Wednesday, December 13, 2023

लक्ष्य की ओर भटकाव से बचने के लिए इन खास बातों का ध्यान जरूरी रखें, जीवन की कई परिस्थितियों में काम आयेंगे

जीवन एक निरंतर बदलाव है जहां कई परिस्थितियों से गुजरना पड़ता है। इसमें वें लोग सफल होते हैं जो हमेशा प्रयासरत रहते हैं। इतिहास पर नज़र दौड़ाएं या अपने ही आसपास देखें तो ऐसे कई फौलादी लोग मिल जाएंगे जो बेशक बार – बार हार जाते हों लेकिन दोबारा चल पड़ने को ऊर्जा भी जुटा लेते हैं। हर दिन खुद को और बेहतर कैसे बनाए इसके बारे में सोचते हैं।

बॉक्सिंग क्वीन मैरी कॉम (Marry Kom) को ही देख लीजिए वह अपने हर मैच के बाद उसका वीडियो देखती हैं ताकि अपनी गलतियों से सीख सकें। यह जरूरी है कि हम गलतियां करें और उससे सीखें तभी हमें वास्तविकता का ज्ञान होता है। ऐसे में आपके लिए ये है कुछ खास टिप्स (Success tips) जो आपको
आगे बढ़ने में मदद करेंगे।

यह भी पढ़ें :- बॉक्सिंग रिंग में लड़कों को देख हुईं प्रेरित, आज 5 बार विश्व बॉक्सिंग चैंपियनशिप जीत चुकी हैं: Mary Com

tips for reaching to your aim

कोई भी काम तब तक संभव नहीं जब तक कि रोजाना आप उस दिशा में बढ़ नहीं रहे हों। सबसे पहले पहल करें और शड्यूल बनाए। अपनी दिनचर्या को व्यवस्थित करें ताकि आप उस काम को कर सकें।

अच्छी शरीर किसे नहीं चाहिए? सिर्फ बेहतर दिखना के लिए ही नहीं बल्कि स्वास्थ्य को बेहतर करने के लिए एक्सरसाइज और डाइट पर खास ध्यान दें।

यह भी पढ़ें :- बाल उत्पीड़न: बच्चों को किस उम्र में कौन सी जानकारी देनी चाहिए: जानें पूरा ब्यौरा

सुबह जल्दी जागने से आप अपने काम को बेहतर तौर पर बांट कर पूरा कर सकते हैं।

नए विचारों को कहीं नोट करें। फोन या डायरी में ये आपके ऊपर निर्भर करता है।

खुद से सवाल जरूर करें कि क्या जो लक्ष्य अपने तय किया है उस पर आप बेहतर तौर पर काम कर रहें हैं या नहीं। रोजाना छोटे छोटे लक्ष्य बनाकर काम करने से जीवन में बड़े बदलाव की संभावना बन जाती है।

tips for reaching to your aim

यह कभी नहीं देखना चाहिए कि हमने पीछे क्या किया, हमेशा यह देखें कि आगे क्या किया जाना बाकी है।

नकारात्मक विचारों को खुद पर हावी न होने दें।

फेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम आदि को चेक करने के लिए समय निर्धारित करें। क्योंकि अक्सर हम इन प्लेटफॉर्म पर न चाहते हुए भी घंटों तक स्क्रॉल करते रह जाते हैं।

अपमान और आलोचनाओं से विचलित होने की जरूरत नहीं हैं।

सफलता/ विफलता दोनों ही स्थितियों में अतिउत्साहित होने से खुद को बचाएं ताकि आगे की ओर अग्रसर हो सके।