेगी।
अधिक ठंडक प्रदान करता है Solar AC
सामान्य एयर कंडीशनर की तुलना में सोलर एसी (Solar AC) रूम को अधिक ठंडक प्रदान करता है और कुछ ही मिनट में पूरे घर को ठंडा कर देता है। इसके अलावा इसमें सौर उर्जा को स्टोर करने की सुविधा उप्लब्ध है इसलिए इसे रात के समय भी इस्तेमाल किया जा सकता है।