वैसे तो बिहार में अनेकों टूरिस्ट प्लेस है, जहां सिर्फ बिहारी ही नहीं अन्य राज्यों से भी पर्यटक घूमने आते हैं। पहले बिहार में कोई भी एडवेंचर स्पोर्ट्स नहीं था, जिसके लिए लोगों को अन्य जगहों की सैर करनी पड़ती है लेकिन अब आप बिहार में भी वाटर एडवेंचर स्पोर्ट्स का मजा उठा सकते हैं क्योंकि बिहार में इसका सफल ट्रायल हो चुका है।
बिहार में बनाकर तैयार हुआ वाटर एडवेंचर स्पोर्ट्स (Water Adventure Sports)
जी हाँ, बिहार (Bihar) के पश्चिमी चम्पारन के आमवामन (Amawaman) जो मझौलिया प्रखंड और NH 727 पर स्थित है, को जल्द ही बेहतर सुविधा के साथ पर्यटक स्थल के रूप में परिवर्तित किया जाएगा। इसके अलावा यहां सैलानियों के मनोरंजन के लिए वाटर एडवेंचर स्पोर्ट्स भी बनाए जाएंगे। हालांकि, पहले यहां आनेवाले सैलानियों को वाटर एडवेंचर स्पोर्ट्स में पैरासेलिंग (Parasailing) का लुत्फ उठाने को नहीं मिलता था, लेकिन अब वे यहां भी इसका आनन्द ले सकेंगे।
कई वाटर स्पोर्ट्स की सुविधा दी गई है
यहां कुछ समय पूर्व ही अमवामन में पर्यटकों को अधिक आनन्द प्रदान करने के लिए मोटर बोट, क्याक, टॉय राइड, जेट्स स्कूटर आदि जैसे कई वाटर स्पोर्ट्स का सफल परिक्षण किया गया था। इतना ही नहीं यहां सैलानियों के लिए पैडल बोट, बनाना राइड, जेट स्की, जॉर्निंग रोलर, ट्री हाउस, कनू, फ़्लोटिंग प्रोमिनेड आदि की सुविधा दी गई, जिससे वे और अधिक आनन्द ले सकें। इन सुविधाओं को मद्देनजर रखते हुए यह कहा जा सकता है कि अमवामन वाटरएडवेंचर स्पोर्ट्स के लिए लोगों को काफी आकर्षित करेगा जिससे यहां पर्यटकों का आना जाना लगा रहेगा।
अमवामन को मिला बिहार का पहला वाटर एडवेंचर स्पोर्ट्स का दर्जा
वाटर एडवेंचर स्पोर्ट्स में पैरासेलिंग (Water Adventure Sports Parasailing) का सफल ट्रायल होने के बाद अमवामन बिहार का पहला वाटर स्पोर्ट्स बन गया है। कई बार पर्यटकों को मन मुताबिक सुविधा नहीं मिलने की वजह से उनका ट्रिप अधूरा रह जाता है तो कई बार वे उन जगहों पर जाना पसंद नहीं करते हैं। लेकिन अब यहां आनेवाली सभी पर्यटक पैरासेलिंग करने का आनन्द ले सकेंगे और अपने पल को यादगार बना सकेंगे।
यह भी पढ़ें :- दक्षिण भारत के इन हिल स्टेशनों के आगे फीका है शिमला मनाली, एक बार अवश्य घूमें
पर्यटकों की सुविधाओं का विकास कार्य जल्द ही सम्पन्न होगा
अमवामन (Amawaman) में वाटर एडवेंचर स्पोर्ट्स में पैरासेलिंग का ट्रॉयल होने के बाद DM कुंदन कुमार ने प्रसन्नता के साथ कहा कि, यहां इसकी सुविधा मिलने के वजह से पर्यटक यहां और अधिक आकर्षित होंगे। इससे यहां अधिक सन्ख्या में सैलानी भी आएंगे और अन्य वाटर एडवेंचर समेत पैरासेलिंग का लुत्फ भी उठा सकेंगे। कुंदन कुमार के अनुसार, सैलानियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए यहां और अधिक आधारभूत संरचनाओं का विकास कार्य तेजी से किया जा रहा है। हालांकि, यह कार्य जल्द ही संपन्न होनेवाला है।
महिला-पुरूष के लिए है अलग-अलग व्यव्स्था
बता दें कि, वाटर एडवेंचर स्पोर्ट्स (Water Adventure Sports) में आनेवाले सभी सैलानियों के सुविधा के अनुसार व्यव्स्था की जा रही है। जैसे महिला-पुरूष के लिए अलग-अलग चेंजींग रूम, शौचालय, पार्किंग आदि की सुविधा मुहैया की गई है। ये सभी सुविधाएं पर्यटकों के लिए बेहतर साबित होंगे।
देश-विदेश के सैलानी उठा सकेंगें गोवा का मजा
पश्चिमी चंपारण (West Champaran) की सीमा पर NH 727 पर स्थित होने के कारण इसे पश्चिमी चम्पारण द्वार (West Champaran Gate) भी कहा जा रहा है। चम्पारण जिले में प्रवेश करते ही अमवामन वाटर एडवेंचर स्पोर्ट्स (Amawaman Water Adventure Sports) सैलानियों को अपनी ओर आकर्षित करेगा। अमवामन में स्थित झील में पहले मछली पालन होता था लेकिन अब यहां पर्यटकों को गोवा जैसा आनन्द मिलेगा।
यदि आप भी गोवा जाने का प्लान बना रहे हैं तो वहां जाने से पहले एक बार बिहार के अमवामन वाटर एडवेंचर स्पोर्ट्स का लुत्फ जरुर उठाएं। यहां की सैर करने के बाद आप गोवा को भी भुल जाएंगे।