अपने बच्चों को तरक्की करते हुए देखने पर पैरेंट्स की खुशी देखने लायक होती है।
एक सब्जी बेचने वाले शख़्स के बेटे को अमेज़न (Amazon) जैसी बड़ी कम्पनी में सबसे बड़े पोस्ट पर जब नौकरी मिली, तब उसके माता पिता की खुशी का भी ठिकाना नहीं रहा।- son of vegetable vendor Hrishikesh Raskar from Pune gets job in amazon
आजीविका के लिए पिता बेचते थे सब्जी
ऋषिकेश रास्कर ( Hrishikesh Raskar) पुणे (Pune) से सम्बंध रखते हैं। उनके पिता सब्ज़ियां बेचकर जीवनयापन किया करते थे। घर की वित्तिय स्थिति ठीक ना रहने के कारण ऋषिकेश का बचपन काफी तकलीफ़ भरा रहा। उन्होंने अपने पिता की मदद के लिए बहुत से कार्य किए। उन्होंने अपनी प्रारंभिक शिक्षा सम्पन्न करने के उपरांत आईआईटी रुड़की में अध्ययन किया। – son of vegetable vendor Hrishikesh Raskar from Pune gets job in amazon
करते थे नौकरी के साथ अन्य कार्य भी
उन्हें पता था कि मैं गिरीबी से तब ही दूर हो पाऊंगा जब पढ़ लिखकर कुछ अच्छा कर लूं। उन्होंने अपने लक्ष्यों को प्राप्त करने के लिए प्रयास किया और लगातार परिश्रम से अध्ययन को जारी रखा। अपने माता-पिता को आर्थिक रूप से मदद करने के लिए उन्होंने अपनी नौकरी के साथ-साथ पैसे प्राप्त करने के लिए ऑनलाइन ट्यूटरिंग के लिए फ्रीलांस टेक राइटिंग जैसे कार्य किए।- son of vegetable vendor Hrishikesh Raskar from Pune gets job in amazon
परिवार और दोस्तों को दिया सफलता का श्रेय
वे सप्ताहांत के दौरान बैकएंड फाउंडेशन में पाठ्यक्रम सीखने के लिए अधिकतम समय दिया करते थे। उन्होंने अपनी सफलता का श्रेय अपने दोस्तों और परिवारवालों को दिया है। उन्होंने बताया कि उन सभी ने मुझे अपने लक्ष्य पर ध्यान केंद्रित रखने के लिए प्रोत्साहित किया। – son of vegetable vendor Hrishikesh Raskar from Pune gets job in amazon
अगर आप गार्डेनिंग सीखना चाहते हैं तो हमारे “गार्डेनिंग विशेष” ग्रुप से जुड़ें – जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक करें