Tuesday, December 12, 2023

घर मे लग गई थी आग, 10वीं में पढ़ने वाले इस छात्र ने खुद की जान गवांकर 3 लोगों की जान बचा ली

जीवन बहुत मूल्यवान है। किसी दूसरे के जीवन को बचाने के लिए ऐसे बहुत कम लोग होते हैं जो अपने जीवन को दांव पर लगाते हैं। यदि किसी अन्य के प्राणों की सुरक्षा की बात हो तो धरती पर बहुत कम हीं लोग होते है जो अपने प्राणों की परवाह न करते हुए दूसरों की रक्षा करते हैं।

इस कहानी के माध्यम से आपको बिहार के एक ऐसे लाल के बारे में जानने का मौका मिलेगा जिसने 3 बच्चों की जान बचाने के लिए खुद के जीवन को कुर्बान कर दिया। उस लाल की कहानी सुनकर सभी के आंखों से आंसू निकल जाएंगे। उस लड़के ने अपने अदम्य साहस का परिचय देते हुए खुद को हमेशा के लिए लोगों की यादों में बसाकर इस दुनिया से रूखसत हो गए। आईए जानते हैं उस लड़के के बारे में जिसने अपनी बहादुरी से इतिहास रच दिया है।

Amit Raj

अमित राज (Amit Raj) बिहार (Bihar) के नालंदा के पुरुलिया सैनिक स्कूल (purulia Sainik School) में 10वीं कक्षा के छात्र थे। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार सैनिक स्कूल के पास एक मकान में आग लग गई थी। उस आग में 3 बच्चे फंस गए थे। आसपास बहुत भीड़ थी लेकिन उन बच्चों को बचाने के लिए मौजूद भीड़ में से किसी की भी साहस नहीं हुई तब अमित राज अपने जीवन की परवाह किए बिना उस जलते आग में कूद गए।

यह भी पढ़ें :- ख़ुद की जान गवां दिए लेकिन नदी में डूबते तीन बच्चों को बचा लिए: Manjeet Singh

Amit Raj rescues three people from fire lost his life

तीनों बच्चों को आग से सुरक्षित निकाला

अमित राज ने अपनी बहादुरी और अदम्य साहस का परिचय देते हुए तीनों बच्चों को सुरक्षित आग से बाहर निकाल लाए। बच्चों को बचाने के दौरान अमित ने खुद को आग से नहीं बचा पाए। वहां के स्थानीय लोगों ने अमित को हॉस्पिटल पहुंचाया परंतु इलाज सफल नहीं रहा। अमित ने अपनी वीरता की गाथा छोड़कर इस दुनिया से हमेशा के लिए अलविदा हो गए।

सोशल मीडिया पर लोग अमित को श्रदाँजलि दे रहे है

अमित की बहादुरी और अदम्य साहस के किस्से उनके सहपाठियों द्वारा सभी के सामने आया है। लोगों को जब अमित के इस बहादुरी भरा कार्य तथा जीवन के त्याग के बारे में जानकारी हासिल हुई तो सभी की आंखें नम हो गईं। सभी लोग सोशल मीडिया पर अलग-अलग मैसेजों के जरिए अदम्य साहस से भरे अमित को बधाई दे रहे हैं। बिहार को अपने वीर सपूत के चले जाने पर शोक तो है परंतु उन्हें गर्व है कि बिहार की धरती पर ऐसे वीर सपूत का जन्म हुआ।

वाकई अमित राज ने अपनी जान को न्योछावर करके दुनिया के लिए बहुत ही प्रेरणादायक मिशाल पेश किया है। The Logically अमित राज को नम आंखों से श्रद्धांजलि देता है।