अब भारत सरकार द्वारा LGBTQI कम्युनिटी को बराबर की मान्यता दी जा चुकी है, लेकिन यह फैसला इतना आसान नहीं था। इसके लिए काफी संघर्ष करना पड़ा था। हालांकि उन्हें आज भी सम्मान के लिए लड़ाई करनी करनी पड़ रही है, जिससे अपने सपने को पूरा कर पाना उनके लिए आसान नहीं हैं। हीन और उपहास के बावजूद इन सबसे बाहर निकल कर 20 वर्षीय एडम हैरी (Adam Harry) देश के पहले ट्रांसजेंडर पायलट बने हैं। – Adam Harry from Thrissur, Kerala has become the first transgender pilot to have a private pilot’s license.
परिवार के बाद सरकार ने ली पूरी जिम्मेदारी
एडम के लिए यह सफर बिल्कुल आसान नहीं था। रिपोर्ट के अनुसार जब एडम के परिवार को उनके ट्रांसजेंडर होने का पता चला, तब उन्होंने उन्हें घर से बाहर निकाल दिया और उनसे सारे रिश्ते भी तोड़ दिए। जब यह बात केरल सरकार को पता चला तो उन्होंने एडम के टैलेंट को पहचानते हुए उसकी मदद करने का फैसला किया। सरकार एडम की सारी ट्रेनिंग का खर्च उठाएगी, जिसमें राज्य सामाजिक न्याय विभाग ने 23.34 लाख रुपये का खर्च उठाने का फैसला किया हैं।
एडम पहले प्राइवेट पायलट लाइसेंस वाले ट्रांसजेंडर बने
एडम थिरुवनंतपुरम में Rajiv Gandhi Academy for Aviation Technology से कमर्शियल पायलट के लिए तीन साल का कोर्स करेंगे। अपको बता दें कि उनके पास पहले से प्राइवेट पायलट लाइसेंस मौजूद है, लेकिन परिवार से अलग होने के बाद उन्होंने सरकार से भी मदद मांगी हैं। रिर्पोट के अनुसार केरल के थ्रिस्सुर के रहने वाले हैरी पहले प्राइवेट पायलट लाइसेंस वाले ट्रांसजेंडर पायलट बने हैं। साथ ही उन्होंने अपने समुदाय के लिए एक उद्धरण पेश किए हैं।
सपने को सच करने के लिए किए संघर्ष
एक और जहां एडम के सपने सच हुए वहीं दूसरी ओर यूनिवर्सिटी ऑफ़ मुंबई (MU) से पहली ट्रांसजेंडर ‘श्रीदेवी’ (Shridevi) ने डिग्री हासिल की हैं। भरतनाट्यम डांसर, इंटीरियर डिज़ाइनर और मेकअप आर्टिस्ट श्रीदेवी इंस्टीट्यूट ऑफ डिस्टेंस ऐंड ओपन लर्निंग(IDOL) से मनोविज्ञान, साहित्य और सोशियोलॉजी विषय से बीए की डिग्री ले रही हैं। श्रीदेवी और एडम ने अपने सपनों को बहुत संघर्ष के बाद सच किया हैं, उनकी यह सफलता हर किसी के लिए प्रेरणा हैं।– Adam Harry from Thrissur, Kerala has become the first transgender pilot to have a private pilot’s license.