आमतौर पर एक नौकरी हाथ में आने के बाद लोग जो बनना चाहते हैं उस लक्ष्य को छोड़ देते हैं। लेकिन इसके विपरीत कुछ ऐसे भी हठी लोग हैं जो अपने लक्ष्य तक पहुंचने किसी भी हद तक जा सकते हैं और किसी भी चीज को छोड़ सकते हैं फिर चाहे वह कोई नौकरी ही क्यों न हो।
कुछ ऐसी ही कहानी है IPS संगीता कालिया की, जिन्होंने IPS बनने के सपने को पूरा करने के लिए हाथ में आई 6 नौकरियां को ठुकरा दिया और अन्ततः IPS बनकर ही दम लिया। साथ ही एक बेखौफ पुलिस अधिकारियों के लिस्ट में भी अपनी जगह बनाई। इसी कड़ी में चलिए जानते हैं उनके बारें में विस्तार से-
IPS संगीता कैडर का परिचय
IPS संगीता कालिया (IPS Sangita Kaliya) मूल रुप से हरियाणा (Haryana) के भिवानी जिले की रहनेवाली हैं और उनका जन्म 15 जनवरी 1987 को हुआ था। वह हरियाणा कैडर की IPS हैं और वर्तमान में रेलवे में एसपी के पोस्ट पर कार्यरत हैं।
IPS संगीता कालिया की शिक्षा
IPS संगीता ने अपनी प्रारम्भिक शिक्षा हरियाणा के ही एक प्राइवेट स्कूल से पूरी की। उसके बाद उन्होंने मास्टर्स की डिग्री हासिल करने के लिए अशोका यूनिवर्सिटी में दाखिला लिया। हालांकि, मास्टर्स की पढ़ाई पूरी करने के पहले ही उन्होंने सोच लिया था कि पिता के रिटायर्मेंट से पहले उन्हे खुद के पैरों पर खड़ा होना है।
यह भी पढ़ें:- दुनिया के सबसे छोटे Dog को मिला गिनीज बुक ऑफ़ वर्ल्ड रिकॉर्ड, हाइट TV रिमोट से भी कम है
पिता चाहते थे कि बेटी अफसर बने
खुद को पैरों पर खड़ा होने का फैसला लेने के बाद IPS संगीता ने संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) की परीक्षा देने का फैसला किया। वहीं उनके पिता भी चाहते थे कि उनकी बेटी एक बड़ा अफसर बने। अपने सपने को सच करने के लिए उन्होंने UPSC की परीक्षा की तैयारी करनी भी शुरु कर दिया।
6 नौकरियां छोड़ तीसरे प्रयास में बनी IPS
UPSC के पहले प्रयास में उन्हें निराशा हाथ लगी लेकिन उन्होंने फिर दोगुनी मेहनत से तैयारी शुरु की। दूसरे प्रयास मे उन्हें सफलता हाथ लगी लेकिन मन मुताबिक पोस्ट नहीं मिलने की वजह से उन्होंने उस नौकरी को छोड़ फिर से तैयारी शुरु की। इस बार उनकी मेहनत रंग लाई और उन्हें IPS रैंक मिला। हालांकि, हैरानी की बात यह है कि IPS बनने के लिए उन्होंने 6 नौकारियां छोड़ दी।
मंत्री से भिड़ गईं थीं IPS संगीता
संगीता कालिया (IPS Sangita Kaliya) की गिनती निडर अधिकारियों में की जाती है और इसके पीछे की वजह यह थी कि वह निडरता के साथ एक मंत्री से भिड़ गईं थीं। जी हां, 26 नवंबर 2018 को IPS संगीता की भिड़ंत हरियाणा के फतेहाबाद के स्वास्थ्य मंत्री अनिल भिज से हुई थी।
इस भिड़ंत की वजह यह थी कि एक सुनवाई के दौरान मंत्री जी ने उन्हें बाहर जाने के लिए कह दिया था। लेकिन IPS संगीता अड़ गईं और वहां से नहीं गईं। उसके बाद मंत्री को बैठक छोड़ का जाना पड़ा। इस घटना के बाद बात पर अडिग रहने की वजह से IPS संगीता का तबादला कर दिया गया।