दोस्त ज़िन्दगी में सबसे अहम भूमिका निभाते हैं। अगर आपका दोस्त अच्छा होगा, तो वह हर वक़्त आपका समर्थन और सहयोग करेगा। साथ ही आपकी सफलता में खुश भी होगा। आज का यह लेख उन दिन दोस्तों के विषय में है, जिन्होंने खेती में बड़ी सफलता हासिल कर अपने दोस्ती को एक नया मुकाम दिया है।
आजकल अधिकतर व्यक्तियों का रूझान खेती की तरफ बढ़ रहा है। हर माता-पिता अपने बच्चों को उच्च शिक्षा ग्रहण कराते हैं ताकि उनका बच्चा आराम की ज़िंदगी व्यतीत करे लेकिन बहुत से युवा उच्च शिक्षा ग्रहण करने के बाद खेती की तरफ अग्रसर हो रहे हैं, उन्हीं युवाओं में तीन दोस्तों का नाम भी शामिल है।
तीन दोस्तों की कहानी
वह तीन दोस्त हैं, अभय (Abhay) मनीष (Manish) और संदीप (Sandeep). इसमें से दो दोस्तों ने इंजीनियरिंग किया है और एक ने MCA. आगे वह UPSC की तैयारी में लग गये लेकिन वह असफल हुए।
किया मिलिट्री मशरूम की खेती प्रारंभ
यूपीएससी में मिली असफलता से उन्होंने हार नहीं मानी और ज़िंदगी में बदलाव लाया। उन सबने मिलकर वर्ष 2019 में मिलिट्री मशरूम की खेती का श्रीगणेश किया। आज वह इस खेती से 15-20 लाख रुपये कमा रहे हैं।
तैयारी के दौरान आया आइडिया
अभय ने यह जानकारी दिया कि वैसे तो हमें जॉब मिल चुका था लेकिन उसकी तनख्वाह कम थी। आगे हमने एग्जाम की तैयारी प्रारंभ की उस दौरान हमें इस खेती के लिए तरक़ीब सूझी, जिसे हमने अपने दोस्तों से साझा किया। दोस्तों ने हामी भरी और सहयोग से कार्य प्रारंभ हुआ।
लिया खेती की ट्रेनिंग
खेती को प्रारंभ करने के पहले उन्होंने 3 वर्षों तक नैनीताल (Nanital) के ऑर्गनाइजेशन में इस खेती को किस तरह करना है उसका प्रशिक्षण लिया। ट्रेनिंग सम्पन्न कर 10 लाख रुपये की लागत के साथ गांव में लैब बना और वर्ष 2019 में स्टार्टअप प्रारंभ हुआ।
होने वाला है वेबसाइट का निर्माण
उनकी यह खेती चल पड़ी और अब सही तरह मशरूम का निर्माण हो रहा है और आमदनी भी सही है। उन्होंने बताया कि वेबसाइट का निर्माण भी अब जारी होगा। ऑनलाइन वेबसाइट जैसे अमेजन से संपर्क कर इसका कार्य शुरू होगा।