Wednesday, December 13, 2023

ट्विटर पर हुए अपील के बाद , सोनू सूद ने बिहार के बेघर महिला को घर दिया : उम्मीद

Lockdown खुलने के बाद भी सोनू सूद गरीब तबके के मजदूरों की मदद के लिए प्रयासरत हैं । कुछ दिनों पहले सोशल मीडिया से की गई एक अपील को देखकर उन्होंने एक बेघर परिवार को घर देने का निर्णय लिया , इनके द्वारा लिया गया निर्णय लोगों के दिलों को जीत रहा है।

ट्विटर पर अंकित नामक युवक का अपील देखकर सोनू सूद ने एक महिला को घर देने का निर्णय लिया ट्विटर का कहना था कि-

इस गरीब महिला का पति मर चुका है और पैसे ना होने कारण मकान मालिक ने इसे घर से बाहर निकाल दिया है इनके दो बच्चे हैं जिनके साथ यह फुटपाथ पर रहने के लिए मजबूर हैं।

सोनू सूद से अपील करते हुए युवक ने बताया कि हम सरकार से हतोत्साहित हो चुके हैं आपसे ही मदद की अपेक्षा है।

सोनू सूद ने जवाब में बताया कि कल इस परिवार को छत का साया मिलेगा और इन दोनों बच्चों के पास खुद का घर होगा।

कल इस परिवार के सिर पर छत होगी। इन छोटे बच्चों के लिए एक घर ज़रूर होगा ❣️? https://t.co/QA2m5sPJwm

— sonu sood (@SonuSood) July 19, 2020

गौरतलब है कि कोरोना महामारी के शुरुआती दिनों से ही सोनू सूद ने अपने घर भेजो अभियान के तहत अनेकों प्रवासी मजदूरों की मदद की है । उन्होंने यूपी ,बिहार ,उड़ीसा, झारखंड ,मध्य प्रदेश और अन्य राज्यों के 25000 से भी अधिक मजदूरों को घर भेजने में सहायता किया है।

हाल ही में सोनू सूद ने महाराष्ट्र पुलिस की मदद करते हुए 25000 फेस मास्क शिल्ड दिया जिसके लिए महाराष्ट्र सरकार ने उन्हें धन्यवाद ज्ञापन किया।

ऐसी विपत्ति के समय सोनू सूद द्वारा लिए गए कदम हजारों लोगों के लिए लाभकारी साबित हुआ है , जिसके लिए उन्हें लोग दुआएं दे रहे हैं Logically सोनू सूद के प्रयास को नमन करता है।