आए दिनों हम न्यूज पेपर तथा सोशल साइट्स पर ऐसी खबरें पढ़ते और सुनते हैं जो हमारे दिल को छू लेती हैं। जहां पहले के दौर में लोग का पेट 10 रुपए में भर जाता था वहीं आज के दौर में 10 रुपए में 1 समोसा मिल रहा है। वही पहले 1 रुपए में लोगो को समोसा मिल जाता था। आज और पहले के वक़्त में काफी परिवर्तन हो चुका है।
महंगाई के दौर में भी कुछ लोग ऐसे हैं जो अपने जीवनयापन के लिए लोग विभिन्न प्रकार के काम कर रहे हैं। आज के इस लेख द्वारा हम आपको एक ऐसी बुजुर्ग महिला के विषय में बताएंगे जो 2.50 रुपए में समोसा बेचती हैं। उनकी ये कहानी लोगों को बहुत पसंद आ रही है।
80 वर्षीय दादी मां सुरबाला मंडल की कहानी
80 वर्षीय दादी मां पश्चिम बंगाल के तुफानगंज की है। वह 5 रुपए में 2 समोसे बेचती हैं। 80 वर्षीय दादी मां का नाम सुरबाला मंडल है। अगर आप उनकर दुकान पर जाएं तो यहां आपको भीड़ मिलेगा। दादी मां बेहद प्यार से ओर बड़ी सी स्माइल के साथ ग्राहकों के लिए समोसे बनाती हैं। वह समोसे के अतिरिक्त पकौड़े आदि भी बनाती हैं।
वर्षों से चल रहा दादी की दुकान
दादी की उम्र भले ही इतनी हो चुकी है लेकिन आज भी वह इतना काम करते नहीं थकती। दादी के दुकान पर लोगों की काफी भीड़ लगती है और शाम के वक़्त लोग यहां कतार लगाकर खड़े रहते हैं। उनके हांथो का स्वाद लोगों को खूब पसंद है। दादी कोच बिहार डिस्ट्रिक्ट में सिंगाड़ा दादी के नाम से प्रसिद्ध है। यहां लोग दादी के हांथो का स्वाद लेने और उनसे मिलने के लिए आते हैं। दादी का ये मानना है कि अगर वह काम नहीं करेंगी तो उनका स्वास्थ्य बिगड़ सकता है।
यह भी पढ़ें:-छोटे स्तर पर शुरू किया बम्बू का बिजनेस, आज पूरे देश भर में फैले चुका है कारोबार
नहीं करती कोई समझौता
लोगों को जैसे ही दादी का वीडियो लोगों के समक्ष आया तो लोगो को ये वीडियो खूब पसन्द आया। दादी का ये कहना है कि वह चाहती हैं कि लोगों से पैसे ना कमाएं बल्कि कम पैसे में लोगों को बेहतर क्वालिटी के समोसे मिले। दादी अपने प्रोडक्ट में किसी भी प्रकार का कोई समझौता नहीं करती इसलिए ये हर चीज से बेहतर होता है।