Wednesday, December 13, 2023

एक साइंटिस्ट से बने UPSC टॉपर, कई बार फेल हुए लेकिन रुके नही, 5 साल के बाद मिली सफलता

यूपीएससी जैसे कठिन एग्जाम को पास करना सभी के बस की बात नहीं है। इस एग्जाम को पास करने के लिए कैंडिडेट्स को जी-तोड़ मेहनत के साथ-साथ दृढ़ संकल्प भी रखना पड़ता है। आज की इस कहानी में हम आपको एक ऐसे युवा साइंटिस्ट के बारे में बताएंगे जिसने लगातार अपनी मेहनत से यूपीएससी को पास कर IPS का पद प्राप्त किया। यह कहानी है सुशील कुमार की।

सुशील कुमार (Sushil Kumar)

सुशील कुमार (Sushil Kumar) एक साइंटिस्ट हैं। यह इंडियन काउंसिल ऑफ एग्रीकल्चर रिसर्च नई दिल्ली (Indian Council Of Agriculture Research New Delhi) में साइंटिस्ट के पोस्ट पर कार्य कर चुकें हैं। इन्होंने यहां से UPSC की तैयारी की। इन्होंने कई बार एग्जाम भी दिया लेकिन यह असफल होते रहें। इन्होंने 5 बार UPSC का एग्जाम दिया। किसी कारण यह असफल होते रहें लेकिन इन्होंने कभी मुंह नहीं मोड़ा। आख़िरकार इन्होंने वर्ष 2018 में 106वीं स्थान प्राप्त कर सफलता हासिल कर ही ली।

हुए पहले असफल

इन्होंने वर्ष 2014 में पहला प्रयास किया था जिसमें यह असफल रहें। आगे इन्होंने 2015 में भी प्रयास किया। यह हर बार प्रयास तो करते लेकिन असफल हो जाते। आगे इन्होंने बहुत बार मेंस एग्जाम पास तो किया लेकिन कुछ ही मार्क्स की वजह से फंस जातें। इन्हें यह लगता कि यह एग्जाम बहुत ही कठिन है। भले ही आवेदन लाखों विद्यार्थियों का हो लेकिन सेलेक्शन हजार की संख्या में ही होता है।

Sushil Kumar clears UPSC

टेस्ट सीरीज को पढ़ने की सलाह देते हैं

सुशील दूसरों को सलाह देते हुए कहते हैं कि हमें अधिक मात्रा में किताबों का भंडार नहीं लगाना चाहिए एक सीमित सोर्स को लेकर ही तैयारी करनी चाहिए। आप ज्यादातर करंट अफेयर पर जोर ना दें। आप जब अच्छी तरह जानकारी इकट्ठा कर ले तब टेस्ट पेपर के क्वेश्चन को बनाना शुरू करें। आगे आप टेस्ट सीरीज ज्वाइन करें इससे यह फायदा होगा कि हमें बहुत ही जल्द अपनी कमजोरियां समझ में आने लगती है। टेस्ट सीरीज से समय का भी पता बहुत आसानी से चल जाता है कि हम कितने वक़्त में अपने प्रश्न का उत्तर दे रहें हैं। इन्होंने यह भी सलाह दी है कि नोट्स जरूर तैयार करना चाहिए ताकि जब हम रिवीजन करना चाहे तो आसानी से कर सकें। जब आपको लगे कि परीक्षा में अब ज़्यादा समय नहीं है तो टेस्ट सीरीज की संख्या बढ़ा दें ताकि रिवीजन हो सके।

यह भी पढ़ें :- UPSC की दो परीक्षाओं में प्री भी नही निकाल पाये, तीसरी बार मे बने टॉपर: जानिए इनकी स्ट्रेटेजी

जरूर पढ़ें समाचार पत्र

सुशील कुमार ने बताया कि एग्जाम में करेन्ट अफेयर्स बहुत ही इम्पोर्टेन्ट है। इसके लिए समाचार पत्र को पढ़ें ताकि सभी नई जानकारी इससे प्राप्त होती रहे।
आगे जीएस के लिए कोचिंग के नोट्स प्राप्त कर इसे पढ़ें। जरूरी नहीं कि आप कोचिंग ज्वॉइन करें लेकिन नोट्स किसी भी तरह उपलब्ध करकर पढ़ना चाहिए। एस्से पेपर के लिए लगभग आठ वर्ष पूर्व तक के पेपर को देखकर तैयारी करें।

लगातार प्रयास कर यूपीएससी एग्जाम को पास कर आईपीएस का पद प्राप्त करने के लिए The Logically सुशील कुमार (Sushil Kumar) को शुभकामनाएं देता है।