माता-पिता को खुशी तब होती है, जब उनके बच्चे अपने परिश्रम के बदौलत सफलता हासिल करते हैं। ऐसे बहुत से बच्चे हैं, जो भौतिक सुखों से वंचित होते हुए भी सफलता की इबादत लिखते हैं। उन्हीं बच्चों में से एक ओमप्रकाश गुप्ता (Omprakash Gupta) और विद्यासागर (Vidhyasagar) भी हैं। उन्होंने BPSC परीक्षा पास कर गरीब बच्चों के मन में पढ़ने की ललक को जगाया है।
बीपीएससी टॉपर ओमप्रकाश गुप्ता
ओमप्रकाश गुप्ता (Omprakash Gupta) बिहार (Bihar) के फतुहा (Fatuha) से ताल्लुक रखते हैं। उनके पिता किराना दुकान चलाकर घर चलाते हैं। वहीं उनके बेटे ओम प्रकाश ने बीपीएससी (BPSC) में टॉप स्थान प्राप्त किया है।
बीपीएससी टॉपर विद्यासागर
विद्यासागर (Vidhyasagar) भी बिहार (Bihar) के सुपौल (Supaul) से ताल्लुक रखते हैं। उनके पिता प्राथमिक विद्यालय में शिक्षक हैं और उनकी मां गृहणी हैं। इन दोनों युवाओं ने कठिन संघर्ष कर शिक्षा के क्षेत्र में सफलता के झंडे गाड़ दिए हैं। विद्यासागर ने बीपीएससी (BPSC) परीक्षा में दूसरा रैंक हासिल किया है।- BPSC topper Omprakash Gupta
यह भी पढ़ें :- छोटे से गांव से निकलकर विदेश पहुंची इल्मा, देशप्रेम ने वापस खींचा और बनी आईपीएस अफसर
So BPSC result has been declared and Gupta ji ladka has topped the exam. It seems like everything is going back to normal sooner than we expected. Healing has begun. ?#bpscResult
— arjun. (@infamousArjun) June 7, 2021
विद्यासागर का चयन आईआरएस के लिए हुआ था
विद्यासागर (Vidhyasagar) का चयन आईआरएस (IRS) के लिए था, जिसे उन्होंने वर्ष 2020 में जॉइन किया था। वह दिल्ली के निवासी हैं और यही से अपनी पढ़ाई कर रहे हैं। उन्होंने अपनी 10वीं की शिक्षा सुपौल और 12वीं की शिक्षा भागलपुर नवोदय विद्यालय से सम्पन्न किया है। आगे उन्होंने इंजीनियरिंग किया और “कैम्प जिमनी” नाम की कम्पनी में नौकरी भी की लेकिन उन्होंने इस जॉब को छोड़कर यूपीएससी (UPSC) की तैयारी प्रारंभ की। उन्होंने यह जानकारी दिया कि मैं अपनी सफलता का श्रेय अपने परिवार को देता हूं, क्योंकि उन्होंने मेरा बहुत ही समर्थन किया है।- BPSC topper Omprakash Gupta
ओमप्रकाश गुप्ता पढ़ाते हैं इंजीनियरिंग के बच्चों को
ओमप्रकाश गुप्ता (Omprakash Gupta) ने अपनी शिक्षा अपने गांव के विद्यालय से सम्पन्न की है। उन्होंने वर्ष 2019 में इंजीनियरिंग किया था और कोचिंग संस्थान में इंजीनियरिंग के छात्रों को पढ़ाने लगे थे। उन्होंने यह जानकारी दिया कि वह अब मैं यूपीएससी की तैयारी में लगा हूं। – BPSC topper Omprakash Gupta
टॉप टेन की लिस्ट में सिर्फ लड़के हैं शामिल
बीपीएससी (BPSC) की परीक्षा के जारी हुए रिजल्ट में टॉप टेन की श्रेणी में सिर्फ लड़के ही शामिल हैं। टॉप टेन की श्रेणी में इस बार किसी भी लड़की ने अपना स्थान नहीं बनाया है। पहला स्तहन ओमप्रकाश गुप्ता, दूसरा विद्यासागर, पांचवा शशांक वर्णवाल, छठा अजित कुमार, सातवां आलोक कुमार, आठवां निखिल कुमार, नवां राघवेंद्र मनी त्रिपाठी एवं दसवां स्थान दीपक कुमार ने हासिल किया है।
वर्ष 2019 के आयोजित इस परीक्षा में लगभग 3 लाख कैंडिडेट्स शामिल हुए थे। मेंस में लगभग 3799 कैंडिडेट पास हुए थे। जिनमे से 1465 कैंडिडेट्स का फाइनल चयन होगा। Success story of BPSC topper Omprakash Gupta