Home Breaking News

Agneepath Scheme: 4 साल के सेना भर्ती को लेकर देश भर के छात्र सड़क पर कर रहे हैं विरोध

Students protest in many states against agneepath scheme of army recruitment policy

भारत में 14 जून 2022 को केंद्र सरकार द्वारा एक नई योजना “अग्निपथ योजना” को मंजूरी दी गई है। बता दें कि इस योजना के तहत अब सेना में केवल 4 साल के लिए ही भर्ती की जाएगी। 4 साल बाद उन सैनिकों में से केवल 25% जवानों को ही रखा जाएगा और बाकी बचे 75% जवानों को रिटायर कर दिया जाएगा। सरकार का कहना है कि इस योजना के तहत बेरोजगारी कम होगी, लेकिन इस योजना को मंजूरी मिलते ही भारत के कई राज्यों में युवा विरोध प्रदर्शन के लिए सड़क पर आ गए हैं। – When the Agneepath scheme was approved after that youth protests started in many states of the country.

पिछले 2 सालों से सेना की एक भी बहाली नहीं हुई हैं

यह तो हम सब जानते हैं कि भारत के अधिकतर युवा देश की सेवा करना चाहते हैं, जिसके लिए वह सालों तक मेहनत करते हैं तब जाकर उन्हें भारत की सेना में जगह मिलती है, लेकिन अब यह केवल 4 साल के लिए ही मिलेगा। हमारे देश के बच्चे भी यह सपना देखते हैं कि वह बड़े होकर सेना ज्वाइन कर देश की सेवा करेंगे। कोरोना महामारी की वजह से पिछले 2 सालों से सेना की एक भी बहाली नहीं निकली है, जिसकी वजह से भारतीय सेना में सवा लाख से ज्यादा सीट खाली पड़ी है।

देश के कई राज्यों में हो रहा हैं विरोध प्रदर्शन

रिर्पोट के अनुसार बताया जा रहा है कि अब जो सेना की बहाली निकलेगी उसमें केवल 46 हजार युवाओं को लिया जाएगा जबकि कुल सवा लाख सीट खाली है। एक ओर जहां सरकार इस योजना से बेरोजगारी हटाने की बात कर रही है वहीं युवा इसका विरोध कर रहे हैं। बिहार के मुजफ्फरपुर, बेगूसराय, बक्सर से लेकर राजस्थान के झुंझुनूं, सीकर और हरियाणा के भिवानी तमाम जगहों पर नौजवानों ने नई अग्निपथ योजना का विरोध किया है। युवा सरकार से इस योजना को हटाने की मांग कर रहे हैं। – When the Agneepath scheme was approved after that youth protests started in many states of the country.

यह भी पढ़ें :- Agneepath Scheme: मात्र 4 साल के लिए भर्ती, कोई पेंशन नही! जानें सेना के इस नए नियम के बारे में

जगह जगह इस योजना का विरोध हो रहा है

अग्निपथ योजना पर भी शुरू हो चुकी है राजनीति

अरविंद केजरीवाल का यह ट्वीट देखिए

विपरीत पार्टी कांग्रेस के अध्यक्ष राहुल गांधी का कहना है कि इस योजना से भारतीय सेना कमजोर होगी। भारत में बेरोजगारी की संख्या बढ़कर 5 करोड़ तक पहुंच चुकी है। युवाओं के विरोध प्रदर्शन पर केंद्र मंत्री अमित शाह का कहना है कि 4 साल बाद सेना से रिटायर होने के बाद इन युवाओं को केंद्र अध्यसेनिक की नौकरी दी जाएगी। हालांकि अब भी यह विरोध प्रदर्शन जारी है युवाओं का कहना है कि 4 साल बाद फिर वही बेरोजगारी बनी ही रहेगी। जो युवा पिछले 2 साल से सेना में भर्ती के लिए तैयारी कर रहे थे वह इस योजना के खिलाफ नारेबाजी कर रहे हैं।

सेना में 46 हजार भर्ती का किया गया ऐलान

रिर्पोट के अनुसार साल 2015–16 में 31804 और आखिरी बार साल 2020 में 80572 भर्तियां हुई थी, तो फिर इस बार 2 साल बाद केवल 46 हजार भर्तियां ही क्यों होगी? यह एक बड़ा सवाल बनकर सबके सामने आया। युवाओं का एक बड़ा हिस्सा सेना में शामिल होता है। ऐसे में जरा सोचिए जब 2 साल से एक भी बहाली नहीं आई तो बेरोजगारी किस प्रकार बढ़ी है। इस विषय पर सभी पार्टी अपनी राय दे रही है और यह योजना फिलहाल देश में एक कड़ा आक्रोश का केंद्र बना हुआ है। हालांकि इस स्कीम में कई तरह के फायदे भी है, लेकिन युवा इसके खिलाफ लगातार विरोध प्रदर्शन में जुटे हुए हैं। – When the Agneepath scheme was approved after that youth protests started in many states of the country.

Exit mobile version