कोरोना काल में इतनी मदद करने के बाद सोनू सूद (Sonu Sood) फिर एक बार लोगों की मदद के लिए सामने आए हैं। इस बार उनका लक्ष्य बेरोजगारों को रोजगार दिलाने का है। Sonu Sood एक लाख लोगों के लिए रोजगार लेकर आए हैं। इसकी जानकारी उन्होंने खुद अपने सोशल मीडिया (Social Media) के जरिए दिया है। Sonu Sood की यह योजना बेरोजगारों के लिए बेहद ही खुशी की खबर है।
एक लाख बेरोजगारों को मिलेगा रोज़गार
सोनू सूद (Sonu Sood) अपने ट्वीट के जरिए बताते हैं कि उन्होंने एक लाख लोगों के लिए नौकरी का इंतज़ाम किया है। साथ ही वह यह भी बताते हैं कि वह अपने इस योजना के तहत आने वाले 5 साल के अंदर करीब 10 करोड़ लोगों को रोज़गार देकर उनकी ज़िंदगी बदलने की प्लानिंग कर चुके है। Sonu Sood कोरोना काल (Covid 19) में हुए लॉकडाउन में लोगों के लिए मसीहा बन कर उभरे। उन्होंने हज़ारों की तादात में बाहर फंसे लोगों को उनके घरों तक पहुंचाया।
Sonu Sood एक ऐप के जरिए देंगे रोजगार
Sonu Sood ने लोगों की मदद करने के लिए बिना सरकार की मदद लिए अपने पर्सनल लेवल पर जीतोड़ मेहनत की है। उन्होंने ना केवल देश में फंसे लोगों को उनके घरों तक पहुंचाया है, बल्कि विदेशों में फंसे लोगों की भी देश वापसी में मदद की है। अब सोनू सूद (Sonu Sood) उससे आगे बढ़कर देश के लाखों बेरोजगारों को रोज़गार दिलाने की योजना बना रहे हैं। इसके लिए सोनू सूद(Sonu Sood) लोगों के लिए रोज़गार के लिये ऐप (App) लेकर आए हैं।
सोनू सूद ने (Sonu Sood) ट्विटर पर दी ऐप की लिंक
सोनू सूद (Sonu Sood) ने अपनी इस योजना के बारे में बताते हुए ट्वीट किया है कि नया साल, नई उम्मीदें! नई नौकरी के अवसर और उन अवसरों को आपके करीब लाते, नए हम।प्रवासी रोज़गार अब है गुडवर्कर।
आज ही गुडवर्कर एप्लिकेशन (Goodworker Application) को डाउनलोड करें और बेहतर कल की उम्मीद करें! इसी के साथ सोनू सूद ने (Sonu Sood) इस ऐप का लिंक भी अपने ट्विटर एकाउंट पर शेयर किया है। उन्होंने एक मजेदार हैशटैग भी लिखा है। इस हैशटैग में सोनू सूद (Sonu Sood) लिखते हैं कि अब इंडिया बनेगा कामयाब (#AbIndiaBanegaKaamyaab), गुड वर्कर (#GoodWorker), नौकरी पाना हुआ आसान (#NaukriPaanaHuaAasaan) शामिल हैं।
नया साल, नई उम्मीदें
— sonu sood (@SonuSood) March 14, 2021
नई नौकरी के अवसर….
और उन अवसरों को आपके करीब लाते, नए हम।
प्रवासी रोज़गार अब है गुडवर्कर।
आज ही गुडवर्कर एप्लिकेशन को डाउनलोड करें और बेहतर कल की उम्मीद करें
App Link: https://t.co/GMX1RW36s5#AbIndiaBanegaKaamyaab #GoodWorker #NaukriPaanaHuaAasaan pic.twitter.com/yV6XTZ5RtD
फिर एक बार हो रही है Sonu Sood के काम की तारीफ
सोनू सूद (Sonu Sood) के इस योजना ने लाखों बेरोजगारों के मन में फिर से एक उम्मीद जगा दी है। लोग सोनू सूद (Sonu Sood) के इस योजना की प्रसंशा करते नहीं थक रहे हैं। साथ ही उनका धन्यवाद भी कर रहे हैं। रिपोर्ट के अनुसार सोनू सूद (Sonu Sood) इस मिशन के जरिए 1 लाख 20 हजार 52 लोगों को पहले ही नौकरी दे चुके हैं। अब वह 1 लाख लोगों के लिए फिर से नया मौका लेकर आए हैं।