Wednesday, December 13, 2023

आस्ट्रेलिया से करने गए थे पढ़ाई, बन गए चायवाला, आज कर रहे हैं करोड़ों की आमदनी: Dropout Chaiwala

अगर हम चाहते हैं कि जिंदगी में सफलता प्राप्त करें तो इसके लिए आवश्यक नहीं है कि कोई उच्च शिक्षा हासिल करना। लेकिन बुनियादी तौर पर हम सभी के लिए शिक्षित होना अति आवश्यक है। सफलता की ऊंचाई पर पहुचने के लिए आपके पास तेज दिमाग तथा दृढ़ इच्छाशक्ति होना आवश्यक है। आज के इस लेख द्वारा हम आपको एक ऐसे शख़्स के विषय में बताएंगे जिन्होंने आस्ट्रेलिया से BBA किया और चाय का कारोबार शुरू कर आज करोड़पति बने हैं।

संजीत कोंडा (Sanjith Konda)

वह शख्स हैं संजीत कोंडा (Sanjith Konda) जो बेंगलुरु (Bengaluru) से ताल्लुक रखते हैं। उन्होंने अपनी प्रारंभिक शिक्षा संपन्न करने के बाद बैचलर आफ बिजनेस एडमिनिस्ट्रेशन के लिए आगे बढ़े। हालांकि उन्होंने इस डिग्री को पूरी नहीं किया। अगर वह इस डिग्री को हासिल कर लेते तो उन्हें ऑस्ट्रेलिया के मल्टीनेशनल कंपनी में जॉब मिलता। लेकिन आज भी उनकी पहचान सबसे अलग है। उनकी पहचान एक चायवाला के तौर पर है जो करोड़ो रूपये कमाता है।

आया चाय का तरकीब

वह बताते हैं कि जब मैं अपनी मां को हर सुबह चाय पीते देखता तो मैंने सोचा कि क्यों न इसे व्यवसाय का रूप दे दिया जाए। हालांकि अपने बेटे के आइडिया उनकी मां को पसंद नहीं था। लेकिन वह अपने फैसले पर अडिग रहे। वह कॉफी पीने वाले मेलबर्न को चाय की चुस्की लेना सीखा दिए।

यह भी पढ़ें:-Yubari Melon: विश्व का सबसे महंगा फल, एक फल की कीमत है 20 लाख रुपए

दोस्त ने किया सपोर्ट

वह जब 5वें सेमेस्टर में थे तो उन्होंने कॉलेज ड्रॉपआउट का निर्णय लिया। अब वह अपने फैसले के ऊपर अडिग थे जो उनके पिता को भी पसन्द नहीं था। हलांकि बाद में सब ठीक हुआ। अब उन्होंने अपने एक मित्र असर से अपनी तरकीब शेयर की। जिन्हें ये तरकीब अच्छी लगी और वह मेलबोर्न के निवासी भी थे जिससे कुछ चीज़ें आसान हो गई।

हैं करोड़ों का साम्राज्य

अब यहां के लोगों को चाय के साथ समोसे का स्वाद चखाकर ये संजीत कोंडा हाउस ने कुछ ही दिनों में बड़ी सफलता प्राप्त कर ली। उनका पहला स्टार्टअप ड्रॉपआउट चायवाला व्यवसाय आज मिलियन डॉलर का कलेक्शन कर रहा है। ये सफलता उनके दिमाग तथा उनके मेहनत के बदौलत ही उन्हें हासिल हुआ है।

यह भी पढ़ें:-कैदी चाय वाला: MBA की पढ़ाई करने के बाद शुरु किया चाय की दुकान, लॉकअप में बैठकर चाय की चुस्की लेते हैं लोग

जानकारी के मुताबिक टैक्स कटौती तथा अन्य ओवरहेड्स पेमेंट के बाद भी उनका कलेक्शन 1 मिलियन ऑस्ट्रेलियाई डॉलर होगा। यानि 5.2 करोड़ रुपए। इसके मुताबिक उन्हें 20 फीसदी लाभ मिलेगा। आज संजीत उन युवाओं के लिए उदाहरण है जो उच्च शिक्षा हासिल करने के बाद भी कोई बड़ा मुकाम हासिल नहीं करते और भाग्य का रोना रोते हैं।