Wednesday, December 13, 2023

करें मीठे मटर के फूलों की खेती, इस तरीके से होगी लाखों की आमदनी

हम सभी इस बात से भलि-भांति परिचित हैं कि हमारे देश के किसान जी-तोड़ मेहनत करते हैं ताकि उन्हें फसलों का अच्छा उत्पादन मिल सके ताकि जीवन मंगलमय हो। कभी ओलावृष्टि, अधिक बारिश, बर्फबारी तथा सूखापन के कारण फसलें बर्बाद हो जाती है। ऐसे में किसानों का मन हताश हो जाता है और वे खेती ना करने का मन बना लेते हैं।

आज के युग में बहुत बदलाव हो चुका है, जिस कारण किसान खेती में भी मॉडर्न तकनीकों को अपनाकर अच्छे से अच्छा लाभ कमा रहे हैं। आज हम आपको ऐसे पौधे के विषय में बताएंगे जिस की बुआई कर आप लाखों रुपए आसानी से कमा सकते हैं।

वह फसल कोई और नहीं बल्कि मीठे मटर की फूलों की है। अगर आप भी यह जानने के लिए उत्सुक हैं कि आखिर मीठे मटर की फूलों की खेती किस तरह होती है और इसे कैसे लाभ कमाया जा सकता है?? तो हमारे इस लेख पर बनें रहें। -Sweet Pea flower cultivation

यह भी पढ़ें:-क्रिकेट के भगवान सचिन तेंदुलकर ने जमीन पर बैठकर खाई चूल्हें पर बनी रोटी, सादगी ने लोगों का दिल जीत लिया: Viral Video

ऐसे करें मीठे मटर के फूलों की बुआई

अगर आप एक कृषक हैं और खेती में अपार सफलता हासिल करना चाहते हैं तो आपको अपने खेतों में मीठे मटर के फूलों की बुआई अवश्य करनी चाहिए। इसकी बुआई जनवरी महीने से प्रारंभ होती है और बसंत के अंत तक की जाती है। इसकी जड़ों में आपको नाइट्रोजन से जुड़े बैक्टीरिया मिलेंगे जो बेहद लाभदायक होते हैं। इसकी वजह से पौधा अच्छी तरह विकसित होता है। आपको इस विषय में ध्यान रखना चाहिए कि जहां अपनी फूलों की बुआई कर रहे हैं वहां का तापमान 19 से लेकर 28 डिग्री सेल्सियस हो। आगे आपको पौधों की सिंचाई पर भी ध्यान रखना होगा। अगर फूल आ चुके हैं और एक खराब हो रहे हैं तो आप को टर्निंग एवं पुर्निंग का भी ध्यान रखना चाहिए। -Sweet Pea flower cultivation

होगी अच्छी कमाई

मीठी मटर के फूल बेहद आकर्षक होने के साथ-साथ खुशबूदार भी होते हैं। अगर आप इनकी बुआई ठंडी में कर रहे हैं तो गर्मियों में फूलों का आना प्रारंभ हो जाएगा। इसके फूलों की डिमांड मार्केट में खूब रहती है क्योंकि इसका उपयोग लोग डेकोरेशन के लिए करते हैं। यह डेकोरेशन पार्टी फंक्शन या अन्य समारोह के तौर पर हो सकता है। इसके अतिरिक्त लोग होटल, विवाह भवन तथा मंडप आदि को सजाने में भी करते हैं। ऐसे में आप इसकी बिक्री से अच्छी लागत वसूल कर सकते हैं। -Sweet Pea flower cultivation

यह भी पढ़ें:-दो दोस्तों ने मिलकर किया Anti-Clockwise घड़ी का आविष्कार, दाहिनी से बाईं दिशा में चलती हैं सुइंया: Tribal Watch

होता है औषधीय गुणों से भरपूर

आपको यह बता देगी इसमें प्रचुर मात्रा में एंटीऑक्सीडेंट मौजूद होते हैं जिस कारण इसका उपयोग सूजन, स्किन रोग, बुखार, गठिया का दर्द आदि के औषधियों में किया जाता है। औषधीय गुणों से समाहित यह फूल आपको पी कुमरिन एसिड, ग्लूकोसाइड आदि तत्वों से भरपूर होता है। अगर कोई शख्स फूलों का सेवन करता है तो ब्रेन में एसीटाइलकोलाइन का ग्रोथ होता है। जिससे मनुष्य तेज होता है और उसकी एकाग्रता क्षमता बढ़ती है। यह शरीर को बहुत प्रकार से मदद पहुंचाता है जैसे ब्लड सरकुलेशन सही रखना, आंखों की जलन को सही रखना आदि। -Sweet Pea flower cultivation