Wednesday, December 13, 2023

ये हैं देसी स्पाइडर-मैन, कुछ ही समय में बिना सहारे के चढ़ जाते हैं 100 फीट ऊंची दीवार, बचा चुके हैं कई लोगों की जान

आपने स्पाइडर मैन (Spider Man) का नाम सुना होगा या फिर स्पाइडर मूवी भी जरुर देखी होगी। उसमें दिखाया जाता है कि स्पाइडर मैन एक बिल्डिंग से दूसरी बिल्डिंग पर छलांग लगाता है तो कभी दीवार पर चढ़ जाता है। इसी तरह वह तरह-तरह के करतब दिखाता है जिसे देखकर लोग बहुत रोमांचित हो जाते हैं।

ये तो थी फिल्मों की बात लेकिन अब इस आर्टिकल में हम आपको वास्तविक और देसी स्पाइडर मैन के बारें में बताने जा रहे हैं जिसके लिए दीवारों पर चढ़ना उतरना सांप-सीढ़ी का खेल है। इतना ही नहीं कई बार जान खतरे में आ जाने के बाद वह शख्स पिछ्ले 15 वर्षों से अपने करतब से लोगों की जान बचाने और उनका मनोरजं करते आ रहा है।

कौन है वह देशी स्पाइडर-मैन?

हम बात कर रहे हैं भारतीय स्पाइडर-मैन ज्योति राज (Indian Spider Man Jyoti Raj) की, जिनका जन्म तमिलनाडू के थेनी में 17 मई 1988 को हुआ था लेकिन आगे चलकर वह कर्नाटक में रहने लगे। ज्योति राज को लोग कोठी राजू, इन्डियन स्पाइडर और मंकी किंग के नाम से भी जानते हैं। वह 100 फीट की ऊंची दीवार पर बिना किसी सहारे के बहुत ही आसानी से चढ़ने में सक्षम हैं।

यह भी पढ़ें:- बिहार के इस व्यक्ति ने 1500 फीट ऊँचें पहाड़ को काटकर ने बना दी 400 सीढियां, लोगों ने दिया ‘मांझी 2.0’ नाम

कहां से ली दीवारों पर चढ़ने की शिक्षा?

बहुत लोगों के मन में यह सवाल चल रहा होगा कि ज्योति ने इस कला की शिक्षा कहां से और कैसे ली। ऐसे में एक इंटरव्यू के दौरान इस बारें में बात करते हुए उन्होंने बताया कि वे दीवार पर चढ़ने की कला की शिक्षा उन्होंने बंदरों और फिल्मों में दिखाई जानेवाली स्टंट से ली है। इसके अलावा यदि उनकी प्रेरणा की बात करें तो विदेशी स्पाइडर-मैन ऐलन रॉबर्ट को वह अपनी प्रेरणा मानते हैं। इस कला को बरकरार रखने के लिए ज्योति रोजाना कड़ी कसरत करते हैं।

जॉग वाटरफॉल पर प्रवाह के विपरीत चढ़ने वाले कर्नाटक के इकलौते शख्स हैं ज्योति राज

बता दें कि पिछ्ले 15 वर्षों से वह चित्रदुर्ग की दीवारों बिना किसी सेफ्टी रोप या हारनेस के चढ़ने का काम करते हैं। इतना ही नहीं चढ़ने के अलावा वे उँचाई पर उलटा लटक भी जाते हैं जिसे देखकर ऐसा एहसास होता कि उनके मन में डर शब्द का नामो-निशान नहीं है। उनका कहना है कि जब लोगों की भीड़ उन्हें दीवारों पर चढ़ते हुए देखती है तो उन्हें बहुत आनन्द आता है। बता दें कि, कर्नाटक के सबसे ऊँचें जॉग वॉटरफॉल पर प्रवाह के विपरीत चढ़ने वाले कर्नाटक जे इकलौते शख्स बन गए हैं।

यह भी पढ़ें:- भारत का एक ऐसा मंदिर जहां भगवान को भोग लगाए जाते हैं 60 तरह की सिगरेट और 40 तरह की शराब

अपने हुनर से बचा चुके हैं कई लोगों की जान

अपनी इस अनोखी कला के कारण ज्योति जॉग वॉटरफॉल में गिरे हुए लोगों को बचाया भी है। साल 2018 में एक रेस्क्यू के दौरान वह खुद फन्स गए थे जिसके बाद रेस्क्यू टीम ने अगले दिन उन्हें वहां से बाहर निकाला था। अभी तक ज्योति उर्फ मंकी किंग 11 अलग-अलग रास्तों से चढ़कर तकरीबन 35 शवों को बाहर निकाल चुके हैं। अपनी जान जोखिम में पड़ने के बावजूद भी वे इस काम को लगातार करते आ रहे हैं। इसके अलावा उन्होंने 60 सेकंड में कुछ भी के दिखाएगा में भी भाग ले चुके हैं।

कभी सुसाइड करना चाहते थे ज्योति

एक इंटरव्यू के दौरान ज्योति (Spiderman Jyoti Raj) बताते हैं कि, एक समय में जिस किले में अभ्यास करते थे वहीं अपनी जिंदगी खत्म करने की कोशिश की थी लेकिन मालूम नहीं किस चीज से उन्हें प्रेरणा मिली जिससे वह सुसाइड न करके वहां की दीवारों पर चढ़ने-उतरने की कला सीखने लगे। बता दें कि, वह युवाओं को रॉक क्लाइम्बींग का प्रशिक्षण भी देते हैं। उनका कहना है कि इस करतब को करने के लिए मेडिकल और शारीरिक दोनों तरीके से फिट रहना आवश्यक है।

वास्तव में ज्योति राज (Indian Spider-Man Jyoti Raj) का यह टैलेंट अपने आप में अद्भुत है। The Logically उनके इस हुनर की प्रशंशा करता है।