Wednesday, December 13, 2023

माता पिता हैं IAS अधिकारी लेकिन बेटे का कराया आंगनवाड़ी में एडमिशन, ऐसे पेश किया मिसाल

हर माता-पिता की ख्वाहिश रहती है कि उनका बच्चा बड़े स्कूलों में पढ़े, ताकि वह सफल इंसान बन सके। ये कोई नहीं चाहता कि उसका बच्चा किसी कान्वेंट स्कूल को छोड़कर गर्वमेंट स्कूल में जाए। – son of IAS officer Swati and Nitin Bhadauria gets admission in aanganwadi

आज हम आपको एक ऐसे माता-पिता की कहानी बताएंगे जो आईएएस (IAS) ऑफिसर हैं, फिर भी उन्होंने अपने बेटे का एडमिशन किसी प्राइवेट स्कूल नहीं बल्कि आंगनबाड़ी में कराया है। वे पैरेंट्स स्वाति और नितिन भदौरिया (Swati & Nitin Bhadauria) है।

son of IAS officer Swati and Nitin Bhadauria gets admission in aanganwadi

बचपन का सपना था आईएएस ऑफिस बनना

स्वाति ने अपनी प्रारंभिक शिक्षा संपन्न करने के बाद आईआईटी से इंजीनियरिंग करने के बाद यूपीएससी की तैयारी में लग गई। उनका बचपन से ही यह सपना था कि वे आईएएस ऑफिसर बने, परंतु वे नहीं जानती थी कि इस मुकाम को हासिल करने के लिए विषम परिस्थितियों का सामना करना पड़ता है।

यह भी पढ़ें :- पिता शराबी थे और माँ ने भीख मांगकर पढाया, ज्यावेल को कैम्ब्रिज यूनिवर्सिटी में मिली स्कॉलरशिप: अब वह विदेश में सपने साकार करेंगे

पहले प्रयास में हुई असफल

बहुत मेहनत करने के बावजूद भी वे अपने पहले कोशिश में असफल हुई, फिर भी उन्होंने हार नहीं मानी। दुख की बात यह थी कि वे सिर्फ एक नंबर के कारण ही पहले प्रयास में असफल हुईं थी।

son of IAS officer Swati and Nitin Bhadauria gets admission in aanganwadi

पति-पत्नी उत्तराखंड में दे रहे हैं सेवाएं

वर्ष 2012 में उन्होंने अपने दूसरे प्रयास में यूपीएससी की परीक्षा में 74 रैंक हासिल कर अपने सपने को साकार किया। उन्हें ट्रेनिंग के दौरान छत्तीसगढ़ कैडर अलॉट हुआ। वे सरायपाली और डोंगरगांव की एसडीएम के तौर पर कार्य कर चुकी हैं।

शादी के बाद गईं उत्तराखंड

इसके उपरांत उनकी शादी वर्ष 2011 बैच के आईएएस अधिकारी नितिन के साथ हो गई जो उत्तराखंड बैच के आईएएस अधिकारी हैं। शादी के उपरांत अब वे दोनों उत्तराखंड चले गए और यहां सेवाएं देने लगे।

son of IAS officer Swati and Nitin Bhadauria gets admission in aanganwadi

सारे लोग हो गए आश्चर्यचकित

स्वाति का मूल प्रान्त गोरखपुर है। उत्तराखंड जाने के बाद जब वे अपने बेटे का एडमिशन कराने के लिए आंगनबाड़ी गई तो उन्हें देखकर सब आश्चर्यचकित रह गए। जब वे अपने बेटे का एडमिशन कराने के लिए गईं, उस दौरान वे चमोली जिला की अधिकारी थी। – son of IAS officer Swati and Nitin Bhadauria gets admission in aanganwadi