Wednesday, December 13, 2023

पहले ही प्रयास में UPSC में सफल होने के टिप्स दे रही हैं डॉक्टर से IAS बनी निधि पटेल

वर्ष 2017 की UPSC टॉपर रह चुकी निधि पटेल (Nidhi Patel) IAS ऑफिसर बनने से पूर्व MBBS और MS डिग्री प्राप्त कर चुकीं हैं। उन्होंने मेडिकल साइंस में शिक्षा लेने के बाद आगे जॉब भी किया। कुछ वक़्त उपरांत उन्होंने निश्चय किया कि वह लोगों की सेवा करने वाले क्षेत्र में अपना कदम बढ़ाएंगी। जिसके बाद उन्होंने UPSC- CSI की तैयारी प्रारंभ की और जरूरमंद की मदद के लिए इस क्षेत्र में सफलता हासिल करने का मन बना लिया।

उन्होंने पूरी मेहनत के साथ कुछ माह में ही तैयारी कर एग्जाम दिया, जिसमें उनका सेलेक्शन हो गया और वह सफलतापूर्वक IAS बन गई। निधि ने जब अपनी तैयारी प्रारंभ की तब उनके पास सिर्फ 2 अटैम्प थे। उन्होंने नोट्स, मॉक टेस्ट और उत्तर लिखने की प्रैक्टिस की। साथ यह निश्चित किया कि बहुत जल्द समय प्रबंधन के साथ उन सब को पूरा करेंगी। उन्होंने जो भी उत्तर लिखे, उसकी तुलना टॉपर्स के साथ की और कमियां ढूंढ उन्हें सही किया।

Success story of Doctor Nidhi Patel of becoming an IAS officer

निधि ने बताया कि जब आप एग्जाम में उत्तर लिख रहें हो, तब उसे आधिक प्रभावशाली बनाने का प्रयास करें कि यह एक अच्छा एलिमेंट्स हो। सभी आकर्षित एलिमेंट्स लिखें, जिससे एग्जामिनर को अच्छा लगे और आपको अच्छे मार्क्स मिले।

Success story of Doctor Nidhi Patel of becoming an IAS officer

उत्तर लिखने के दौरान इस बात को ध्यान में रखें कि आपका उत्तर समय के साथ पूरा हो, क्योंकि यह एग्जाम में समय प्रबंधन में बहुत मदद करेगा। अगर मेंस के एग्जाम में प्रश्न छूट गए तब अच्छे मार्क्स आना या सिलेक्शन होना मुश्किल है। मॉक टेस्ट जरूर दें ताकि आपकी कमियां आपको दिखे।

उन्होंने बताया कि अगर आप इस फील्ड में आना चाहते हैं, तो यह निश्चय कर लीजिए कि सफलता हासिल करके ही दम लेंगे। चाहे कितनी भी मुश्किलें आएं। अपने लक्ष्य पर ध्यान केंद्रित रखें तो अवश्य सफलता आपके हाथ ज़रूर लगेगी।