युपीएससी (UPSC) की परीक्षा तमाम कठिन परीक्षाओं में से कठीन परीक्षा मानी जाती है। हर साल लाखों कैंडिडेट युपीएससी की परीक्षा देते हैं, जिनमें से कुछ ही सफल हो पाते हैं। आज हम बात कर रहे हैं यूपीएससी की परीक्षा में सफलता प्राप्त करने वाली वैशाली सिंह (Vaishali Singh) की। वैशाली हरियाणा (Haryana) के फरीदाबाद की रहने वाली हैं। -IAS Vaishali Singh from Haryana.
गरीब बच्चों के लिए दी युपीएससी की परीक्षा
वैशाली दिल्ली (Delhi) से अपना ग्रेजुेएशन पूरा करने के बाद वकालत करना चाहती थी। उनका लक्ष्य गरीब बच्चों के लिए कुछ करना था और वह जानती थी कि इसके लिए पावर होना बहुत जरूरी है, इसलिए उन्होंनेे सिविल सर्विस ज्वाइन करने का फैसला किया। वैशाली सिंह (Vaishali Singh) को युपीएससी (UPSC) की परीक्षा में पहली बार असफलता का सामना करना पड़ा, लेकिन उन्होंने इससे हार नहीं मानी और तैयारी में जुटी रहीं। -IAS Vaishali Singh from Haryana.
यह भी पढ़ें :- सड़क हादसे में गंवाने पड़े एक पांव, फिर भी डांस के जुनून से बनी दुनिया की पहली ‘वन लेग डांसर’
दूसरे प्रयास में हुई सफल
वैशाली अपने दूसरे प्रयास में अपनी गलती को सुधारते हुए अपनी रणनीति में कुछ बदलाव लाई, जिससे साल 2018 में उन्होंने 8वी रैंक के साथ युपीएससी की परीक्षा में सफल हुई। उनका लक्ष्य आईएएस (IAS) बनने का था। -IAS Vaishali Singh from Haryana.
वैशाली अन्य कैंडिडेट्स को सलाह देती हैं कि युपीएससी का सिलेबस बड़ा होता है इसलिए इससे परेशान ना हो और शुरुआत में ही उसके नोट बना लें। इससे रिवाइज करने में आसानी होती है। -IAS Vaishali Singh from Haryana.
मसूरी में होती है आईएएस कैंडिडेट्स की ट्रेनिंग
वैशाली सिंह (Vaishali Singh) के अनुसार युपीएससी (UPSC) में सफलता प्राप्त करने के लिए कड़ी मेहनत के साथ-साथ स्मार्ट स्टडी करना भी बहुत जरूरी है। आईएएस (IAS) बनने वाले कैंडिडेट्स की ट्रेनिंग मसूरी (Mussoorie) के लाल बहादुर शास्त्री नेशनल अकादमी ऑफ एडमिनिस्ट्रेशन में होती है। इस पूरी गतविधि को पांच भागों में बंटा गया है, जिसमें पहला फाउंडेश कोर्स, दूसरा फेज-1, तीसरा डिस्ट्रिक्ट ट्रेनिंग, चौथा फेज -2, पांचवां और अंतिम चरण होता असिस्टेंट सेक्रेटरी-शिप होता है। यह ट्रेनिंग पूरी करने के बाद आईएएस की नियुक्ति होती है। – Success story of IAS Vaishali Singh from Haryana