Home Startup Story

नौकरी छोड़ दो दोस्तों ने मिलकर शुरु किया चाय का स्टार्टअप, चाय के साथ लोगों को गाना गाकर भी सुनाते हैं: SS Singer Chaiwala

SS Singer Chaiwala Marine Drive Patna

अभी तक आप सभी ने बहुत सारे चाय के स्टॉल्स देखे होंगे, जहां सिर्फ नॉर्मल चाय ही नहीं बल्कि चाय के कई अलग-अलग फ्लेवर जैसे चॉकलेट, वनीला, रोज आदि जैसे बहुत सारे फ्लेवर मिलते हैं। लेकिन आज हम आपको एक ऐसे चायवाले के बारें में बताने जा रहे हैं जो ग्राहकों को सिर्फ चाय नहीं परोसते बल्कि उनके मनोरंजन के लिए गाना गाकर भी सुनाते हैं।

SS Singer Chaiwala, पटना

हम जिस चायवाले की बात कर रहे हैं उनका नाम राजा दिनेश प्रताप (Raja Dinesh Pratap) उर्फ सोनू (Sonu) और संजीव (Sanjeev) है। ये दोनों दोस्त हैं और दोनों ने मिलकर बिहार की राजधानी पटना में एक स्टार्टअप की शुरूआत की है जिसका नाम SS Singer Chaiwala है।

SS Singer Chaiwala का वीडियों देखें-

यह भी पढ़ें:- सरकारी नौकरी छोड़ इस महिला ने शुरु किया खुद का स्टार्टअप, अब जूतों की मरम्मती से कमाती है अच्छी आमदनी: Revival

कैसे आया चाय का स्टार्टअप शुरु करने का विचार?

The Indian Stories से बातचीत के दौरान उन्होंने बताया कि, उन दोनों को सिन्गिग का बेहद शौक है लेकिन नौकरी करने के दौरान उन्हें सिंगिंग के शौक को पूरा करने के लिए समय नहीं मिलता था। ऐसे में उन्होंने खुद का कुछ अलग करने का फैसला किया और SS सिंगर चायवाला से चाय का स्टार्टअप शुरु कर दिया।

महज 20 रुपये है एक कप चाय की कीमत

SS Singer Chaiwala का स्टॉल पटना के मरीन ड्राइव पर स्थित है जहां आप चाय की चुस्की के साथ-साथ संगीत का भी आनन्द ले सकते हैं। बता दें कि, इस स्टॉल के ऑनर लोगों के अनुरोध के अनुसार भी गाना गाकर सुनाते हैं। इसी के साथ यदि उनके एक कप चाय की कीमत के बारें में बात करें तो उसकी कीमत महज 20 रुपये है।

यदि आप भी पटना के रहनेवाले हैं या पटना जा रहे हैं तो मरीन ड्राइव स्थित SS Singer Chaiwala स्टॉल पर चाय की चुस्की के साथ-साथ संगीत का आनन्द जरुर लें।

Exit mobile version