Tuesday, December 12, 2023

मात्र 14 वर्ष में हो गई शादी, घर की जिम्मेदारियां निभाते हुए पास की UPSC, बनीं IPS अधिकारी: एन अंबिका

एक बहुत हीं सुन्दर पंक्ति है, “आसान नहीं होता किसी कामयाबी को पाने का सफर, चलने पड़ते हैं कांटों की रास्तों पर और झेलनी पड़ती हैं समस्याएं।” अगर आप किसी क्षेत्र में सफलता हासिल करना चाहते हैं तो आप इस बात पर अडिग रहिए कि कितनी भी मुश्किलें क्यों ना आए मैं अपने लक्ष्य से पीछे नहीं हटूंगा?

आज हम आपको एक ऐसी महिला की कहानी बताएंगे, जिन्होंने अपनी ज़िंदगी मे आए विषम परिस्थितियों का सामना करते हुए अपने सपने को साकार करने के लिए जी जान लगा दी। उनकी शादी मात्र 14 वर्ष की उम्र में हीं कर दी गई एवं 18 वर्ष की आयु में वह 2 बच्चों की मां बनकर उनकी जिम्मेदारी भी सम्भालने लगीं। इन सबके बावजूद उन्होंने मेहनत कायम रखा और आज आईपीएस (IPS) ऑफिसर बनकर देश की सेवा कर देश के सुरक्षा में अपना योगदान दे रही हैं। -TamilNadu’s IPS officer who got married in 14 years, became an IPS officer while taking care of the responsibilities

मात्र 14 वर्ष की आयु में हुई शादी

वह महिला हैं आईपीएस एन अम्बिका (IPS N. Ambika). जो तमिलनाडु (Tamilnadu) से नाता रखती हैं। उनकी कहानी हर युवा के लिए प्रेरणा है। आप भी उनकी जीवनी से बहुत सिख ले सकते हैं। अंबिका मात्र 14 वर्ष की ही थी तब उनकी शादी हो गई। उस वक़्त उनके पति डिंडीकल के एक पुलिस कांस्टेबल थे। 18 वर्ष की उम्र तक उन्होंने मां की जिम्मेदारियां भी संभाल ली और वह दो बच्चों की मां बनी। जब उनकी शादी हुई तब उन्होंने अपनी स्कूली शिक्षा भी संपन्न नहीं की थी। अब उन्होंने वैवाहिक जीवन में ही खुशियां ढूंढी और इसी में खुश रहने लगी। लेकिन एक वक्त ऐसा आया जब उन्होंने यह निश्चय किया कि वह आईपीएस ऑफिसर बनेगी।
-TamilNadu’s IPS officer who got married in 14 years, became an IPS officer while taking care of the responsibilities

Success story of N Ambika who got married at 14

मिली आईपीएस बनने की प्रेरणा

एन अम्बिका (N. Ambika) ने एक इंटरव्यू के दौरान यह बताया कि उन्हें आईपीएस बनने की प्रेरणा कहां से मिली? वह बताती हैं कि एक बार वह अपने पति के साथ गणतंत्र दिवस की परेड देखने गई थी वहां उन्होंने देखा कि उनके पति उच्च अधिकारियों को सैल्यूट कर रहे हैं। जब वह घर आई तो उन्होंने इसके विषय में अपने पति से पूछा और उनके पति ने एन अम्बिका (N.Ambika) को यह समझाया कि वह हमसे हाई पोस्ट के अधिकारी थे इसलिए उन्हें सेल्यूट करना हमारा फ़र्ज़ है। उन्होंने यह भी बताया कि इसके लिए यूपीएससी की तैयारी करनी पड़ती है और उन्हें अधिक सम्मान दिया जाता है। अब एन अम्बिका (N. Ambika) ने निश्चय कर लिया कि वह यूपीएससी की तैयारी करेंगी और एंट्रेंस एग्जाम देंगी। -TamilNadu’s IPS officer who got married in 14 years, became an IPS officer while taking care of the responsibilities

यह भी पढ़ें :- इलायची की खेतों में मजदूरी करने वाली सेल्वाकुमारी ने पहले प्रयास में ही PSC निकाल लिया: शुभकामनाएं

शुरू हुआ आईपीएस बनने का सफर

एन अम्बिका (N.Ambika) ने अब तैयारी प्रारंभ कर दी और उन्होंने सबसे पहले कोचिंग की मदद से अपनी दसवीं की शिक्षा संपन्न की। इसके बाद उन्होंने डिस्टेंस से 12वीं और ग्रेजुएशन भी किया। अब वह यूपीएससी की तैयारी में लग गई ताकि वह उच्च अधिकारी बन सकें। उन्होंने जिम्मेदारी को बखूबी निभाते हुए मेहनत किया और अपने लक्ष्य को कायम रखा। -TamilNadu’s IPS officer who got married in 14 years, became an IPS officer while taking care of the responsibilities

Success story of N Ambika who got married at 14

पति का मिला समर्थन

वैसे तो वह अपने फैमिली के साथ एक छोटे से गांव में रहा करती थी जहां उन्हें अपनी पढ़ाई के लिए कोई कोचिंग सेंटर नहीं मिल पा रहा था। अब उन्होंने यूपीएससी की तैयारी के लिए चेन्नई जाने का निश्चय किया और वहां चली गई। इस कार्य में उनके पति ने भी उनका खूब समर्थन किया। एन अम्बिका (N.Ambika) अपनी तैयारी कर रही थी और यहां उनके पति अपने बच्चों को संभाल कर अपनी ड्यूटी भी पूरी किया करते थे। -TamilNadu’s IPS officer who got married in 14 years, became an IPS officer while taking care of the responsibilities

यह भी पढ़ें :- खुद 7 सालों तक रहे सलाखों के पीछे लेकिन मात्र 6 महीने में घूसखोर अफसरों को खिलाई जेल की हवा: IPS दिनेश एमएन

3 बार मिली असफलता

वैसे तो एन अम्बिका (N.Ambika) ने अपनी तैयारी में खूब परिश्रम किया परंतु वह इसमें असफल होती रहीं। उन्होंने तीन बार यूपीएससी का एग्जाम दिया जिसमें उन्हें निराशा हाथ लगी। उनके पति और परिवार वालों ने कहा कि अब तुम घर लौट आओ परंतु अंबिका अपने लक्ष्य पर अडिग रही और उन्होंने हार ना मानते हुए प्रयास को जारी रखा। एन अम्बिका (N.Ambika) ने अपने पति से कहा कि आप मुझे प्लीज एक मौका दे दीजिए ताकि मैं खुद को साबित कर सकूं। उस वक्त उनके पति मान गए और एन अम्बिका (N.Ambika) ने इस बार और जमकर मेहनत किया। आखिरकार असफलता उनके सामने झुक गई वह अपने सपने को साकार करने में कामयाब हुईं। -TamilNadu’s IPS officer who got married in 14 years, became an IPS officer while taking care of the responsibilities

Success story of N Ambika who got married at 14

किया सपना साकार

वर्ष 2008 में एन अम्बिका (N.Ambika) ने अपना चौथा प्रयास किया और इस बार उन्होंने यूपीएससी क्रैक कर ली। इस एग्जाम को पास कर उन्हें आईपीएस ऑफिसर के पोस्ट पर नियुक्त किया गया। अब वह महाराष्ट्र कैडर एलॉट हुईं और जो मुंबई में जोन 4 की डीएसपी पोस्ट पर कार्यरत हैं। असफलताओं से सीख लेते हुए जिस तरह अम्बिका ने परिश्रम जारी रखा ताकि अपना सपना साकार कर सकें वह सराहनीय है। -TamilNadu’s IPS officer who got married in 14 years, became an IPS officer while taking care of the responsibilities

आज एन अम्बिका (N.Ambika) उन सभी महिलाओं के लिए उदाहरण है वो जिम्मेदारियों के पीछे खुद को भूल जाते हैं। वे महिलाएं अम्बिका से प्रेरणा से ले सकती हैं और खुद की पहचान बना सकती हैं। -TamilNadu’s IPS officer who got married in 14 years, became an IPS officer while taking care of the responsibilities