यूं तो सोनू सूद एक अभिनेता के तौर पर प्रसिद्ध थे हीं लेकिन कोरोना महामारी में जिस तरह उन्होंने लोगों की मदद की वह अद्भुत् और अतुलनीय है। वे कोरोना महामारी के समय एक मसीहा की भूमिका में थे। लोगों तक हर संभव मदद पहुंचाकर उनके दिलों में सोनू सूद ने ऐसी जगह बनाई है जो अमिट है। सोनू सूद (Sonu Sood) ने यह साबित कर दिया कि वह केवल पर्दे के पीछे के हीरो हीं नहीं बल्कि वह रियल लाइफ के भी हीरो हैं। उन्होंने बहुत से गरीब बेसहारा लोगों की मदद की है। लोगों की मदद के लिए उन्होंने अपना घर तक बेच दिया। इसके लिए देश के अलग-अलग हिस्सों में लोगों ने कई तरीकों से सोनू का आभार प्रकट किया और उन्हें धन्यवाद कहा।
सोनू के नाम पर शुरू हुई ऐम्बुलेंस सेवा
लॉकडाउन के समय में सोनू ने अपने खर्चे पर बहुत से लोगों को उनके घर तक पहुंचाया जिससे वह हजारों लोगों के लिए मसीहा बन चुके हैं। सोनू के इस अनूठे कार्य के बाद उनके चाहने वालों ने उनके नाम से एम्बुलेंस सेवा शुरू करने का फैसला किया। जिसके बाद सोनू के नाम से ऐम्बुलेंस सेवा शुरू की गई है और खास बात तो यह है कि सोनू ने खुद ऐम्बुलेंस का उद्घाटन भी किया।
यह भी पढ़ें :- सोनू सूद के मानवता भरे कार्य को अनोखे अंदाज में लोगों ने नमन किया, तेलांगना में उनका मंदिर बनाया गया
आंध्रा से तेलंगाना तक तैनात रहेगी यह सेवा
ट्रेड एनालिस्ट श्रीधर पिल्लै (Sridhar Pillai) ने ट्वीट कर सोनू के नाम से ऐम्बुलेंस सेवा के उद्घाटन के मौके की कुछ तस्वीरें शेयर की हैं। इस ट्वीट के जरिए श्रीधर ने कहा है कि सोनू सूद के नाम पर- सोनू सूद ऐम्बुलेंस सर्विस शुरू की गई है। यह आंध्रा से लेकर तेलंगाना तक उन जरूरतमंद पेशेंट के लिए तैनात रहेगी, जिनकी आर्थिक स्थिति अच्छी नहीं है और जो मेडिकल फैसिलिटी का खर्च नहीं उठा सकते।
सोनू सूद को भगवान की संज्ञा दे रहे लोग
सोनू ने उद्घाटन के दौरान कहा कि हमारा पहला स्टेप और अभी मीलों चलना है। थैंक यू सर। सोनू जिस प्रकार लोगों की मदद कर रहे हैं इससे वह लोगों के दिलों में बस चुके हैं। उन्होंने ना सिर्फ अपने देश में बल्कि विदेशों में भी फंसे लोगों की देश वापसी में मदद की है। इन सभी कार्यों से लोग उन्हें भगवान का रूप समझने लगे हैं। कुछ ही दिन पहले 20 दिसंबर को तेलंगाना के सिद्दीपेट में सोनू सूद के लिए एक मंदिर बनाया गया है, जहाँ उनकी मूर्ति लगाई गई है और लोग उनकी पूजा कर रहे हैं।
The Logically सोनू सूद के कार्यों की खूब तारीफ करता है।