Saturday, December 9, 2023

बनना चाहती थी डॉक्टर मगर बन गई आईएएस, पति ने किया खूब सहयोग

वैवाहिक जीवन और नौकरी के साथ तमाम ज़िम्मेदारियों को निभाते हुए किसी सफलता को पास करना आसान काम नहीं होता है, क्योंकि इन सभी के बीच तालमेल बैठाने में बहुत ही दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। हम बात कर रहे हैं, आईएएस ऑफिसर काजल ज्वाला (IAS Kajal Jawla) की, जिन्होंने तमाम ज़िम्मेदारियों को निभाते हुए यूपीएससी (UPSC) जैसी कठिन परीक्षा को पास कर अपने सपने को पूरा किया।

काजल ज्वाला (Kajal Jawala) हरियाणा (Haryana) के शामली से ताल्लुक रखती हैं। उन्होंने अपनी प्रारंभिक शिक्षा यहीं से संपन्न की है।
आगे उन्होंने इलेक्ट्रॉनिक्स एवं कम्युनिकेशन इंजीनियरिंग से स्नातकोत्तर की डिग्री प्राप्त की। मथुरा के इंजीनियरिंग कॉलेज से उन्होंने इंजीनियरिंग पूरा किया।

Success story of becoming an IAS officer Kajal Jawala

बनना चाहती थी चिकित्सक

इंजीनियरिंग करने के उपरांत उनकी सालाना पैकेज के तौर पर 23 लाख रुपए वाली नौकरी Wipro में लगी परन्तु उनकी ख्वाहिश चिकित्सक बनना था, लेकिन वह पूरी नहीं हुई। तब उन्होंने सिविल सर्विस जॉइन करने का निश्चय किया।

Success story of becoming an IAS officer Kajal Jawala

काजल की हुई शादी

अपने सपने को संजोने के दौरान उनकी शादी हो गई, लेकिन यह उनके लिए बाधा नहीं बनी। उनके पति का नाम आशीष मलिक है, जो दिल्ली स्थित अमेरिकी दूतावास में जॉब करते थे। काजल के सपने को पूरा करने के लिए उनके पति ने पूरी तरह से सहयोग किया।

Success story of becoming an IAS officer Kajal Jawala

बिना कोचिंग के मिली सफलता

अब उन्होंने यूपीएससी (UPSC) की तैयारी शुरू कर दी। हालांकि उन्हें प्री परीक्षा में कई बार असफलता मिली लेकिन उनका हौसला नहीं टूटा, बल्कि वह उनसे सीख लेते हुए आगे बढ़ी और अपने प्रयास को जारी रखा। उन्होंने यूपीएससी (UPSC) की तैयारी के लिए किसी भी कोचिंग को ज्वाइन नहीं किया, बल्कि सेल्फ स्टडी द्वारा ही मेहनत कर यूपीएससी (UPSC) में सफलता हासिल की। अपने परिवार की तमाम जिम्मेदारियां निभाने के बावजूद, उन्हें थोड़ा वक्त मिलता तो वह पढ़ाई करने लगती। काजल ने वर्ष 2018 में यूपीएससी (UPSC) का एग्जाम दिया और उन्हें 28वीं रैंक हासिल कर वह आईएएस (IAS) ऑफिसर बनी।