बिल गेट्स ने कहा था कि, “मैं परीक्षा में कुछ विषयों में विफल रहा, लेकिन मेरे दोस्त सभी में सफल हो गए। अब वह माइक्रोसॉफ्ट में एक इंजीनियर है और मैं माइक्रोसॉफ्ट का मालिक हूं।” इस बात से यह साबित होता है कि अगर आप पढ़ाई में सफल नहीं होते तो जरूरी नहीं कि आप जीवन में कभी सफल नहीं होंगे।
आज हम आपको एक ऐसे लड़के की कहानी से रूबरू कराने वाले हैं, जिनका बचपन से हीं कंप्यूटर के अलावे किसी भी विषय को पढ़ने में बिल्कुल भी मन नहीं लगता था। आज वे करोड़ो के कंपनी के मालिक हैं।
कंप्यूटर के प्रति शुरू से हीं थी दीवानगी
हम बात कर रहे हैं लुधियाना (Ludhiyana) के एक बेहद हीं साधारण परिवार से ताल्लुक रखने वाले साइबर सिक्योरिटी कंपनी, ‘टैक सिक्योरिटी’ के सीईओ त्रिशनित अरोड़ा के बारे में, जिन्होंने बचपन से कंप्यूटर के अलावे किसी भी विषय के किताब को कभी पलट कर नहीं देखा और यही कारण था कि वे 8वीं की परीक्षा में सफल नहीं हो पाए।
कंप्यूटर में करियर बनाने का लिया फैसला
8वीं क्लास में असफल होने के बाद त्रिशनित ने कंप्यूटर में हीं अपना करियर बनाने का फैसला ले लिया था हालांकि घर वालों के दवाब के कारण उन्होंने 12वीं तक की पढ़ाई कॉरेस्पॉन्डेंस से पूरी की।
यह भी पढ़ें:- मिलिए आत्मनिर्भर चाय वाली से, 15 हज़ार खर्च कर महीने में लाखों रुपये कमाती हैं: Atmanirbhar Chai Wali
19 साल के उम्र में हीं बनाई अपनी अलग पहचान
त्रिशनित जब महज 19 साल के थे तभी उन्होंने अपनी काम के लिए 60 हजार रुपए का चेक प्राप्त किया था। इनके बाद उन्होंने एथिकल हैकिंग के क्षेत्र काम करना शुरू किया और फिर क्या वे एक बड़े एथिकल हैकर बन गए। उन्होंने कंप्यूटर के क्षेत्र में काफी काम किया और ज्यादा जानकारी होने के बाद सफलता के सीढ़ी चढ़ना शुरू कर दिया।
किया करोड़ो की कंपनी खड़ा
कंप्यूटर के क्षेत्र में बड़े- बड़े काम करने के बाद त्रिशनित ने ‘टैक सिक्योरिटी’ नामक एक बड़ी कंपनी खड़ी कर दी। आज में समय में उनकी यह कंपनी करोड़ों की व्यापार कर रही है। इतने कम उम्र में त्रिशनित ने जो कामयाबी पाई है वो वाकई में काबिले तारीफ है।
लिखते हैं हैकिंग पर किताबे
त्रिशनित ने 23 साल की कम उम्र में हीं अपने काम के बदौलत अपनी पहचान पूरे देश में बनाई है। उन्होंने इस कम उम्र में हैकिंग पर ‘हैकिंग टॉक विद त्रिशनित अरोड़ा‘, ‘दि हैकिंग एरा’ जैसी कई शानदार किताबें भी लिखा है। आज में समय में युवा उनको काफी फॉलो कर रहे है।