Sunday, December 10, 2023

ये खूबसूरत IAS अधिकारी आपस में बहनें हैं तथा लोगों के बीच खासी लोकप्रिय भी हैं: IAS Sisters

यूपीएससी को सबसे कठिन एग्जाम माना जाता है जिसे क्रैक करना सभी के लिए बहुत मुश्किल होता है। अगर इसे कोई क्रैक कर अच्छी रैंक हासिल कर ले तो वह आईएएस, आईपीएस, आईआरएस आदि बनता है। आज बेटियां बेटों से थोङा भी कम नहीं हैं। ऐसे में आप यह सोचिए कि अगर किसी घर में तीन बेटियां हैं और तीनों आईएएस है तो उसके घर में एक अलग ही रौनक और खुशी हमेशा गूंजती होगी। ऐसे में आज हम आपको कुछ ऐसी सगी बहनों के विषय में बताएंगे जो आईएएस ऑफिसर बनकर अन्य युवाओं के लिए प्रेरणास्रोत बनी हैं।

आईएएस टीना डाबी (IAS Tina Dabi) तथा रिया डाबी (Riya Dabi)

वैसे अगर किसी चर्चित आईएएस के विषय में बात किया जाए तो सबसे पहले आईएएस टीना डाबी (IAS Tina Dabi) तथा रिया डाबी (Riya Dabi) का चर्चा होती है। टीना वर्ष 2015 की टॉपर तथा रिया वर्ष 2020 की परीक्षा में 15वीं रैंक हासिल की थीं। ये दोनों आईएएस ऑफिसर सोशल साइट्स पर एक्टिव रहती हैं तथा उनके फॉलोवर्स भी लाखों हैं। ये बहनें कई लोगों के लिए उदाहरण हैं।- Story of IAS Officcers sister

यह भी पढ़ें:-इन 10 तस्वीरों में देखिए ऋषभ पंत के Car का भयानक एक्सीडेंट

आईएएस अंकिता जैन और वैशाली जैन ( IAS Ankita & Vaishali jain)

दिल्ली की निवासी अंकिता जैन (Ankita Jain) तथा वैशाली जैन (Vaishali jain) दोनों बहनें आईएएस हैं। अंकिता ने यूपीएससी के एग्जाम में 3वीं तथा वैशाली ने 21वीं रैक हासिल कर आईएएस बनने का सपना साकार किया। ये दोनों बहनें उन सभी कैंडिडेट्स के लिए उदाहरण हैं जो ये सोंचते हैं कि एक घर में लकड़ियों का होना और उन्हें सफल होना मुश्किल है। – Story of IAS Officcers sister

अनामिका मीना और अंजलि मीना (IAS Anamika Mina & Anjali Mina)

राजस्थान से ताल्लुक रखने वाली अनामिका मीना और अंजलि मीना (IAS Anamika Mina & Anjali Mina) दोनों बहनें आईएएस ऑफिसर है। उन्होंने वर्ष 2019 में यूपीएससी को क्रैक कर सफलता का झंडा लहराया। उनके पिता का नाम रमेश चंद्र है जो एक आईएएस ऑफिसर है। अनामिका ने यूपीएससी में 116 वीं रैंक तथा अंजलि ने 494 वीं अंक लाकर आईएएस की उपाधि हासिल की। – Story of IAS Officcers sister

यह भी पढ़ें:-इस महिला ने अपने घर की छत को बना दिया खेत, उगाती हैं कई तरह की सब्जियां, विदेशों में भी है इनकी धूम

सृष्टि और सिमरन (IAS Shristi & Simran)

दिल्ली से ताल्लुक रखने वाली सृष्टि और उनकी बहन सिमरन (IAS Shristi & Simran) दोनों आईएएस हैं। उन्होंने वर्ष 2020 में यूपीएससी को क्रैक कर सफलता प्राप्त की। यहां सिमरन ने 474 तथा सृष्टि ने 373 रैंक हासिल की। सिमरन बतौर यूनाइटेड नेशंस में भारत की अगुवाई करने की चाहत रखती हैं। -Story of IAS Officcers sister