देश के अधिकांश युवा UPSC की परीक्षा में सफलता हासिल करके सिविल सर्वेंट बनना चाहते हैं लेकिन प्रति वर्ष होनेवाली इस परीक्षा में कुछ ही छात्र सफल हो पाते हैं। UPSC की परीक्षा में सफल होने के पीछे कुछ लोगों का मानना है कि बिना कोचिंग के इस एग्जाम में सफलता हासिल नहीं की जा सकती हैं जबकी ऐसा नहीं है। आप सेल्फ स्टडी करके भी इसमे कामयाबी हासिल कर सकते हैं जैसे IAS सरजना यादव ने किया है।
जी हाँ, IAS सरजना यादव (IAS Sarjana Yadav) ने यूपीएससी में सफल होकर अपने सपने को पूरा करने के लिए इन्जीनियरिंग की नौकरी छोड़ सेल्फ स्टडी के दम पर IAS अधिकारी बनी। इसी कड़ी में चलिए जानते हैं सरजना यादव की सफलता के शिखर तक पहुंचने की प्रेरणादायक कहानी-
नौकरी के साथ शुरु की UPSC की तैयारी
देश के हर युवा की तरह ही सरजना यादव का भी सपना होता है कि वह IAS आधिकारि बनकर देश की सेवा करें। लेकिन इस सपने को पूरा करने से पहले उन्होंने दिल्ली टेक्नीकल यूनिवर्सिटी से इन्जीनियरिंग की पढ़ाई पूरी की और TRAI में रिसर्च अधिकारी के तौर पर नौकरी करने लगी। हालांकि, नौकरी के बाद उन्होंने अपना सपना नहीं छोड़ा। उनके मन में अभी भी इसे साकार करने का विचार चल रहा था।
IAS बनने के सपने को हकीकत में बदलने के लिए सरजना ने नौकरी के TRAI की नौकरी के साथ-साथ UPSC की तैयारी भी करने लगी। आप जानते हैं कि नौकरी के साथ देश की सबसे कठिन परीक्षा की तैयारी करना कितना मुश्किल काम होता है। इसके बावजूद भी उन्होंने हिम्मत नहीं हारी और परीक्षा की तैयारी में जुटी रहीं।
यह भी पढ़ें:- शहर की चकाचौंध से मन भरा तो जा बसी पहाड़ों पर, वहां कैफे चलाने के साथ दे चुकी हैं 50 लोगों को रोजगार
ऑल इंडिया 126 रैंक के साथ पास की UPSC की परीक्षा
UPSC की परीक्षा में लगातार दो बार निराशा हाथ लगने के बाद उन्होंने अपनी नौकरी छोड़ने का फैसला किया, ताकि वे अपना पूरा समय UPSC की तैयारी में दे सकें। उन्होंने साल 2018 में नौकरी को अलविदा कहकर सिविल सर्विसेज की तैयारी में जुट गईं। उन्होंने बिना किसी कोचिंग की मदद के कड़ी मेहनत से सेल्फ स्टडी की और इस बार उनकी मेहनत रंग लाई। साल 2019 में उन्होंने UPSC की परीक्षा में ऑल इंडिया 126 वां रैंक के साथ सफलता हासिल की।
UPSC की तैयार कर रहे छात्रों को दिया यह टिप्स..
हालांकि, यूपीएससी की तैयारी करनेवालो छात्रों के लिए उनका कहना है कि कई बार कैंडिडेट सेल्फ स्टडी से भी इस परीक्षा में कामयाब होते हैं। लेकिन यदि किसी परीक्षार्थी को लगता है कि उन्हें गाइडेंस की आवश्यकता है तो वैसी स्थिति में उन्हें कोचिंग का सहारा जरुर लेना चाहिए। Success Story of IAS Sarjana Yadav.
अलग-अलग किताबें पढ़ने से बेहतर है एक ही किताब की बारम्बार पढ़े
IAS सरजना (IAS Sarjana Yadav) इस परीक्षा की तैयारी कर रहे सभी अभियार्थियों को सलाह देते हुए कहती हैं कि, UPSC की तैयारी के लिए सिलेबस काफी बड़ा होता है और तैयारी के लिए समय कम होता है। ऐसे में सिलेबस के अनुसार सभी विषयों के 2-3 किताबें पढ़ना जटिल हो जाता है। इसलिए हर विषय की अधिक किताबें पढ़ने से बेहतर है एक ही किताब को बार-बार पढ़ा जाएं। इसके साथ ही यही कहीं समस्याएँ उत्पन्न हो रही हो तो इंटरनेट की मदद ले सकते हैं।
यह भी पढ़ें:- कभी भूखे सोए तो कभी रेलवे में की गैंगमैन की नौकरी, पढ़िए इस IPS अधिकारी की प्रेरणादायक कहानी
करेंट अफेयर्स की इस तरह करें तैयारी
वह आगे कहती हैं कि, उन्होंने सभी विषयों के लिए अलग से नोट्स नहीं बनाया था बल्कि उन्हें जिस सबजेक्ट में दिक्कते हो रहीं थी उसी के नोट्स बनाए थे। साथ ही उन्होंने कहा कि यदि छात्र मॉक टेस्ट लेते हैं तो बेहतर है, इससे परीक्षा की तैयारी में मदद मिलती है। इसके अलावा हर परीक्षा के लिए करेंट अफेयर्स एक महत्वपूर्ण विषय है, जिसकी तैयारी करने के लिए वह रोजाना अखबार पढ़ने, ऑनलाइन वेबसाइट से डेली न्यूज के बेस पार MCQ हल करने का भी सुझाव देती हैं।
पढ़ाई के लिए घंटे मायने नहीं रखते
कई बार ऐसा होता है कि परीक्षार्थी घंटों पढ़ाई करते हैं इसके बावजूद भी उनकी तैयारी पूरी नहीं हो पाती है। इस बारें में वह (IAS Sarjana Yadav) कहती हैं कि पढ़ाई के लिए घन्टे मायने नहीं रखते हैं बल्कि मायने यह रखता है कि कोई भी कैंडिडेट कितनी एक्रागता और ध्यानपूर्वक अध्ययन करता है। Success Tips for UPSC Exam by IAS Sarjana Yadav.
The Logically IAS सरजना यादव को उनकी सफलता के लिए बहुत-बहुत बधाई देता है।