Sunday, December 10, 2023

ऐसे शुरू करें LED का कारोबार, मात्र 5000 की लागत से लाखों का मुनाफा होगा

सेंटर फॉर मॉनिटरिंग इंडियन इकोनॉमी (CMIE) के ताजा आंकड़ों के मुताबिक भारत में 8.5 मिलियन युवा बेरोजगार हैं। नौकरी की तलाश में इधर उधर भटकने से बेहतर है क्यों न आप कुछ अपना स्टार्टअप शुरू करें (Business startup ideas) खुद का बिजनेस शुरू करने में पूंजी लगती है लेकिन जो बिजनेस आइडिया ( Business idea) हम आपको दे रहें हैं उसमें आपको केवल 5000 पूंजी के तौर पर लगानी होगी और आप घर से ही बिजनेस शुरू कर सकते हैं। (How to start business at home) तो आइए हम आपको बताते हैं कि कम पैसों में बिजनेस कैसे शुरू करें? ( How to start business in low investment)

मात्र 5000 में शुरू करिए एलईडी बल्ब (LED) बिजनेस

देश में एलईडी बल्ब (LED) की डिमांड तेजी से बढ़ रही है। सबसे ज्यादा उर्जा और रोशनी देने के साथ इसकी खास बात ये है कि इसे रिसाइकिल (recycled) किया जा सकता है। एलईडी बल्ब का बिजनेस कैसे शुरू करें? और एलईडी बल्ब के बिजनेस में कितना मुनाफा मिलेगा? यह सभी जानकारी हम आपको इस लेख में देंगे।

Start LED light business

कैसे शुरू करें एलईडी बल्ब (LED) बिजनेस, जानिए सबकुछ

दिल्ली की छाया साहनी ने बहुत ही छोटे स्तर पर एलईडी बल्ब बिजनेस की शुरुआत की थी। आज उनकी कंपनी साहनी लाईट्स (Sahani lights) मार्केट में अपना नाम बना चुकी है। छाया अपने बिजनेस के साथ उन लोगों की भी मदद करती है जो एलईडी बल्ब का बिजनेस LED bulb business शुरू करना चाहते हैं।

यहाँ वीडियो देखकर पूरी प्रक्रिया जानें

कम निवेश में बढ़िया बिजनेस घर से शुरू करें

खुद का एलईडी बल्ब का बिजनेस शुरू करने के लिए छाया पांच हजार में किट देती है। इस किट में एलईडी बल्ब बनाने के लिए सभी उपकरण LED bulb manufacturing है जिससे आप या आपके घर का कोई भी सदस्य बड़ी ही आसानी से एलईडी बल्ब बना सकता है। Make LED bulb at home

जानिए खास तीन प्लान्स, फिर चुनिए बेहतर

Sahani lights से जुड़कर आप ट्रेडिंग और मैन्युफैक्चरिंग दोनों कर सकते हैं। खुद का एलईडी बल्ब का बिजनेस शुरू करने के लिए इच्छुक लोगों के लिए छाया की कंपनी के पास तीन प्लान्स हैं। आपको जिस भी स्तर पर पूंजी लगानी है उस हिसाब से प्लान्स चुन सकते हैं।

Sahani Lights company कई तरह के बल्ब बनाती हैं जैसे साधारण LED bulb , Music bulb
रंगीन बल्ब, हैलोजेन, जो कई आकार और वोल्टेज में उपलब्ध हैं। खास बात यह है कि यह काफी किफायती दाम में खरीदे जा सकते हैं

पहला प्लान – बेसिक किट (Basic kit)

इस प्लान में आपको 50 पीस एलईडी बल्ब बनाने का समान (LED bulb manufacturing equipment) मिलेगा जिसकी मदद से आप बड़ी ही आसानी से अपने हाथों से एलईडी बल्ब बना सकते हैं।
एलईडी बल्ब कैसे बनाना है इसके लिए वीडियो देखें।

दूसरा प्लान – मिनी किट (Mini kit)

मिनी किट की कीमत 7999 रुपए है। इस किट में बल्ब के लिए एल्यूमिनियम बॉडी शामिल है। इसमें आपको मीटर, हॉट एयर गन भी मिलेगा जिससे पैकेजिंग बल्क में आसानी से की जा सकती है।

तीसरा प्लान – सुपर किट (Super kit)

सुपर किट की कीमत 11999 रुपए है। इसमें 150 LED bulb बनाने का समान शामिल है।

Start LED light business

पैकेजिंग पर होगा आपकी कंपनी का नाम

बता दें कि कंपनी आपको बल्ब की पैकेजिंग का समान भी उपलब्ध कराएगी जो किट में शामिल होगा। पैकेजिंग पर आप अपनी खुद की कंपनी का नाम प्रिंट करा सकते हैं। प्रिंटिंग की लागत भी कम्पनी ही उठाएगी। यानी कि आपको केवल अपनी कम्पनी का नाम सोचकर बताना है आपकी किट में आपका पैकेजिंग प्रोडक्ट भी शामिल होगा।

एक एलईडी बल्ब से आप कम से कम 10 रुपए का मुनाफा कमा सकते हैं। बाकी यह आपकी मार्केटिंग स्किल पर भी निर्भर करता है कि आप किस दाम में इन बल्ब की मार्केट में बेचते हैं।

होम डिलीवरी होगा आपका प्रोडक्ट

अगर आप LED bulb business शुरू करना चाहते हैं या इस बिजनेस से जुड़ी अधिक जानकारी लेना चाहते हैं तो इस नंबर पर 7042234984, 9717164527 (Sahani Lights company, Delhi) संपर्क कर सकते हैं। संपर्क करने का समय सुबह 7 बजे से रात 10 बजे तक है। कोई भी प्लान आर्डर करने पर कंपनी आपके प्रोडक्ट की होम डिलीवरी की भी जिम्मेदारी लेगी।