हम अक्सर रेलवे स्टेशन पर टिकट बुकिंग के लिए लंबी कतारें लगते हुए देखते हैं, टिकट लेने के लिए यात्रियों को बहुत परेशानियों का सामना करना पड़ता है। इन परेशानियों को ध्यान में रखते हुए एक आईआईटियन ने नया टिकटिंग ऐप बनाया है जिससे यात्रियों को टिकट बुकिंग करने में काफी हद तक सहूलियत मिलेगी।
तिरुपुर के रहने वाले युवराज ने दो ऐप तैयार किया जिसका नाम है – सुपर तत्काल(Super Tatkal) और सुपर तत्काल प्रो(Super Tatkal Pro). इस ऐप को युवराज ने 2016 में हीं बनाया था जिसकी मदद से लोग मामूली फीस देकर टिकट बुक कर सकते हैं।
अक्सर हम इंडियन रेलवे के किसी भी जानकारी के लिए आईआरसीटीसी वेबसाइट का इस्तेमाल करते हैं, इसे लेकर लोगों को काफी शिकायतें भी रहती हैं। आईआरसीटीसी के वेबसाइट पर होने वाली समस्याओं को देखते हुए युवराज ने रेलवे टिकटिंग ऐप(Railway Ticketing App) बनाया। धीरे-धीरे वह ऐप विस्तृत होने लगा, लोगों को उसकी जानकारी मिलने लगी और इसका उपयोग भी होने लगा। 4 साल बाद इस ऐप की जानकारी पुलिस को मिली तो प्रशासन द्वारा युवराज को गिरफ्तार कर लिया गया और अभी युवराज जमानत पर हैं।
युवराज आईआरसीटीसी वेबसाइट को और बेहतर करना चाहते हैं
युवराज के अनुसार वह जमानत मिलने के बाद बताएं कि वह सिर्फ लोगों की भलाई करना चाहते थे लोगों का काम आसान करना चाहते थे जिसके लिए वे आसानी से काम करने वाला एक ऐप बनाएं। युवराज चाहते हैं कि रेलवे उनकी बातों पर गौर करें, वे आईआरसीटीसी की वेबसाइट को और भी बेहतर बनाना चाहते हैं जिससे यूजर्स को काफी हद तक सहूलियत मिले।
युवराज ने 2016 में बनाया दोनों ऐप
युवराज ने तत्काल और सुपर तत्काल प्रो दोनों ऐप 2016 में ही बनाया था। यूजर्स को दोनों ऐप प्ले स्टोर पर मिल जाता था जिसकी मदद से मामूली रकम देकर आसानी से कोई भी टिकट बुक कर सकता है। इंडियन रेलवे द्वारा यह आरोप लगाया गया है कि इस ऐप के जरिए युवराज ने पिछले 4 सालों में 2000000 रुपए से ज्यादा की कमाई किये हैं। यह दावा किया गया है कि ATM से ट्रांजैक्शन फेल होने पर समय पर रिफंड नहीं मिलने पर मिलेगा मुआवजा।
प्ले स्टोर से हटाया गया दोनों ऐप
कानून के मुताबिक युवराज ने इस ऐप को ऑपरेशनल बनाने से पहले मंजूरी नहीं ली थी, जो कि कानूनी तौर पर गलत है। इसके जरिए युवराज आईआरसीटीसी के ऑथराइज्ड अर्जेंट नहीं मानेगा और इससे होने वाली कमाई को गलत बताया गया। फिलहाल सोशल मीडिया पर यह काफी चर्चा में है कुछ लोग युवराज द्वारा किए गए कार्यों की तारीफ कर रहे हैं और होम बर्न एंटरप्रेन्योरशिप को सपोर्ट भी कर रहे हैं। वैसे वर्तमान में इस ऐप को प्ले स्टोर से हटा दिया गया है।
The Logically युवराज द्वारा किए गए कार्यों की प्रशंसा करता है। साथ हीं सरकार से यह अपील करता है कि युवराज द्वारा बनाए गए दोनों ऐप्सों को गहराई से परखे और अपने नियमानुसार उसे अनुमति प्रदान करें ताकि युवाओं की काबिलियत को पहचान मिल सके।