Monday, December 11, 2023

देश के हीरो बने सोनू सूद ट्विटर पर अपने जवाब से भी लोगों का दिल जीत रहे हैं। यहाँ पढें उनके मजेदार जवाब।

भारत के नए कर्णधार बने सोनू सूद अब ट्विटर पर अपने जवाबों से दिल जीत रहे हैं।

“जिस व्यक्ति ने अपने अधिकांश फिल्मों में गुंडे का रोल किया है, वो असल जिंदगी में भारत के सबसे बड़े हीरो के रूप में उभर रहे हैं।” यह कहना था महाराष्ट्र के मंत्री जयंत पाटिल का जो अभिनेता सोनू सूद द्वारा प्रवासी मजदूरों के लिए बसों के व्यवस्था करने को लेकर उनकी तारीफ कर रहे थे। यहाँ तक कि भारत सरकार में मंत्री स्मृति ईरानी ने भी उनकी जमकर तारीफ की है।

I’ve had the privilege of knowing you as a professional colleague for over 2 decades now @SonuSood & celebrated your rise as an actor ;but the kindness you have displayed in these challenging times makes me prouder still ?thank you for helping those in need?? https://t.co/JcpoZRIr8M

— Smriti Z Irani (@smritiirani) May 24, 2020

सोनू सूद एक एक मजदूर को घर पहुंचाने की हर मुमकिन कोशिश कर रहे हैं। अबतक उन्होंने 12000 से अधिक प्रवासी मजदूरों को सकुशल अपने घर तक पहुंचाया है। उनका कहना है कि जबतक आखिरी मजदूर अपने घर तक नहीं पहुंच जाता है, तबतक वह अपनी कोशिश जारी रखेंगे। यह तो तय है कि इनके पास बहुत बड़ा दिल है।

यदि आप इनके ट्विटर एकाउंट को देखेंगे तो आप पाएंगे कि बड़ी संख्या में लोग इनसे संपर्क कर घर पहुंचाने की गुहार लगा रहे हैं। सोनू सूद भी लगभग प्रत्येक व्यक्ति को अपने ही अंदाज़ में जल्द घर पहुंचाने का आश्वासन देते हैं।

अम्मी अब्बू से कह दो “ जल्दी मिलते हैं “Details भेजो। https://t.co/dnCsFCOOh2

— sonu sood (@SonuSood) May 23, 2020

परेशानी गए तेल लेने। मुस्कुराये.. आप जल्द घर जाएँगे। ❣️ https://t.co/rPTBWdPtQU

— sonu sood (@SonuSood) May 23, 2020

बस्ती जाने के लिए बसते बांध को भई। ❣️ Calling u✌️ https://t.co/pXTsB7h0FG

— sonu sood (@SonuSood) May 23, 2020

सुनवाई हो गई है .. थोड़ा सा इंतेज़ार। घर ज़रूर जाओगे। https://t.co/JZ8Vurncqh

— sonu sood (@SonuSood) May 24, 2020

एक ट्विटर यूजर ने जब उनकी तुलना भगवान से की तो उन्होंने कहा कि भगवान तो सड़कों पर पैदल निकल चुके हैं। आम इंसान तो उन्हें घर पहुंचाने का काम कर रहा है।

भगवान तो सड़कों पर पैदल निकल पड़े हैं दोस्त। आम इंसान तो उन्हें घर पहुँचने का काम कर रहा है ? https://t.co/PvG03O6Eo5

— sonu sood (@SonuSood) May 24, 2020

एक ट्विटर यूजर ने जब उनके लिए पद्म विभूषण की मांग की तब उन्होंने विनम्रतापूर्वक जवाब दिया कि जब प्रवासी मजदूर सकुशल अपने घर पहुंच कर उन्हें सकुशल पहुंचने की सूचना देते हैं तो यही उनके लिए सबसे बड़ा पुरस्कार होता है।

Every call that I get from a migrant who reaches his home safely is my biggest Award. Thank God I have received these awards in thousands ❣️? https://t.co/0wNyIs3qtF

— sonu sood (@SonuSood) May 24, 2020

कुछ लोगों ने उनसे अपना एकाउंट नंबर देने को कहा ताकि वो भी उसमें कुछ सहायता राशि डाल सके तो उन्होंने कहा कि आप अपने आस पास के गरीबों की सहायता कर दीजिए, यही आपकी सच्ची सहायता होगी।

Pls share a picture of you feeding the migrants or any needy around you. That’s your contribution dear. Will wait for that❣️ https://t.co/YmOzm0BrQi

— sonu sood (@SonuSood) May 24, 2020

इसके अलावा कुछ लोगों ने उनसे हंसी-मजाक करने की कोशिश भी की। इसका भी उन्होंने ऐसे जवाब दिया कि आपकी हंसी छूट पड़ेगी।

भाई मैं ठेके से घर तक तो पहुँचा सकता हूँ । ज़रूरत पड़े तो बोल देना ? https://t.co/tneToRoEXn

— sonu sood (@SonuSood) May 24, 2020

थोड़े दिन दूर रह के देख ले भाई .. सच्चे प्यार की परीक्षा भी हो जाएगी । ? https://t.co/mD7JEMgD3q

— sonu sood (@SonuSood) May 25, 2020

इसके अलावे BBC ने उनके ऊपर एक कार्टून भी बनाया है जिसे खूब शेयर किया जा रहा है।

Logically सोनू सूद को इस नेक काम के लिए बहुत बहुत धन्यवाद ज्ञापित करता है।