हर किसी के जीवन में सफलता की एक अलग ही परिभाषा है। किसी की ख़्वाहिश डॉक्टर बनने की है, तो किसी की इंजीनियर तो किसी की गवर्नमेंट जॉब को हासिल करने की। हमें ऐसे बहुत से लोग मिलेंगे, जो सिर्फ इसे अपनी जिंदगी का पड़ाव समझते हैं, मंजिल नहीं।
सरकारी नौकरी से आगे भी है जिंदगी
आज की हमारी कहानी एक ऐसे शख्स की है, जो डॉक्टर हैं। इससे पूर्व वे आईएएस ऑफिसर भी रह चुके हैं परन्तु उन्होंने इसे छोड़कर अपनी मंजिल कहीं और तय की। आज वे एक सफ़ल बिजनेसमैन बने हैं। उन्होंने 14,000 करोड़ रुपए की कम्पनी खड़ी की है।
बहुत ही कम उम्र की बड़ी कामयाबी हासिल
वे शख़्स रोमन सैनी (Roman Saini) हैं। उन्होंने मात्र 16 वर्ष की आयु में ही (AIIMS) एडमिशन एग्जाम को क्रैक कर लिया। इसके साथ ही वे इस कामयाबी को प्राप्त करने वाले हमारे देश के सर्वप्रथम युवा बने।
लिख डाला रिसर्च पेपर भी
इतना ही नहीं उन्होंने मात्र 18 वर्ष की आयु में ही इस प्रतिष्ठित पब्लिकेशन के लिए रिसर्च पेपर को भी लिखा। उन्होंने एमबीबीएस संपन्न करने के उपरांत नेशनल ड्रग डिपेंडेंस सेंटर में मात्र 6 महीने कार्य किया।इसके उपरांत आईएएस की तैयारी में लग गये। -Success Story Of Roman Saini Unacademy
सबसे कम उम्र में बने आईएएस ऑफिसर
अब वे यूपीएससी की तैयारी में लग गए और मात्र 22 वर्ष की आयु में ही उन्होंने यूपीएससी परीक्षा को पास कर लिया। इस सफलता को हासिल करने के साथ उन्होंने सबसे कम उम्र में आईएएस ऑफिसर बनने वाले युवाओं में अपना नाम दर्ज किया। अब वे मध्यप्रदेश में कलेक्टर के पोस्ट पर कार्यरत हुए। -Success Story Of Roman Saini Unacademy
छोड़ा आईएएस का कार्य
उन्होंने आईएएस अधिकारी बनकर ज्यादा दिनों तक कार्य नहीं किया। उन्होंने इस जॉब को छोड़कर अपने एक दोस्त के पार्टनरशिप से एक कंपनी की स्थापना की, जिसका नाम Unacademy रखा।
इस तरह शुरू हो गई Unacademy
Unacademy का उद्देश्य था कि यूपीएससी की तैयारी कर रहे युवाओं को लाखों रुपए खर्च ना करने पड़े। आज अनअकैडमी एक ऐसा प्लेटफार्म है, जो हजारों की संख्या में यूपीएससी कैंडिडेट्स को परीक्षा की तैयारी करा रहा है। -Success Story Of Roman Saini Unacademy
की करोड़ों की कम्पनी खड़ी
Unacademy की शुरुआत वर्ष 2010 में गौरव मुंजाल द्वारा बनाए गए यूट्यूब चैनल के तौर पर हुई थी। जिसकी स्थापना वर्ष 2015 में मुंजाल, सैनी और हेमेश सिंह ने की।
हर कोई जानने लगा है अब
6 वर्षों के उपरांत Unacademy 18000 शिक्षकों के नेटवर्क के साथ भारत के सबसे बड़े शिक्षा प्रौद्योगिकी प्लेटफार्म में से एक है। इस कंपनी की वैल्यू आज 2 अरब डॉलर है और यहां लगभग 5 करोड़ से भी अधिक यूजर सक्रिय हैं। -Success Story Of Roman Saini Unacademy