कम्पटीशन के युग के में हर कोई चाहता है कि बड़ा साम्राज्य स्थापित करे ताकि ज़िंदगी का गुजर-बसर सुख-शांति से हो। आज की हमारी यह कहानी एक ऐसे शख्स की है जिन्होंने अपने नौकरी को छोड़कर स्वयं का बिजनेस प्रारंभ किया और बिजनेस के क्षेत्र में सफलता हासिल कर अन्य लोगों के लिए प्रेरणाप्रद बने हैं।
जतन बावा ने किया ओरल का स्टार्टअप प्रारंभ
वह शख्स है जतन बावा (Jatan Bawa) जो कि महाराष्ट्र (Maharastra) के निवासी हैं। उन्होंने ओरल का स्टार्टप प्रारंभ किया और इसमें सफलता हासिल की। उनके इलेक्ट्रिक टूथ ब्रश, टंग क्लीनर एवं माउथवॉश जैसे प्रोडक्ट की मार्केटिंग हमारे देश के हर क्षेत्र में हो रही है। इसका देश ही नहीं बल्कि विदेशों में भी इसका निर्यात हो रहा है। मात्र 5 माह में ही उन्होंने इस व्यवसाय से 60 लाख रुपए कमाए हैं एवं साथ हीं लोगों को रोजगार भी दिया है। -Two friends Jatan Bawa and Tusar together started Electric Brush Oral Care Startup and earned 60 lakh rupees in 5 month
किया है दिल्ली यूनिवर्सिटी से बीकॉम
28 वर्षीय जतन बाबा ने अपनी प्रारंभिक शिक्षा संपन्न करने के उपरांत दिल्ली यूनिवर्सिटी से बीकॉम किया है। वर्ष 2014 से वर्ष 2020 के अक्टूबर माह तक उन्होंने विभिन्न कंपनियों में कार्य किया है। इस दौरान उन्होंने डिजिटल मार्केटिंग एवं बिजनेस स्ट्रैटजी के बारे में बहुत कुछ सीखा है। बहुत सी कंपनियों में उन्हें लोडिंग पोजीशन में भी कार्य किया है। -Two friends Jatan Bawa and Tusar together started Electric Brush Oral Care Startup and earned 60 lakh rupees in 5 month
यह भी पढ़ें :- उद्योगों से निकलने वाले एग्रो वेस्ट से कपङे बनाने का किया स्टार्टअप, कुछ हीं महीनों में टर्नओवर लाखों रूपए
स्वयं के स्टार्टप के बारे में आया ख्याल
एक मीडिया रिपोर्ट से हुई बातचीत के दौरान वह बताते हैं कि कोरोना के दौरान बहुत सी चीजें तेजी से बदल रही थी। बहुत से लोगों ने अपने नौकरी को छोड़ कर स्वयं का स्टार्टअप प्रारंभ किया। ऐसे भी मेरे मन में भी यह ख्याल आया कि मैं भी क्यों ना स्वयं का स्टार्टअप प्रारंभ करूं। मेरे एक दोस्त तुषार खुराना से मेरी फोन पर बात हुई और उन्होंने स्वयं के कार्य के बारे में बताया। उन्होंने कहा कि हम कब तक दूसरों के लिए कार्य करेंगे हम भी तो स्वयं का कारोबार शुरू कर सकते?? -Two friends Jatan Bawa and Tusar together started Electric Brush Oral Care Startup and earned 60 lakh rupees in 5 month
जतन ने तुषार के साथ कुछ ही वर्षों तक कार्य किया था लेकिन दोस्ती अच्छी थी। बिजनेस और मार्केटिंग के बारे में दोनों को अच्छा खासा ज्ञान था फिर दोनों ने मिलकर कारोबार स्थापित करने के बारे में निश्चय किया। इस बीच दिक्कत यह हो रही थी कि हम किस क्षेत्र में कार्य प्रारंभ करें ताकि आमदनी अच्छी हो। अब उनका यह उद्देश्य था कि वह सबसे अलग हटकर कोई कार्य करें। -Two friends Jatan Bawa and Tusar together started Electric Brush Oral Care Startup and earned 60 lakh rupees in 5 month
काफी शोध के बाद प्रारंभ किया कार्य
फिर दोनों ने मिलकर रिसर्च करना शुरू किया और 8 महीने की कड़ी मेहनत के बाद उन्होंने तय किया कि उन्हें क्या करना है?? उन्होंने ओरल केयर सेक्टर में बिजनेस प्रारंभ करने के बारे में निश्चय किया। जतन बताते हैं कि जब मैं छोटा था तो और ओरल ब्रांड के ब्रश से दांत साफ किया करता था एवं बड़ा होने के बाद भी इसका उपयोग किया। उन्होंने सोंचा कि यह सेक्टर पुरानी चल रही है हम चाहें तो इसमें बदलाव कर कामयाबी हासिल कर सकते हैं। जतन का यह आइडिया तुषार को पसंद आया और फिर उन्होंने ओरल केयर ब्रांड की स्टडी करते हुए कुछ एक्सपर्ट से बात भी की और फिर उन्होंने अगस्त 2021 में Perfora नाम से स्वयं का स्टार्टअप प्रारंभ किया। उन्होंने अपना दफ्तर गुरुग्राम ने खोला एवं पहले प्रोजेक्ट के तौर पर इलेक्ट्रिक ब्रश को लांच किया। -Two friends Jatan Bawa and Tusar together started Electric Brush Oral Care Startup and earned 60 lakh rupees in 5 month
देश ही नहीं बल्कि विदेशों में हैं प्रोडक्ट की डिमांड
इलेक्ट्रिक ब्रश तैयार होने के उपरांत उन्होंने स्वयं की वेबसाइट से मार्केटिंग भी प्रारंभ कर दी। सोशल मीडिया एवं गूगल एड्स द्वारा प्रमोशन भी प्रारंभ हुआ। शुरुआती दौर में ही बहुत अच्छा रिस्पांस मिला जिससे उन्हें खुशी हुई। अगर हम उनके ऑर्डर की बात करें तो अत्यधिक ऑर्डर मिलने के कारण उनका स्टॉक खत्म हो गया तब उन्होंने अपने वेबसाइट पर सोल्ड आउट लिखा। अब उन्होंने टीम बढ़ाई, उसके प्रमोशन बढ़ाए एवं फिर डिमांड के अनुसार लोगों को प्रोडक्ट देने लगे। अब उन्होंने ई-कॉमर्स वेबसाइट यानी फ्लिपकार्ट और अमेजन जैसे वेबसाइट की मदद से मार्केटिंग प्रारंभ कर दी जिससे उनके प्रोडक्ट की डिमांड ग्लोबल प्लेटफॉर्म से भी आने लगी। -Two friends Jatan Bawa and Tusar together started Electric Brush Oral Care Startup and earned 60 lakh rupees in 5 month
यह भी पढ़ें :- महज 24 साल के तुषारजीत सौर ऊर्जा के स्टार्टअप से हर महीने कमा रहे लाखों रूपए, पूरे देश में बढ़ावा देने का लक्ष्य
5 माह में 70 लाख का किया कारोबार
जतन की कंपनी माउथवॉश, वॉटर फ्लॉसर, इलेक्ट्रिक टूथब्रश एवं टंग क्लीनर जैसी प्रोडक्ट का निर्माण करती है। प्रतिदिन उन्हें लगभग 60 आर्डर मिलते हैं। अपने प्रोडक्ट की मॉनिटरिंग के लिए उन्होंने हांगकांग की एक कंपनी से टाईअप किया है यह कंपनी डिमांड के अनुसार ही प्रोडक्ट का निर्माण करती है। उन्होंने पिछले 5 माह में करीब 70 का बिजनेस किया है। -Two friends Jatan Bawa and Tusar together started Electric Brush Oral Care Startup and earned 60 lakh rupees in 5 month
क्या है इलेक्ट्रिक ब्रश में खासियत
जतन ने बताया कि देश में कुछ हीं कंपनियां हैं जो इलेक्ट्रिक ब्रश का निर्माण करती हैं। साथ हीं ऐसे बहुत हीं कम लोग भी हैं जो इसका उपयोग भी करते हैं। उन्होंने अपने प्रोडक्ट की डिजाइनिंग एवं कीमत उसी अनुसार तय की है जिससे अत्यधिक लोग इसे खरीद सके और इस्तेमाल कर सके। आप इसमें एक बार बैटरी लगाने के बाद 3 माह तक उपयोग कर सकते हैं। इस ब्रश में एक टाइमर लगा है जो 2 मिनट बाद हमें यह सूचना देगा एवं ऑटोमेटिक बंद हो जाएगा। इस ब्रश के ब्रिस्टल बहुत ही मुलायम होते हैं एवं दातों की सफाई अच्छे से करने के साथ उसे कोई नुकसान नहीं पहुंचाते। जतन की कंपनी कंप्लीट पैक प्रोवाइड करती है जिसने आपको इलेक्ट्रिक ब्रश के साथ माउथवॉश, वॉटर फ्लोसर एवं टंग क्लीनर जैसे प्रोडक्ट मौजूद है। -Two friends Jatan Bawa and Tusar together started Electric Brush Oral Care Startup and earned 60 lakh rupees in 5 month
1500 रुपए है कीमत
इसके साथ हीं इसमें आपको 2 ब्रश हेड भी मिलेगा। अगर हम इसके बाद कीमत की बात करें तो इसका मूल्य 15000 रुपए से प्रारंभ है। जतन यह बताते हैं कि इलेक्ट्रिक ब्रश सभी के लिए जरूरी है क्योंकि ऐसे बहुत से लोग हैं जो बहुत देर तक ब्रश करते हैं एवं ऐसे बहुत से लोग भी हैं जो बहुत कम वक्त तक ब्रश करते हैं। इन दोनों सिचुएशन में हमारे दांतो को नुकसान पहुंचती है, इसीलिए इलेक्ट्रिक ब्रश का उपयोग सही है क्योंकि ये हमारे दांतों को सुरक्षा देता है। -Two friends Jatan Bawa and Tusar together started Electric Brush Oral Care Startup and earned 60 lakh rupees in 5 month
ओरल केयर प्रोडक्ट का मार्केट लगभग 15000 करोड़ रुपए है
आज ओरल केयर ब्रांड्स हमारी आवश्यकताओं का हिस्सा बन चुका है। अब तो गांव-देहात के लोग भी टूथब्रश एवं पेस्ट का अत्यधिक इस्तेमाल कर रहे हैं। एक रिपोर्ट के अनुसार हमारे देश में ओरल केयर प्रोडक्ट का मार्केट लगभग 15000 करोड़ रुपए का है। अब अगर हम इस क्षेत्र में कंपटीशन की बात करें तो बहुत ही कम कंपनियां इस स्टार्टअप पर कार्य कर रही हैं ऐसे में इस सेक्टर में कुछ नया कार्य कर जतन और उनके मित्र ने सफलता हासिल की है। -Two friends Jatan Bawa and Tusar together started Electric Brush Oral Care Startup and earned 60 lakh rupees in 5 month